dengue fever in delhi 2021: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू बुखार से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 6 साल में इतने लोगों की मौत कभी नहीं हुई. सरकारी आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम के एंटी मलेरिया ऑपरेशंस ने 4 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह के आधार पर 6 साल के आंकड़े जारी किये हैं.

डेंगू बुखार के मामलों पर निगम के आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले वर्ष 2016 और वर्ष 2017 में सबसे ज्यादा 101-10 मौतें हुईं थीं. इसके बाद डेंगू के मामलों में कमी दर्ज की गयी. वर्ष 2018 में 4 लोगों की डेंगू से दिल्ली में मौत हुई, जबकि वर्ष 2019 में 2 और वर्ष 2020 में सिर्फ 1 व्यक्ति की डेंगू से जान गयी.

वर्ष 2021 में 4 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 15 लोगों की मौत हो चुकी थी. इस वर्ष डेंगू के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किये गये हैं. कुल 8,975 लोगों को अब तक डेंगू हो चुका है. यह आंकड़ा वर्ष 2016 में आये कुल 4,431 केस से दोगुना से भी अधिक है.

  • 2017 में और 2018 में सबसे ज्यादा 10-10 लोगों की हुई थी मौत

  • 2021 में पहली बार डेंगू बुखार से मरने वालों की संख्या 15 पहुंची

  • नवंबर और दिसंबर में सबसे ज्यादा डेंगू बुखार के केस सामने आये

आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2016 में 4 दिसंबर तक 4,305 डेंगू के केस सामने आये थे, जबकि पूरे वर्ष के दौरान 4,431 लोगों को डेंगू हुआ. 10 लोगों की मौत हो गयी. वर्ष 2017 में कुल 4,726 लोगों को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया था, जबकि 4 दिसंबर तक 4,681 लोगों को डेंगू हुआ था. इस वर्ष भी 10 लोगों की मौत हो गयी थी.

Also Read: दिल्ली में डेंगू का कहर, टूटा 2015 का रिकॉर्ड, 13 नवंबर तक सामने आए 5,277 मामले

वर्ष 2018 की बात करें, तो इस वर्ष सिर्फ 4 लोगों की डेंगू से मौत हुई. 4 दिसंबर 2018 तक कुल 2,732 लोगों को डेंगू हुआ, तो साल में कुल 2,798 लोग डेंगू की चपेट में आये. वर्ष 2019 में आंकड़ों में और सुधार आया. इस वर्ष कुल 2,036 लोग डेंगू से पीड़ित हुए, जबकि 4 दिसंबर तक सिर्फ 1,884 लोग.

वर्ष 2016 से 2021 के बीच वर्ष 2020 का रिकॉर्ड सबसे शानदार रहा. कोरोना संक्रमण की वजह से देश भर में लगे लॉकडाउन के दौरान देश की राजधानी में सिर्फ 1072 डेंगू के मामले सामने आये. 4 दिसंबर तक सिर्फ 992 लोग इसकी चपेट में आये थे. सिर्फ एक व्यक्ति की इस वर्ष डेंगू से मौत हुई थी.

डेंगू के मामलों में भारी वृद्धि

वर्ष 2016 में जनवरी फरवरी में डेंगू का एक भी मामला सामने नहीं आया. मार्च में 2, अप्रैल में 5, मई में 6, जून में 15, जुलाई में 91, अगस्त में 652, सितंबर में 1361, अक्टूबर में 1517, नवंबर में 655 और दिसंबर में 126 केस दर्ज किये गये थे.

वर्ष 2017 में जनवरी में 4, फरवरी में 2, मार्च में 6, अप्रैल में 6, मई में 20, जून में 17, जुलाई में 131, अगस्त में 518, सितंबर में 1103, अक्टूबर में 2022, नवंबर में 816 और दिसंबर में 81 केस सामने आये थे.

वर्ष 2018 में जनवरी में 6, फरवरी में 3, मार्च में1, अप्रैल में 2, मई में 10, जून में 8, जुलाई में 19, अगस्त में 58, सितंबर में 374, अक्टूबर में 1114, नवंबर में 1062 और दिसंबर में 141 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी.

वर्ष 2019 में भी जनवरी से ही डेंगू के मामले सामने आने लगे थे. जनवरी में 1, फरवरी में 1, मार्च में 4, अप्रैल में 2, मई में 3, जून में 11, जुलाई में 18, अगस्त में 52, सितंबर में 190, अक्टूबर में 787, नवंबर में 717 और दिसंबर में 250 केस आये थे.

वर्ष 2021 में जनवरी में 0, फरवरी में 4, मार्च में 2, अप्रैल में 7, मई में 6, जून में 1, जुलाई में 11, अगस्त में 47, सितंबर में 188, अक्टूबर में 346, नवंबर में 338 और दिसंबर में 122 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी.

नवंबर में डेंगू के सबसे ज्यादा 6739 मामले

वर्ष 2021 में सिर्फ नवंबर में ही 6739 डेंगू के मामले आये हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिसंबर में भी डेंगू के केस में कई गुणा वृद्धि हुई है. इस वर्ष जनवरी में 0, फरवरी में 2, मार्च में 5, अप्रैल में 10, मई में 12, जून में 7, जुलाई में 16, अगस्त में 72, सितंबर में 217, अक्टूबर में 1196, नवंबर में 6739 और दिसंबर में 699 (4 दिसंबर 2021 तक) डेंगू के मामले दर्ज किये जा चुके हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.