भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये 1400 से अधिक संभावित उम्मीदवारों के नामों का चयन किया

नयी दिल्लीः दिल्ली भाजपा की चुनाव समिति ने शनिवार को हुई बैठक में विधानसभा चुनाव के लिये 1400 से अधिक संभावित उम्मीदवारों का चयन किया. दिल्ली की 70 सीटों के लिये आठ फरवरी को चुनाव होना है. चुनाव समिति के एक सदस्य ने कहा कि शाम को शुरू हुई बैठक कई घंटे चली, जिसमें टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2020 8:12 AM
an image
नयी दिल्लीः दिल्ली भाजपा की चुनाव समिति ने शनिवार को हुई बैठक में विधानसभा चुनाव के लिये 1400 से अधिक संभावित उम्मीदवारों का चयन किया. दिल्ली की 70 सीटों के लिये आठ फरवरी को चुनाव होना है. चुनाव समिति के एक सदस्य ने कहा कि शाम को शुरू हुई बैठक कई घंटे चली, जिसमें टिकट के इच्छुक लोगों के नामों पर चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से औसतन 15-20 नाम सामने आए…1400 से अधिक नामों का चयन किया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी. आठ फरवरी को मतदान होगा जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित किये जाएंगे.
Exit mobile version