22.1 C
Ranchi
Monday, March 3, 2025 | 10:24 pm
22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Military Nursing Service 2021: इंडियन आर्मी का हिस्सा बनने के लिए महिलाओं के पास सुनहरा मौका, इस दिन से आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल

Advertisement

Military Nursing Service 2021: मिलिट्री नर्सिंग सर्विस बीएससी (नर्सिंग) कोर्स के लिए केवल भारतीय अविवाहित महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं. अभ्यर्थी का किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी) एवं इंग्लिश विषय के साथ 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पहले प्रयास में पास होना अनिवार्य है

Audio Book

ऑडियो सुनें

Military Nursing Service 2021: इंडियन आर्मी हर साल भारतीय महिला अभ्यर्थियों को बीएससी (नर्सिंग) के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश का अवसर देती है. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस बीएससी (नर्सिंग) कोर्स-2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार 220 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा. सीटों की संख्या सीमित और प्रतिस्पर्धा कड़ी है, लेकिन अपनी मेहनत के बूते आप अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकती हैं. इस चार वर्षीय बीएससी (नर्सिंग) कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करनेवाली अभ्यर्थियों के पास मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में परमानेंट/ शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत करियर शुरू करने का विकल्प होगा.

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस बीएससी (नर्सिंग) कोर्स के लिए केवल भारतीय अविवाहित महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं. अभ्यर्थी का किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी) एवं इंग्लिश विषय के साथ 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पहले प्रयास में पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्तूबर, 1996 से 30 सितंबर, 2004 के बीच होना चाहिए. योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

सीटों व संस्थान के बारे में जानें

बीएससी नर्सिंग कोर्स-2021 में कुल सीटों की संख्या 220 है. इनमें कॉलेज ऑफ नर्सिंग (सीओएन), एएफएमसी पुणे में 40 सीटें, सीओएन सीएच (इसी) कोलकाता में 30, सीओएन आइएनएचएस अश्विनि में 40, सीओएन एएच (आर एंड आर) नयी दिल्ली में 30, सीओएन सीएच (सीसी) लखनऊ में 40, सीओएन सीएच(एफ) बेंगलुरु में 40 सीटें हैं.

सीटों व संस्थान के बारे में जानें

बीएससी नर्सिंग कोर्स-2021 में कुल सीटों की संख्या 220 है. इनमें कॉलेज ऑफ नर्सिंग (सीओएन), एएफएमसी पुणे में 40 सीटें, सीओएन सीएच (इसी) कोलकाता में 30, सीओएन आइएनएचएस अश्विनि में 40, सीओएन एएच (आर एंड आर) नयी दिल्ली में 30, सीओएन सीएच (सीसी) लखनऊ में 40, सीओएन सीएच(एफ) बेंगलुरु में 40 सीटें हैं.

चयन प्रक्रिया व परीक्षा का पैटर्न

अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा 150 अंक की होगी, जिसमें जनरल इंग्लिश,जनरल इंटेलिजेंस, साइंस (बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री) से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी और परीक्षा का आयोजन संभवत: अप्रैल 2021 में किया जायेगा. लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के संयुक्त मेरिट, चिकित्सा परीक्षण एवं कॉलेज की सीटों के आधार पर अंतिम चयन किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

ज्वाॅइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2021 है.

परीक्षा की तैयारी

सभी विषयों को पर्याप्त समय दें और एक तय टाइमटेबल फॉलो करें. अध्ययन सामग्री और किताबों का चयन करते समय परीक्षा में सफल रह चुके लोगों का मार्गदर्शन लेना उपयोगी होगा. पढ़ाई के साथ अपनी तैयारी को परखें. इसके लिए टेस्ट सीरीज की मदद ले सकती हैं. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करना भी मददगार होगा. प्रश्नों को हल करने का अभ्यास आपकी गति को भी बढ़ायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर