अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा, मतगणना से पहले बेचैनी थी, अब खुश हूं : सुनीता केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जबरदस्त जीत के बाद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में पति की जीत पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि आज सुबह से ही चुनाव परिणाम को लेकर बेचैनी महसूस हो रही थी, लेकिन अब सबकुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 4:53 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जबरदस्त जीत के बाद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में पति की जीत पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि आज सुबह से ही चुनाव परिणाम को लेकर बेचैनी महसूस हो रही थी, लेकिन अब सबकुछ अच्छा हो गया. खुश हूं.

चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल पर किये जा रहे व्यक्तिगत हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि हालांकि अब सबकुछ बीत चुका है, बावजूद इसके इस तरह के व्यक्तिगत हमले नहीं होने चाहिए. अरविंद किसी पर व्यक्तिगत हमले नहीं करते हैं.सुनीता 1993 बैच की आईआरएस अधिकारी रही हैं, लेकिन उन्होंने 2016 में रिटायरमेंट ले लिया. इन दोनों की शादी 1995 में हुई थी, इनके दो बच्चे हैं हर्षिता और पुलकित. आज जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आम आदमी पार्टी पर तीसरी बार विश्वास जताने के लिए धन्यवाद कहा.

Exit mobile version