Delhi Vidhan Sabha Election Result: मोहिंदर गोयल रिठाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इन्‍होंने 2015 में आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा और भाजपा के कुलवंत राणा को 29000 से अधिक मतों से हराया. मोहिंदर गोयल 2015 चुनाव के समय 51 वर्ष के थे. उनके पिता का नाम रति राम गोयल है. इन्‍होंने 1979 में हरियाणा के हिंदू स्‍कूल कैथल से मैट्रिक पास की. इनकी शिक्षा मैट्रिक तक ही है. ये एक कारोबारी भी है.