15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:40 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 17 से 23 अक्तूबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

Advertisement

पढ़ें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साप्ताहिक करेंट अफेयर्स और परीक्षा की तैयारी को करें मुकम्मल...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Weekly Current Affairs 2024 : यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी सीजीएल एवं बैंक में नियुक्ति के लिए होनेवाली परीक्षा में करेंट अफेयर्स या जनरल अवेयरनेस सेक्शन बेहद महत्वूपर्ण होता है. जनरल अवेयरनेस सेक्शन की तैयारी करने का सबसे आसान तरीका साप्ताहिक करेंट अफेयर्स का अध्ययन करना है. दैनिक समाचार याद रखने के लिए बहुत अधिक हो सकते हैं, लेकिन आपको समसामयिक मामलों पर साप्ताहिक करेंट अफेयर्स एक प्लेटफॉर्म पर पढ़ने से अधिक लाभ मिल सकता है. 17 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक इस साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से आप अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत कर सकते हैं.

- Advertisement -

जस्टिस संजीव खन्ना होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठ जस्टिस संजीव खन्ना को मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बनाने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 को रिटायर हो रहे हैं. जस्टिस खन्ना 11 नवंबर, 2024 को देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. उनका कार्यकाल लगभग 6 महीने का होगा. जस्टिस संजीव खन्ना अगले साल 13 मई, 2025 को रिटायर होंगे. जस्टिस संजीव खन्ना को 2019 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था.

विजया रहाटकर बनीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष

राजस्थान में बीजेपी की सह-प्रभारी विजया रहाटकर राष्ट्रीय महिला आयोग की नयी अध्यक्ष नियुक्त की गयी हैं. रहाटकर इससे पहले 2016 से 2021 तक महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं. सामाजिक कार्यों में उनकी भूमिका को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं, अर्चना मजूमदार को राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, रहाटकर इस पद पर तीन साल या 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) के लिए नियुक्त किया गया है. वह आयोग की नौवीं अध्यक्ष हैं.

अभ्युदय जिंदल बने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष

जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल को उद्योग निकाय इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) का अध्यक्ष बनाया गया है. चैंबर ने एक बयान में कहा कि जिंदल ने एनएएफए कैपिटल के प्रबंध निदेशक अमेय प्रभु का स्थान लिया है. प्रभु का आईसीसी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल 18 अक्तूबर को खत्म हो गया था.

राष्ट्रीय विद्युत योजना का शुभारंभ

नयी दिल्ली में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा 14-15 अक्तूबर, 2024 के मध्य आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय विचार-मंथन सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय विद्युत योजना (ट्रांसमिशन) का शुभारंभ किया. वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट और 2032 तक 600 गीगावाट से अधिक अक्षय ऊर्जा स्थापित करने के उद्देश्य से सीईए ने विभिन्न हितधारकों के परामर्श से यह विस्तृत राष्ट्रीय विद्युत योजना तैयार की है. योजना में भंडारण प्रणालियों को भी ध्यान में रखा गया है, जैसे 47 गीगावाट की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणालियां और 31 गीगावाट के पंप भंडारण संयंत्र, जिन्हें नवीकरणीय ऊर्जा के साथ विकसित किया जाना है.

राष्ट्रपति ने प्रदान किये पांचवें राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 अक्तूबर को नयी दिल्‍ली में पांचवें राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार, 2023 प्रदान किये. यह पुरस्कार नौ श्रेणियों में 38 विजेताओं को दिये गये. इनमें सर्वश्रेष्ठ राज्‍य, जिला, ग्राम पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, सर्वश्रेष्‍ठ जल उपयोगकर्ता संघ और सर्वश्रेष्ठ नागरिक समुदाय शामिल हैं. सर्वश्रेष्ठ राज्‍य की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार ओडिशा को, द्वितीय पुरस्कार उत्तर प्रदेश को और तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से गुजरात और पुडुचेरी को दिया गया.

