उपचुनाव में भाजपा को झटका-मप्र की दोनों सीट कांग्रेस के खाते में, ओड़िशा की बीजेपुर सीट बीजद ने कांग्रेस से छीनी

भोपाल/भुवनेश्वर : मध्यप्रदेश में दो विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने अशोकनगर जिले की मुंगावली और शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को परास्त करते हुए दोनों सीटों पर अपने कब्जे को बरकरार रखा, वहीं ओड़िशा की एकमात्र विधानसभा बीजेपुर के लिए हुए उपचुनाव में बीजद ने भाजपा को हराते हुए कांग्रेस सेयह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 5:21 PM

भोपाल/भुवनेश्वर : मध्यप्रदेश में दो विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने अशोकनगर जिले की मुंगावली और शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को परास्त करते हुए दोनों सीटों पर अपने कब्जे को बरकरार रखा, वहीं ओड़िशा की एकमात्र विधानसभा बीजेपुर के लिए हुए उपचुनाव में बीजद ने भाजपा को हराते हुए कांग्रेस सेयह सीट छीन ली.

मध्यप्रदेश में की मुंगावली विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह यादव ने 2,124 मतों से जीत दर्ज की. कांग्रेस ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. वहीं,कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के महेंद्र सिंह यादव ने 8000 से अधिक मतों के अंतर से विजय हासिल की. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह यादव को कुल 70,808 वोट मिले, जबकि भाजपा की उम्मीदवार बाई साहब यादव को 68,684 मत मिले. यहां सुबह शुरू हुई मतगणना के बाद भाजपा ने पहले चरण में बढ़त बनायी थी, मगर कांग्रेस प्रत्याशी की दूसरे चरण से बनी बढ़त 19 वें अंतिम चरण तक कायम रही. अंतत: कांग्रेस इस सीट को 2,124 वोटों के अंतर से जीतने में कामयाब रही. कांग्रेस के महेंद्र सिंह कालूखेड़ा ने वर्ष 2013 के आम चुनाव में यह विधानसभा सीट 20,765 मतों के अंतर से जीती थी. कालूखेड़ा के निधन के कारण यह उपचुनाव हुआ.

वहीं, ओड़िशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने कांग्रेस से ओड़िशा की बीजेपुर विधानसभा सीट छीन ली. बीजद उम्मीदवार रीता साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार अशोक पाणिग्रही को 41,933 मतों से शिकस्त दी. चुनाव आयोग ने कहा कि रीता को 1,02,871 वोट मिले, जबकि पाणिग्रही के खाते में 60,938 वोट गये. कांग्रेस के प्रणय साहू 10,274 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे और उनकी जमानत जब्त हो गयी. भाजपा को 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपुर में 30,001 वोट मिले थे. निर्वाचन अधिकारी तापीराम मांझी ने कहा कि करीब 1,684 मतदाताओं ने 24 फरवरी को हुए उपचुनाव में नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) का चयन किया. पिछले साल अगस्त में कांग्रेस विधायक सुबल साहू के निधन के बाद सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी. सुबल लगातार तीसरी बार यहां से विधायक चुने गये थे. बीजद ने सुबल की पत्नी रीता को उम्मीदवार के रूप में उतारा था, जबकि पाणिग्रही बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे का ओड़िशा में आगे होनेवाले चुनावों पर असर पड़ेगा. उन्होंने ‘भारी जीत’ दिलाने के लिए बीजेपुर के लोगों का आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं बीजद को अपना आशीर्वाद देने के लिए बीजेपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के प्रति तहेदिल से आभार जताना चाहूंगा.’ बीजेपुर में चुनाव से पहले हुई हिंसा के बारे में पूछे जाने पर पटनायक ने कहा कि ओड़िशा एक शांतिपूर्ण राज्य है. उन्होंने कहा, ‘लोग लोकतंत्र में हिंसा के लिए खड़े नहीं होंगे.’ पटनायक ने ट्विटर पर लिखा कि ओड़िशा के लोग शांतिप्रिय हैं और उन्होंने नफरत एवं हिंसा की राजनीति को नकार दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बीजद को भारी जीत दिलाने के लिए बीजेपुर के लोगों के प्यार एवं विश्वास से अभिभूत हूं. बीजद ओड़िशा के लोगों के दिलों में है.’

Next Article

Exit mobile version