13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:20 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Personality Grooming apps : एप्स की मदद से पर्सनैलिटी को बनाएं इंप्रेसिव

Advertisement

एक अच्छा व्यक्तित्व आपको सफलता की राह पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसी के चलते जॉब इंटरव्यू के दौरान नियोक्ता योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवार के व्यक्तित्व का भी आकलन करते हैं. आप अगर खुद को आकर्षक व्यक्तित्व का धनी बनाना चाहते हैं, तो पर्सनैलिटी ग्रूमिंग एप्स की मदद ले सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Personality Grooming apps : सफलता के लिए सिर्फ टैलेंट नहीं, बल्कि एक अच्छे व्यक्तित्व की भी आवश्यकता होती है. व्यक्तित्व ही है, जो शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के साथ किसी व्यक्ति को औरों से अलग बनाता है. अच्छे भविष्य के लिए युवाओं का शिक्षा व ज्ञान के साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान देना बेहद आवश्यक है. आप अपने व्यक्तित्व में निखार लाना चाहते हैं, तो कई ऐसे एप्स है जो इस काम में सहायक साबित हो सकते हैं. 

- Advertisement -

बेस्टिफाई मी 

इस सेल्फ-इंप्रूव्मेंट्स एप ट्रेनिंग, स्किल-शेयरिंग एवं कोट्स के साथ डिजाइन किया गया है. पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग गाइड के साथ इस एप में आपको विशेषज्ञों से बात करने की सुविधा भी दी जायेगी. यहां आपको पर्सनल ग्रूमिंग टिप्स के साथ-साथ इंस्पिरेशनल कोट्स भी मिलेंगे. सबसे खास बात यह है कि इस टूल का कंटेंट काफी आसान है, जिसे समझने में आपको किसी तरह की असुविधा नहीं होगी. 

इसे भी पढ़ें : AAI recruitment : पूर्वी क्षेत्रों के उम्मीदवारों से अप्रेंटिस के 135 पदों पर मांगे गये हैं आवदेन

सुपरबेटर 

यह एप फिजिकल फिटनेस को बेहतर बनाने में आपकी मदद करता है. सुपरबेटर एप आपको मजबूत बनाने, मोटिवेट करने और सकारात्मक सोच के साथ खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है. इसकी मदद से आपको नयी आदतों को अपनाने, अपने हुनर को निखारने और नये स्किल्स सीखने में मदद मिलती है. आप डिप्रेशन, तनाव, एंजाइटी या किसी दूसरी क्रॉनिक इलनेस खुद को उबारने में इस एप की मदद ले सकते हैं. इस एप को एंड्रॉयड व आईओएस दोनों प्लेटफार्म के लिए तैयार किया गया है. 

ल्युमोइसिटी 

ल्युमोइसिटी एक ऐसा एप है, जो आपकी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल को मजबूत बनाता है. यह मूल रूप से एक एजुकेशनल गेम एप है, जिसे आपकी महत्वपूर्ण सोच, स्मृति और समस्या-समाधान कौशल को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस एप में लगभग 40 गेम्स हैं, जिन्हें खेलने के लिए आपको फोकस की आवश्यकता होती है. इसमें शब्द और शब्दावली के खेल भी शामिल हैं जो आपको भाषा में महारत हासिल करने में मदद करते हैं. यहां आप अपने गेमप्ले का विश्लेषण कर खुद को बेहतर बनाने के लिए अपनी ताकत, कमजोरियों और संज्ञानात्मक पैटर्न से सीख ले सकते हैं. 

हेडस्पेस 

हेडस्पेस एक मेडिटेशन एप है, जो दिमाग को शांत व स्वस्थ रखने का उपाय बताता है. आप शांत, खुश, स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने का तरीका समझने के लिए इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. हेडस्पेस पर आपको कई तरह के कोर्सेज मिलेंगे, जिन्हें एंजाइटी व मेडिटेशन के विभिन्न स्तरों के अनुसार तैयार किया गया है.  

लूप-हैबिट ट्रैकर 

अच्छी आदतें ही आपको बेहतर इंसान बनाती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए लूप हैबिट ट्रैकर एप को डिजाइन किया गया है. इस एप में आपको ग्राफ दिया रहता है, जहां आप अपनी हैबिट्स को ट्रैक कर सकते हैं. जब भी आप किसी आदत को दोहराते हैं, तो एप पर आपका इंप्रूवमेंट भी शो होता है. यह एक प्रकार से मोटिवेशन का कार्य करता है. यह एप केवल एंड्रॉयड उपकरणों के लिए उपलब्ध है. यह आपकी आदतों को समझने और आपके संपूर्ण व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में आपकी मदद करता है.  

कोच मी 

कोच मी एक गोल ट्रैकिंग एप है. इसका उद्देश्य आपके जीवन को पूरी तरह से सकारात्मक तरीके से बदलना है. यह आपको आपकी प्रगति, उपलब्धियों दिखाता है और आपके सवालों के जवाब देता है. पर्सनैलिटी ग्रूमिंग के लिए आप इस एप को डाउनलोड कर अपनी आदतों को ट्रैक कर उनमें सुधार की शुरुआत कर सकते हैं.  

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें