27.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 02:41 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UPSC: न कोचिंग क्लास, न कोई विशेष सुविधा… मजदूर के बेटे ने ऐसे क्रैक किया UPSC, हर तरफ से मिल रही बधाई

Advertisement

UPSC: पवन कुमार ने तमाम चुनौतियां पार कर आज सफलता हासिल कर लिया है. उन्होंने यूपीएसी की परीक्षा पास कर ली. इसके लिए जमीन आसमान एक करने वाला मेहनत किया. उनके परिवार के पास पैसों की कमी थी इसलिए महंगे कोचिंग क्लास में एडमिशन नहीं ले सकते थे. यूपीएसी की तैयारी के दौरान कोई विशेष सुविधा भी नहीं मिली. बस मेहनत करने का जज्बा था. उनकी मेहनत रंग लाई और पवन ने यूपीएससी क्रैक कर लिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

UPSC: नहीं फूलते कुसुम मात्र राजाओं के उपवन में, अमित बार खिलते वे पुर से दूर कुञ्ज-कानन में.. समझे कौन रहस्य ? प्रकृति का बड़ा अनोखा हाल, गुदड़ी में रखती चुन-चुन कर बड़े कीमती लाल… रामधारी सिंह दिनकर के रश्मिरथी की यह उक्ति शायद यूपी के पवन कुमार पर आज सबसे ज्यादा सटीक बैठ रही है. जी हां,  देश के ऐसे ही एक कीमती लाल बन गये हैं पवन कुमार. यूपी के बुलंदशहर में रहने वाले पवन का परिवार काफी गरीब है लेकिन सपने बड़े थे, और उन सपनों को पूरा करने का पवन के पास पक्का जज्बा भी था. इसी जज्बे के सहारे पवन ने इतिहास रचते हुए यूपीएससी क्रैक कर लिया. पवन के परिवार के पास पैसों की कमी थी इसलिए  महंगे कोचिंग क्लास में एडमिशन नहीं ले सके. यूपीएससी की तैयारी के दौरान कोई विशेष सुविधा भी नहीं मिली. बस मेहनत करने का जज्बा था. उनकी मेहनत रंग लाई और पवन ने यूपीएससी क्रैक कर लिया.

- Advertisement -

कोचिंग क्लास लेना जरूरी नहीं- पवन

पवन कुमार का कहना है कि यूपीएससी की परीक्षा के लिए कोचिंग क्लास से मदद तो मिल जाती है, लेकिन इसके बिना भी आप सिविल सर्विस क्रैक कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोचिंग लेना जरूरी नहीं है. मेरे परिवार की हालत ऐसी थी कि मैं इतनी महंगी कोचिंग क्लास नहीं खरीद सकता था. उन्होंने बताया की अधिकांश समय वो सेल्फ स्टडी ही करते थे. उन्होंने कोर्स मैटेरियल के लिए इंटरनेट का सहारा जरूर लिया था. पवन ने बताया कि आप ईमानदारी के साथ आगे बढ़ सकते, आपको सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि दृढ़ता बहुत जरूरी.

काफी गरीब है पवन का परिवार

पवन का परिवार किसानी से ताल्लुक रखता है. लेकिन पैसे का अभाव है. घर में कोई खास सुख सुविधा नहीं है. घर की छत में तिरपाल और प्लास्टिक लगा है. महंगा किताब खरीदने के लिए भी पैसे का अभाव था. पवन के परिवार ने पैसे जोड़-जोड़कर उनके लिए किसी तरह एक सस्ता का फोन खरीद लिया था, वो भी सेकेंड हैंड. उसी फोन से पवन स्टडी करने में सहायता लेते थे.

‘मेहनती लोग अपना भविष्य खुद लिखते हैं’

पवन की कामयाबी का डंका देश में बज रहा है. उनकी कामयाबी पर छत्तीसगढ़ कैडर से IAS अवनीश शरण ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेहनती लोग अपना भविष्य खुद लिखते हैं. इसके साथ ही उन्होंने पवन के घर का वीडियो क्लिप भी शेयर किया है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि पवन का परिवार कितना गरीब है. बता दें, पवन ने यूपीएससी की परीक्षा में 239 वां रैंक हासिल किया है.

पवन ने 239 वां रैंक हासिल किया

पवन कुमार रातों रात पूरे देश में मशहूर हो गये हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा-2023 उन्होंने सफलता हासिल कर ली है. पवन ने परीक्षा में 239 वां रैंक हासिल किया है. पवन की कामयाबी पर उनका पूरा परिवार खुश हैं. बेटे की कामयाबी पर माता पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. उनकी बहनें भी अपने भाई की कामयाबी पर फूले नहीं समा रही हैं. पूरे गांव और जिले का नाम पवन ने रौशन कर दिया है.

Also Read: Road Accident: गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, कार-ट्रेलर की टक्कर में 10 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें