15.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 08:02 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Sarkari Naukri-Result 2021Updates: 10वीं से लेकर स्नातकों के लिए निकली ढेरों सरकारी नौकरियां, बैंक, पुलिस, शिक्षा विभाग समेत नौकरी से जुड़ी हर अपडेट पाएं यहां

Advertisement

Sarkari Result 2021, Sarkari Naukri Job 2021, RRB NTPC Phase 4 CBT Admit Card, JPSC Exam Date: सरकारी नौकरी करने वाले छात्रों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा कई नियुक्तियां निकाली गई हैं. सरकारी नौकरी पाने की इच्‍छा रखने वाले युवा हर जारी सरकारी भर्ती की जानकारी एक ही जगह चेक कर सकते हैं. बैंक, रेलवे, SSC के अलावा कई राज्य सरकार की नौकरी के लिए भी आप आवेदन कर सकते हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 252 पदों के लिए चार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के लिए स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों से 15 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. सरकारी नौकरी से जु़ड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे parbhatkhabar.com के साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

WB Police Constable Recruitment 2021

पश्चिम बंगाल में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्तियां चल रही हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी, 2021 को समाप्त हो जाएगी। नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन लिंक, पदों का विवरण आदि आपको आगे की स्लाइड्स में दिया जा रहा है.

UPPCL APS Recruitment 2021

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका है। यूपीपीसीएल ने एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों पर आवेदन आंमत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 03 मार्च, 2021 से शुरू हो जाएगी। इन पदों पर नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आदि आपको आगे की स्लाइड्स में दिया जा रहा है।

UPPCS 2019 के परिणाम घोषित 

यूपी लोक सेवा आयोग ने UPPCS 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है. UPPCS 2019 की परीक्षा में मथुरा के विशाल सारस्वत टॉपर रहे और प्रयागराज के युगांतर त्रिपाठी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, लखनऊ की पूनम गौतम को तीसरा स्थान मिला है.

CBSE की प्रैक्टिकल परीक्षा का डेटशीट जारी 

सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है़ 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से सात जून तक चलेंगी़ वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा चार मई से 11 जून तक होगी. इस बीच सीबीएसइ ने प्रैक्टिकल एग्जाम की तिथि की भी घोषणा कर दी है़ स्कूलों को एक मार्च से 11 जून तक प्रैक्टिकल परीक्षा पूरा करने को कहा गया है़ साथ ही स्कूलों ने भी विद्यार्थियों को विभिन्न विषय के प्रोजेक्ट असाइनमेंट और इंटर्नल मार्किंग के लिए असाइनमेंट दे दिये हैं. इन असाइनमेंट को स्कूल की ओर से तय प्रैक्टिकल एग्जाम से पहले जमा करना होगा़ इसके आधार पर ही विद्यार्थियों को बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल किया जायेगा.

NTA ग्रेजुएट फार्मेसी टेस्ट 27 को

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा 27 फरवरी को है़ एडमिट कार्ड gpat.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा ऑनलाइन होगी़ इसमें फिजिकल केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी के प्रश्न पूछे जायेंगे. इसकी तैयारी के लिए एनटीए की वेबसाइट पर मॉक टेस्ट पेपर उपलब्ध है़ तीन घंटे की परीक्षा में 125 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) का जवाब देना होगा़ पेपर 500 अंकों का होगा़

SBI PO का आया रिजल्ट 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए मेन परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार, जो SBI PO Main 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. चयनित उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट वेबसाइट पर जारी की गई है जिसमें उम्‍मीदवारों को अपना नाम और रोल नंबर चेक करना होगा.

GAIL इंडिया ने निकाली एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर बहाली

महारत्न पीएसयू और भारत की प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - gail.co.in पर कार्यकारी प्रशिक्षु के पद के लिए अधिसूचना जारी की है. योग्य उम्मीदवार 15 फरवरी 2021 से gailonline.com पर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से गेल गेट भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

रेलवे 'ग्रुप डी' की परीक्षा होने वाली है शुरू

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए पहले स्टेज की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित करेगा. बता दें कि ग्रुप-D के लिए कुल 1,03,769 पदों पर भर्तियां होनी हैं. जिसके लिए 2.5 करोड़ आवेदन किए गए हैं. इस बार काफी बड़े पैमाने पर भर्तियां हो रही हैं.

झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC) ने मांगे आवेदन 

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 252 पदों के लिए चार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के लिए स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों से 15 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आयोग ने सोमवार को फॉर्म का फॉर्मेट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. परीक्षा शुल्क 16 मार्च की रात 11 बज कर 45 मिनट तक जमा किया जा सकेगा.

मुख्य परीक्षा सितंबर 2021 के चौथे हफ्ते में लेने की संभावना है. इस परीक्षा में अधिकतम उम्रसीमा का निर्धारण एक अगस्त 2016 को तथा न्यूनतम उम्रसीमा का निर्धारण एक मार्च 2021 किया गया है. राज्य सरकार के निर्देश पर आयोग ने परीक्षा शुल्क भी घटा दिया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें