21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:08 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कंगना का जन्मदिन आज : जानिए आदित्य पंचोली से रीतिक रौशन तक रिश्तों की दास्तां

Advertisement

इंटरटेनमेंट डेस्क आज बॉलीवुड क्वीन कंगना राणावत का का जन्म दिन है. 23 मार्च 1987 को जन्मी कंगना राणावत आज 29 साल की हो गयीं. बिना फिल्मी बैक ग्राउंड के कंगना राणावत ने बाॅलीवुड में खास जगह बनायी. उनका सफर बेहद कठिन रहा है और वे आज बाॅलीवुड के सबसे महंगीअभिनेत्री हैं. वे अपनी फिल्मों […]

Audio Book

ऑडियो सुनें


इंटरटेनमेंट डेस्क

- Advertisement -

आज बॉलीवुड क्वीन कंगना राणावत का का जन्म दिन है. 23 मार्च 1987 को जन्मी कंगना राणावत आज 29 साल की हो गयीं. बिना फिल्मी बैक ग्राउंड के कंगना राणावत ने बाॅलीवुड में खास जगह बनायी. उनका सफर बेहद कठिन रहा है और वे आज बाॅलीवुड के सबसे महंगीअभिनेत्री हैं. वे अपनी फिल्मों की खुद हीरो होती हैं यानी उनके कंधों पर फिल्मों का पूरा भार होता है. चाहे वह तनु वेड्स मनु हो या फिर क्वीन. जानिए, कंगना राणावत के बारे में 10 खास बातें :

1. कंगणा का जन्म हिमाचल प्रदेश केमनालीके निकट स्थितभांबलाके एक मध्यमवर्गीय परिवारमेंहुआ. उनकापरिवारबेहदसाधारण है.उनकेपिता अमरदीपएक व्यापारी हैं और मां आशा स्कूल टीचर. उनकी दो और बहनें व एक भाई हैं. कंगणा ने अपने परिवार के मरजी केबिनाबॉलीवुड में जाने का निर्णय लिया औरवेमुंबई पहुंच गयीं.बॉलीवुड केउनकेशुरुआती दिन बेहदसंघर्षवालेथे.

2. कंगनाराणावतजबबॉलीवुड पहुंची तोआदित्य पंचोली उनके मेंटर के रूप में आगे आये. लेकिन, बाद मेंदोनों में कई बातों कोलेकरविवाद उत्पन्न हुआ.फिर दोनों अलग हो गये. कहा जाता है कि आदित्य पंचोली ने पैसों से उनकी मदद की थी. शुरुआत में फिल्में दिलवाने में भी मदद की थी.

3. बाॅलीवुड में उन्होंने फिल्म गैंगस्टर से 2006 में मात्र 19 साल की उम्र में कदम रखा. गैंगस्टर में उनके को स्टार इमरान हाशमी थे. यह एक मसाला फिल्म थी. लेकिन बाद में उन्हें कई उम्दा फिल्में मिलीं, जिसमें क्वीन, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु – 2,फैशन, वंसअपोनए टाइमइनमुंबई आदि शामिल हैं. कहा जाता है कि कंगना इन दिनों बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री हैं.

4. कंगना राणावत की शुरुआती पढ़ाई हिमाचल प्रदेश में ही हुई. वे पढाई में अच्छी थीं और कक्ष में अव्वल आती थीं. शुरू में वे डॉक्टर बनना चाहती थीं. पर, उनके जीवन में दो नाटकों में भाग लेना टर्निंग प्वाइंट बन गया. उन्होंने अस्मिता नामक एक थियेटर ग्रुप ज्वाइन किया और माधवी व रखत कल्याण नामक दो नाटक किया, जिसके बाद उनका रुझान अभिनय की ओर हो गया. पर, इन दिनों भी वे कैरियर को लेकर बहुत साफ नहीं थी. इन्हीं दिनों उन्होंने अपना फोटोग्राफ एक विज्ञापन एजेंसी को भेजा. इन दिनों वे फ्रेंच सीखने लगीं. फ्रेंच सीखने का उनका उद्देश्य था कि वे पेरिस में शिफ्ट हो जायें, जो पूरी दुनिया की फैशन कैपिटल मानी जाती है और वहां मॉडलों को अधिक अवसर मिलते हैं.

5. कंगना राणावत में किसी चीज को सीखने की जबरदस्त क्षमता है और वे इसे अपनी सबसे बड़ी पूंजी मानती हैं. वे मानती हैं कि उनकी सीखने की क्षमता ही उन्हें लंबी रेस में बनाये रखने में मदद करता है. बॉलीवुड जहां की भाषा अंगरेजी ही मानी जाती है, वहां शुरुआती दिनों में उन्हें बहुत अच्छी अंगरेजी नहीं आने से दिक्कत महसूस होने पर उन्होंने शानदार अंगरेजी भी सीख ली.

6. कंगना ने इस साल के शुरुआती दिनों में एक कार्यक्रम के दौरान खुलासा किया कि जब वे 17 साल की थीं, तब उनका शारीरिक शोषण हुआ. उन्होंने कहा था कि वह शख्स उनकी पिता के उम्र का था और दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. कंगना ने कहा था कि उन्होंने उस व्यक्ति की पिटाई भी की थी. कंगना ने कहा था कि वे उसे शुरुआत में अपना मैंटर मानती थीं. मालूम हो कि बॉलीवुड के शुरुआती दिनों में आदित्य से कंगना की नजदीकियां थी, दोनों की साथ-साथ कई तसवीरें हैं.

7. आदित्य पंचोली खुद पर एक किताब लिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसमें वे कंगना से अपने संबंधों के बारे में भी एक अध्याय लिख रहे हैं. वहीं, कंगना स्वयं अपने जीवन के संघर्ष पर किताब लिखना चाहती हैं, जिसमें उनके फिल्मी कैरियर के जद्दोजहद से जुड़ी बातें होंगी. कंगना के अनुसार, आज वे जो कुछ हैं, वह 10 सालों के कड़े संघर्ष के कारण हैं.

8.कंगनाका इन दिनों अपनेको स्टार रहेरीतिकरोशन से जबरदस्तझगड़ाचल रहा है. कंगना ने एक इंटरव्यू में रीतिकको अपना सिली एक्सयानीपूर्व प्रेमी बताया था.जिसकेबाद रीतिक ने कानूनी नोटिस भेज कर कंगना से मांगी मांगने को कहा. इसके जवाब में कंगना ने भी रीतिक को एककानूनीनोटिस भेज दिया. इस बीच मीडिया में कंगना की एक दोस्त के हवालेसे खबर आयी किरीतिकनेकंगना को प्रपोजकियाथा औरविदेश में शूटिंग केसमयउनका पीछा करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कंगना से अपनी पत्नी सुजैन के साथ रिश्तों में आयी दरार भी साझा की थी.

9. कंगना राणावत और दीपिका पादुकोण में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है और दोनों के संबंध बहुत अच्छे नहीं है. कंगना खुद को दीपिका से ज्यादामजबूत मानती हैं, वही दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं. कंगना के खाते में हाल ही में एक ब्रांड के प्रमोशन का काम आया, जिसके बाद उन्होंने बयान दिया कि इस ब्रांड को इस बार खूबसूरत चेहरे के साथ स्ट्रांग पर्सनैलिटी चाहिए थी.


10. कंगना राणावत की बहन रंगोली राणावत एसिड पीड़ित हैं. जब कंगना 2006 में बॉलीवुड में कदम जमाने की कोशिश कर रही थीं, उसी समय उनके बहन रंगोली पर एसिड फेंका गया था. इस हमले में रंगोली की एक आंख की 90 रोशनी चली गयी व शरीर के कई हिस्से झुलस गये. उनकी श्वांस नली सिकुड़ गयी. उनकी कुल 57 सर्जरी हुई. हाल में रंगोली को एक पत्रिका ने अपने कवर पेज पर भी जगह दी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें