Sharda Sinha Education and Awards: बिहार की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन मंगलवार को देर रात हुई. उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. शारदा सिन्हा को विश्वभर में उनकी सुरीली आवाज और खास कर उनके छठ गीतों के लिए जाना जाता है. शारदा सिन्हा जी को उनके गीतों के लिए कई तरह के अवॉर्ड्स से सम्मानित भी किया जा चुका है, ऐसे में जानें उन्होंने संगीत में कौन सी डिग्री हासिल की है और उनके नाम कितने अवॉर्ड्स हैं.

संगीत में पीएचडी थीं शारदा सिन्हा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शारदा सिन्हा ने बीएड का कोर्स किया था और इसके अलावा उन्होंने संगीत में पीएचडी की भी डिग्री हासिल की थी. उनकी पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मगध महिला कॉलेज, प्रयाग संगीत समिति और ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. शारदा जी ने न केवल भोजपुरी गीत गाए हैं बल्कि बॉलीवुड के लिए भी कई मशहूर फिल्मों में अपनी आवाज दी थी. उनका मैंने प्यार किया फिल्म में “कहे तोसे सजना” और हम आपके हैं कौन फिल्म का “बाबुल” गाना आज भी काफी मशहूर है.

Also Read: शारदा सिन्हा के लिए 1-1 मिनट अहम, फैंस मांग रहे सोशल मीडिया पर छठि मैया से दुआ

शारदा सिन्हा जी को इन अवॉर्ड्स से किया गया सम्मानित

बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी को कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. साल 1991 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था और साल 2018 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें “भिखारी ठाकुर सम्मान”, “बिहार गौरव”, “बिहार रत्न” और “मिथिला विभूति” जैसे कई अवॉर्ड्स मिले हैं. साथ ही, शारदा सिन्हा जी को “बिहार कोकिला” और “भोजपुरी कोकिला” जैसे खिताबों से भी नवाजा गया.

Also Read: Sharda Sinha Health: शारदा सिन्हा की हालत नाजुक, पीएम मोदी ने अंशुमन से फोन पर की बात