मुंबई : अपनी अगली फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता शाहिद कपूर घायल हो गए हैं. शाहिद चंडीगढ़ में क्रिकेट पर आधारित तेलगू ब्लॉकबस्टर फिल्म की बालीवुड रिमेक की शूटिंग कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार शूटिंग के दौरान उन्हें गेंद से चोट लग गई. सूत्रों ने कहा, शॉट के पहले शाहिद बिल्कुल ठीक थे. शॉट के दौरान अचानक से गेंद उनके होंठ पर आकर लग गई, जिससे खून निकलने लगा.
उनके इलाज के लिए तुरंत डॉक्टर आये और चोट पर टांके लगाने पड़े. चोटिल होठों की वजह से अगले कुछ दिनों तक शाहिद फिल्म की शूटिंग नहीं कर पाएंगे.
ठीक होने के बाद वह फिर शूटिंग शुरू कर देंगे. इस फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्ननौरी ने ही मूल फिल्म का निर्देशन किया था. शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर अभिनीत ‘जर्सी’ इस वर्ष अगस्त में रिलीज होगी.