Sridevi Effect? देश के सभी 5 स्टार होटल्स से हटाये जायेंगे बाथटब…!
होटलों में कमरों कमरों के वॉशरूम्स में लगे बाथटब को अब हटाया जायेगा. जी हां, ऐसी खबर आ रही है कि बाथटब में हो रहे एक्सीडेंट को ध्यान में रखते हुए देश के सभी बड़े 5 स्टार होटल्स जैसे ताज, ओबेराय, आइटीसी अपने होटलों में बाथटब सर्विस की समीक्षा कर रहे हैं. ऐसे में जल्द […]
होटलों में कमरों कमरों के वॉशरूम्स में लगे बाथटब को अब हटाया जायेगा. जी हां, ऐसी खबर आ रही है कि बाथटब में हो रहे एक्सीडेंट को ध्यान में रखते हुए देश के सभी बड़े 5 स्टार होटल्स जैसे ताज, ओबेराय, आइटीसी अपने होटलों में बाथटब सर्विस की समीक्षा कर रहे हैं.
ऐसे में जल्द ही 5 स्टार होटलों से बाथटब अतीत की बात होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 स्टार होटल बाथटब हटाकर उसके जगह शॉवर बाथ की सुविधा देने के बारे में विचार कर रहे हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में दुबई के एक 5 स्टार होटल में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी कीमौत हो गयी थी. यही नहीं, पश्चिमी देशों में तो बाथटब में हर साल हजारों मौतें होती हैं.
दरअसल, यह उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है जो अच्छी सुविधा के साथ बाथ लेना पसंद करते हैं. इसके साथही, इस कदम को उन नियमों में बदलावकेतौर पर देखा जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि 5 स्टार होटल में बाथटब जैसी सुविधा की जरूरत नहीं है.
बहरहाल, एक्कोर होटल के भारत में वाइस प्रेसीडेंट शिव कश्यप के मुताबिक बाथटब को बाहर करने का निर्णय कई चीजों के मद्दनेजर लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाथटब होटल ब्रांड और मेहमानों की रुचि पर ही उपलब्ध होंगे. शिव कश्यप का मानना है कि बाथटब हटने से जल संरक्षण भी होगा.
दरअसल, बाथटब हटाने का यह कदम पानी बचाने में भी मदद करेगा. आमतौर पर बाथटब में एक व्यक्ति के स्नान सेलगभग 370 लीटर पानी का नुकसान होता है, वहीं शॉवर बाथसेबमुश्किल 70 लीटर पानी लगता है.
इसके अलावा, बाथटब जगह घेरता है. होटल कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि बाथटब हटने से बाथरूम में काफी जगह बचेगी. बाथटब हटाने से बाथरूम कोज्यादा आधुनिक बनानेमें मदद मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.