इंटरटेनमेंट डेस्क
बादशाह के पोपुलर गाने ‘डीजे वाले बाबू’ के वीडियो में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा चुकी अदाकारा नताशा स्टेनकोविक आजकल ग्रीक में हॉलीडे मना रही है, . अपने ग्रीक टूर के दौरान वो मस्ती करते नजर आयीं. नताशा सोशल साइट इंस्टाग्राम में अपने फैन के तसवीरें जारी की हैं.
![Dj Wale Babu गर्ल नतासा ग्रीस में कर रही हैं मस्ती, शेयर की Photos 1 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/prabhatkhabar_cms/newsimages/image/%E0%A4%B3%E0%A5%8B%E0%A5%82%E0%A5%8B%E0%A5%87%E0%A4%AA%E0%A5%8B.jpg)
नताशा ने कहा कि मैं ग्रीक अपनी फैमिली फ्रेंड की शादी में आयी हूं लेकिन अगली दुल्हन मैं बनने वाली हूं. नताशा एक सर्बियन मॉडल है जो रैपर बादशाह के साथ काम कर चुकीं हैं. भारत में पहली बार वो बिग बॉस 8 में दिखी है. नताशा ने प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में एक "आइटम डांस " भी किया. कुछ दिनों तक उनका नाम ‘ये हैं मोहब्बते’ के को स्टार एलीगोनी संग जुड़ा था.