BJP सांसदों ने बदला सड़क का नाम, तुगलक लेन बना ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग
BJP: दिल्ली में तुगलक लेन का नाम बदलने को लेकर राजनीति गरमा गई है. भाजपा सांसदों ने अपने घर की नेमप्लेट पर 'स्वामी विवेकानंद मार्ग' लिख दिया, जिससे यह मुद्दा चर्चा में आ गया.

BJP: दिल्ली में सड़कों के नाम बदलने को लेकर राजनीति एक बार फिर से गर्मा गई है. इस बार भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा और सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने सरकारी आवास की नेमप्लेट पर ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिख दिया है, जबकि आधिकारिक रूप से इस सड़क का नाम अभी तक बदला नहीं गया है. तुगलक लेन पर स्थित इन नेताओं के घरों के बाहर लगी नई नेमप्लेट चर्चा का विषय बन गई है और इसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
सांसद दिनेश शर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट
सांसद दिनेश शर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने नई दिल्ली स्थित अपने नए सरकारी आवास ‘6-स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन)’ में विधि-विधान से गृह प्रवेश किया. उन्होंने इस अवसर की तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें उनके घर के बाहर लगी नेमप्लेट साफ दिख रही है, जिस पर ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिखा है. इसके बाद से यह मामला चर्चा का विषय बन गया और राजनीतिक गलियारों में इसकी गूंज सुनाई देने लगी.