Delhi assembly election results 2020 : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कसा भाजपा पर तंज- हनुमान का बज गया डंका…

Delhi assembly election 2020 live chunav results : सुबह आठ बजे से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझान के अनुसार आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बनती नजर आ रही है जिससे आप कार्यकर्ताओं में उत्साह है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इस बीच भाजपा पर हमला किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 11:55 AM
an image

Delhi assembly election 2020 live chunav results : सुबह आठ बजे से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझान के अनुसार आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बनती नजर आ रही है जिससे आप कार्यकर्ताओं में उत्साह है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इस बीच भाजपा पर हमला किया है. उन्होंने मंगलवार को तीन ट्वीट किये.

पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि हनुमान का बज गया डंका। पाखंडियों की जल गई लंका ।। जय बजरंग बली !!!

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री का अपमान किया,फिर स्कूलों के बच्चो की मेहनत का अपमान किया… हद तब हो गई, जब बजरंग बली हनुमान तक का मजाक बना दिया. रावण ने भी उनका मजाक बनाया था,उनकी पूछ का मजाक उड़ाया था। बंदर केहके पूछ में आग लगाई थीं… आज मंगलवार को हनुमान जी के भाजपा की लंका में आग लगा दी…

तीसरे ट्वीट में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज के बाद भाजपा मंगलवार को कभी वोट कि गिनती नहीं कराएगी. आज से मेरी ग्रेटर कैलाश विधानसभा में हर मंगलवार , भाजपा भक्तों को हनुमान जी की याद दिलाई जाएगी. जय बजरंग बली.

Exit mobile version