हरमनप्रीत आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी द्वारा घोषित 12 सदस्यीय टीम में वह भारत की एकमात्र खिलाड़ी हैं. आईसीसी की इस टीम में सात देशों की महिला खिलाड़ी शामिल हैं. हाल ही में हुए महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप में हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने चार पारियों में 150 रन बनाये. वहीं दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट को इस सर्वश्रेष्ठ टीम का कप्तान चुना गया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारत ए टीम की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 31 अक्टूबर से शुरू होने वाले अपने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम की घोषणा कर दी है. भारत ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैके और मेलबर्न में दो प्रथम श्रेणी के मैच खेलेगी. इसके बाद, पर्थ में सीनियर भारतीय पुरुष टीम के खिलाफ तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड गेम में हिस्सा लेगी. चयन समिति ने 15 सदस्यीय भारत ए टीम का चयन किया है, जिसका नेतृत्व रुतुराज गायकवाड़ करेंगे.

भारत करेगा चार एटीपी टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी

भारत वर्ष 2025 के फरवरी में चेन्नई से शुरू होने वाले चार एटीपी टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. चेन्नई के बाद अगले तीन टूर्नामेंट 10 फरवरी से 2 मार्च तक बेंगलुरु, पुणे और दिल्ली में आयोजित किये जायेंगे. अखिल भारतीय टेनिस संघ ने इसकी पुष्टि की है.

न्यूजीलैंड ने जीता महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप का खिताब

महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड ने दुबई में कप्‍तान सोफी डिवाइन की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से हराकर अपना पहला खिताब जीता है. न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 159 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर एक सौ 26 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से अमेलिया केर ने सर्वाधिक 43 रन बनाये, जबकि ब्रुक हालिडे ने 38 रन और सुजी बेट्स ने 32 रन बनाये. अमेलिया केर को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

कगिसो रबाडा ने बनाया सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड

अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंदों से लिहाज से सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं. रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन और पाकिस्तान के पूर्व पेसर वकार यूनुस जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया. इससे पहले पाकिस्तान के वकार यूनुस के नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने 12602 गेंदों में 300 टेस्ट विकेट पूरे किये थे. अब रबाडा ने 11817 गेंदों में 300 विकेट लेने का कमाल कर दिया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 12605 गेंदों में 300 टेस्ट विकेट पूरे किये थे. वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड मौजूद हैं, जिन्होंने 13672 गेंदों में 300 टेस्ट विकेट पूरे किये थे.

वर्ष 2026 के राष्ट्रमंडल खेलों में केवल दस खेल होंगे शामिल

वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने हॉकी, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, निशानेबाजी, क्रिकेट और स्‍क्‍वैश जैसे प्रचलित खेलों को प्रतियोगिता से हटाने का निर्णय लिया है. आयोजकों ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के अगले संस्करण में केवल दस खेल शामिल किए जायेंगे. राष्ट्रमंडल खेलों का आगामी 23वां संस्करण स्कॉटलैंड के ग्लासगो में चार स्थानों पर 23 जुलाई से 2 अगस्त के बीच आयोजित किया जायेगा. भारत सहित 74 राष्‍ट्रमंडल देशों के लगभग तीन हजार खिलाड़ी राष्‍ट्रमंडल खेलों में भाग लेंगे.

मालदीव ने नया विदेशी मुद्रा विनियमन लागू

डॉलर संकट से जूझ रहे मालदीव ने एक नया विदेशी मुद्रा विनियमन लागू किया है. इसके तहत विदेशी मुद्रा में लेन-देन के प्रकार को सीमित किया गया है और पर्यटन प्रतिष्ठानों और बैंकों पर अनिवार्य विदेशी मुद्रा विनिमय नियंत्रण लगाया गया है. विदेशी मुद्रा भंडार के आयात बिल से मेल न खाने के कारण, मालदीव के केंद्रीय बैंक मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) ने 1 अक्तूबर को एक नया विनियमन पेश किया, जिसके तहत पर्यटन उद्योग द्वारा उत्पन्न सभी विदेशी मुद्रा आय को स्थानीय बैंकों में जमा करना आवश्यक होगा.

अगले पांच साल के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर समझौता बहाल

भारत और पाकिस्तान ने ‘श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर’ पर समझौते को अगले पांच साल के लिए फिर से बहाल करने का फैसला किया है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है. करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन साल 2019 में हुआ था. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के नारोवाल जिले में है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से 4.5 किलोमीटर दूर है. भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर समझौते के मुताबिक भारतीय तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारा आने के लिए पाकिस्तान वीजा फ्री एंट्री देता है.

यह भी पढ़ें : Weekly Current Affairs Quiz 2024 : साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज से करें स्वयं का आंकलन

यह भी पढ़ें : NID DAT 2025 : डीएटी 2025 से हासिल करें एनआईडी से बीडेस करने का मौका

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें