रियेलिटी शो बिग बॉस विवादों का घर है. हाल ही में एजाज खान ने अली कुली मिर्जा पर हमला बोल दिया था. बिग बॉस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एजाज खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब एक और बात सामने आ रही है कि शो में वाईल्ड कार्ड से इंट्री करनेवाले प्रतिभागी राहुल महाजन शो की ही एक और प्रतिभागी करिश्मा तन्ना के करीबआने की कोशिश कर रहे हैं.
Advertisement
बिग बॉस हल्ला बोल : क्या अब राहुल महाजन, करिश्मा तन्ना के प्यार में हैं ?
Advertisement
![2015_1largeimg209_Jan_2015_140115167](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_1largeimg209_Jan_2015_140115167.jpeg)
रियेलिटी शो बिग बॉस विवादों का घर है. हाल ही में एजाज खान ने अली कुली मिर्जा पर हमला बोल दिया था. बिग बॉस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एजाज खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब एक और बात सामने आ रही है कि शो में वाईल्ड कार्ड से इंट्री करनेवाले प्रतिभागी राहुल […]
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
राहुल महाजन और डिंपी महाजन ने एक रियेलिटी शो के दौरान शादी कर ली थी. लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दायर की थी. राहुल इससे पहले सीजन में बिग बॉस के प्रतिभागी रह चुके हैं. डिंपी महाजन भी घर में ही है. वहीं अब राहुल करिश्मा के आसपास नजर आने लगे हैं. कल रात के एपिसोड में राहुल सभी प्रतिभागियों के सामने करिश्मा की तारीफें करते नजर आये.
वहीं करिश्मा ने खुद अली और प्रीतम को बताया कि,’ राहुल मुझे वाट्सएप और फेसबुक पर लगातार मैसेज करते थे. लेकिन मैंने उनके किसी भी मैसेज को काई जवाब नहीं दिया और उन्हें ब्लॉक कर दिया था. इसके बाद उन्होंने मेरे फोन पर भी मैसेज किया था.’ दोनों ने करिश्मा की बातें ध्यान से सुनी. वहीं शो के दौरान कई बार राहुल करिश्मा के साथ फ्लर्ट करते नजर आये. राहुल ने कई बार करिश्मा को बातों ही बातों में ये बताने की कोशिश की कि वो और डिंपी अब पूरी तरह से अलग हो चुके हैं.
करिश्मा ने भी राहुल को साफ कह दिया था कि उन्हें उस में कोई दिलचस्पी नहीं थी. बिग बॉस के एक टास्क के दौरान करिश्मा ने पहले ही साफ कह दिया था कि वे किसी और के करीब हैं जो घर के बाहर उनका इंतजार कर रहा है. करिश्मा ने प्लान भी करा लिया है कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद वे उसी से शादी करेंगी.
अब राहुल इससे पहले भी फलर्ट करते नजर आये हैं. इस बार खास बात यह है कि वे डिंपी के सामने फलर्ट कर रहे हैं. हालांकि दोनों अलग हो चुके हैं लेकिन इससे पहले जब राहुल घर में एक पार्टी के दौरान शामिल हुये थे तो डिंपी इमोशनल हो गई थी. डिंपी ने रोने का कारण यह बताया था कि शो में राहुल का आना उन्हें परिवार के किसी सदस्य के आने जैसा लगा था. अब राहुल इस बार कोई बड़ी गलती न कर बैंठे. एजाज खान अपनी गलती की सजा भुगत चुके हैं कहीं अब बिग बॉस का कहर कहीं राहुल महाजन पर न टूटे ?
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition