15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 07:19 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IBPS CRP RRBs recruitment : बैंक की नौकरी से जुड़ने की करें तैयारी, आईबीपीएस ने मांगे 9995 पदों पर आवेदन

Advertisement

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से रीजनल रूरल बैंकों (आरआरबी) में ऑफिसर (स्केल- I, II और III) एवं ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के कुल 9995 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों को आईबीपीएस द्वारा आयोजित कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस-आरआरबी XIII के माध्यम से भरा जायेगा. जानें पदों के लिए निर्धारित योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां...

Audio Book

ऑडियो सुनें

IBPS CRP RRBs recruitment : बैंकिंग सेक्टर की परीक्षाएं आयोजित करने वाली संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने रीजनल रूरल बैंकों (आरआरबी) में ग्रुप-ए ऑफिसर (स्केल- I, II और III) और ग्रुप-बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) कुल 9995 पदों पर बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आईबीपीएस की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस-आरआरबी XIII परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा अगस्त माह में संभावित है. आप अगर बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो निर्धारित समय से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर बैंक की नौकरी से जुड़ने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं.  

- Advertisement -

कुल पद 9995

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) 5585
ऑफिसर स्केल-I 3499
ऑफिसर स्केल-II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर) 496
ऑफिसर स्केल-III (आईटी) 94
ऑफिसर स्केल-II (सीए) 60
ऑफिसर स्केल-II (लॉ) 30
ऑफिसर स्केल-II (ट्रेजरी मैनेजर) 21
ऑफिसर स्केल-II (मार्केटिंग ऑफिसर) 11
ऑफिसर स्केल-II (एग्रीकल्चर ऑफिसर) 70
ऑफिसर स्केल-III (मार्केटिंग ऑफिसर) 129

स्नातक युवाओं के लिए हैं ये पद  

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पदों के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी डिसिप्लीन में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा आवेदन कर सकते हैं. ऑफिसर स्केल-II जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) पद के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से स्नातक करने के साथ दो वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. आईटी ऑफिसर स्केल-II के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स/ कम्युनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री और एक वर्ष का कार्य अनुभव रखनेवाले आवेदन के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं पद के अनुसार मांगे गये कार्यानुभव के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें. आवेदक जिस क्षेत्र के लिए आवेदन कर रहा है, उसे वहां की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर पर काम करने की दक्षता होनी चाहिए. 

आयु सीमा : ग्रुप बी ऑफिसर असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पद के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष एवं ऑफिसर स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ग्रुप-ए ऑफिसर स्केल-II (मैनेजर) के लिए आयु 21 से 32 वर्ष एवं ऑफिसर स्केल-III (सीनियर मैनेजर) के लिए 21 से 40 वर्ष तय की गयी है. आयु की गणना 1 जून, 2024 के आधार पर की जायेगी एवं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. 

तीन चरणों की है चयन प्रक्रिया 

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं- ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पद के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा 80 अंकों की होगी. इसमें रीजनिंग एवं न्यूमेरिकल एबिलिटी के 40-40 प्रश्न शामिल होंगे. वहीं, ऑफिसर स्केल-1 के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग व क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 40-40 प्रश्न पूछे जायेंगे.  सभी प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 45 मिनट का समय दिया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होनेवाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, हिंदी लैंग्वेज एवं न्यूमेरिकल एबिलिटी/ क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एवं डेटा इंटरप्रिटेशन के प्रश्न पूछे जायेंगे. मुख्य परीक्षा दो घंटे की होगी. प्रारंभिक एवं मुख्य दोनों की परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान लागू है. अत: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग की जायेगी. मुख्य परीक्षा क्वालीफाई करनेवाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा. 

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 27 जून, 2024.
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ibps.in/wp-content/uploads/CRP_RRBs_XIII_notification_6.6.24.pdf

सिलेबस के अनुसार करें तैयारी 

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों के लिए बेहतर होगा कि वे अभी से मजबूत रणनीति के साथ परीक्षा की तैयारी पर जोर दें.  

  • तैयारी की शुरुआत सिलेबस के अनुसार एक टाइम टेबल बनाने से करें. इस टाइम टेबल में सभी टॉपिक्स को शामिल करें और रिवीजन काे भी समय दें. 
  • प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग के प्रश्न कोडिंग और डिकोडिंग, इनइक्वेलिटी, पजल्स, सिटिंग अरेंजमेंट्स, ब्लड रिलेशन आदि से संबंधित होते हैं. ऐसे में आवेदक के लिए जरूरी है कि वे हर तरह के प्रश्नों को हल करने का अधिक से अधिक प्रयास करें. ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करने की प्रवृत्ति रीजनिंग की तैयारी को बेहतर बनाने में मदद करेगी.  
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड प्रारंभिक परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन है. इसमें 10वीं स्तर के बुनियादी गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं. हालांकि कई उम्मीदवारों को यह मुश्किल लगता है और सफलता की राह की मुख्य बाधाओं में से एक है, लेकिन फॉर्मूलों की समझ और शॉर्ट कट फॉर्मूलों का ज्ञान आपके लिए इस सेक्शन के प्रश्नों को आसान बनायेगा. आपको बस रोजाना इन प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करना है.  
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी के प्रश्नों में सिंपलीफिकेशन, नंबर सीरीज, क्वाड्रेटिक इक्वेशन, डाटा इंटरप्रिटेशन, परसेंटेज, प्रॉफिट एवं लॉस आदि शामिल होते हैं.  
  • परीक्षा की तैयारी के दौरान शॉर्ट नोट्स जरूर तैयार करें. उम्मीदवारों को प्रत्येक अध्याय को समाप्त करने के बाद महत्वपूर्ण बातों को बुलेट पॉइंट्स और फॉर्मूलों को नोट करना चाहिए. इससे उन्हें कम समय में रिवीजन करने में मदद मिलेगी. 
  • तैयारी के दौरान उम्मीदवारों को समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना चाहिए. कमजोर और मजबूत टाॅपिक्स के अनुसार समय का प्रबंधन करना महत्वपूर्ण है. उम्मीदवारों को अपने कमजोर टॉपिक्स को ज्यादा समय देना चाहिए और उसमें अपनी पकड़ को बेहतर बनाना चाहिए. परीक्षा के दौरान या उससे पहले भी समय का खास ध्यान रखना चाहिए.
  • मॉक टेस्ट आवेदकों को उनकी तैयारी के स्तर की जानकारी देते हैं. इसलिए तैयारी के साथ मॉक टेस्ट जरूर देते रहें.  

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें