13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 02:41 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बदलते वक्त और डिजिटलीकरण के दौर में जॉब मार्केट के अनुसार खुद को करें तैयार, इन टिप्स से मिलेगी काफी मदद

Advertisement

दिल्ली ब्यूरो : नयी तकनीक और बदलते वक्त के साथ बढ़ रहे डिजिटलीकरण ने लगभग हर क्षेत्र को प्रभावित किया है. आज विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के लिए सिर्फ डिग्री का होना ही पर्याप्त नहीं है. अब कंपनियां एवं नियोक्ता ऐसे युवाओं को अपने कर्मचारी के रूप में देखना पसंद करते हैं, जो कार्यक्षेत्र में हो रहे नये परिवर्तनों के अनुसार खुद को ढालने में सक्षम हैं. ऐसे में नियोक्ता किसी भी युवा को अपनी कंपनी का हिस्सा बनाने से पहले प्रोफेशनल नॉलेज से साथ-साथ उसमें कुछ जरूरी स्किल्स की भी परख करते हैं. यदि आप जल्द ही पढ़ाई पूरी कर प्रोफेशनल फील्ड में उतरने की तैयारी कर रहे हैं तो अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित ज्ञान के साथ-साथ उसे क्षेत्र की चुनौतियों एवं उन्हें दूर करनेवाले महत्वपूर्ण कौशल पर फोकस करके अपने करियर की संभावनाओं को मजबूत बना सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दिल्ली ब्यूरो : नयी तकनीक और बदलते वक्त के साथ बढ़ रहे डिजिटलीकरण ने लगभग हर क्षेत्र को प्रभावित किया है. आज विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के लिए सिर्फ डिग्री का होना ही पर्याप्त नहीं है. अब कंपनियां एवं नियोक्ता ऐसे युवाओं को अपने कर्मचारी के रूप में देखना पसंद करते हैं, जो कार्यक्षेत्र में हो रहे नये परिवर्तनों के अनुसार खुद को ढालने में सक्षम हैं. ऐसे में नियोक्ता किसी भी युवा को अपनी कंपनी का हिस्सा बनाने से पहले प्रोफेशनल नॉलेज के साथ-साथ उसमें कुछ जरूरी स्किल्स की भी परख करते हैं. यदि आप जल्द ही पढ़ाई पूरी कर प्रोफेशनल फील्ड में उतरने की तैयारी कर रहे हैं तो अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित ज्ञान के साथ-साथ उसे क्षेत्र की चुनौतियों एवं उन्हें दूर करनेवाले महत्वपूर्ण कौशल पर फोकस करके अपने करियर की संभावनाओं को मजबूत बना सकते हैं.

- Advertisement -

बेहतर सोच और समस्याओं को सुलझाने की क्षमता

किताबी ज्ञान से किसी काम को करने का तरीका जानना अब कोई बड़ी बात नहीं रही. मौजूदा दौर में नियोक्ता ऐसे कर्मचारियों को महत्व देना पसंद कर रहे हैं, जो किसी काम को अंजाम तक पहुंचाने के दौरान पैदा होने वाली समस्याओं का पहले से ही अनुमान लगा सकते हैं. साथ ही अपनी रचनात्मकता से इन समस्याओं को दूर करने का रास्ता ढूंढने की खूबी रखते हैं. अपने अंदर इस कौशल को निखारने के लिए आपको प्रतिदिन अपने काम का गंभीरता से आकलन करना होगा. यह समझना होगा कि आपने किस काम को बेहतरी के साथ पूरा किया और आपसे कहां चूक हुई. प्रतिदिन अपनी कमियों को पहचान कर एवं उन्हें दूर करके आप धीरे-धीरे अपने काम में परफेक्शन ला सकते हैं. नियोक्ता अपने कर्मचारी में यह खूबी भी देखना चाहते हैं कि वे काम के दौरान किसी दूसरे कर्मचारी से हुई गलती को भी देखते ही पकड़ लें और वक्त रहते उसे सुधार कर बेहतरीन अंजाम तक पहुंचाने में मदद करें. इसके लिए अच्छा होगा कि आप किसी काम को पूरा करने के बाद उसे दोबारा से चेक करना अपनी आदत में शामिल कर लें.

महत्वपूर्ण है संवाद और संचार

वैश्विक एवं बहुभाषी वातावरण में आगे बढ़ने के लिए अच्छा संवाददाता होना एक महत्वपूर्ण गुण है. इस गुण का धनी व्यक्ति आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और बहुत सारे शब्दों का प्रयोग किये बिना स्पष्ट तरीके से अपनी बातों को लिखने में सक्षम होता है. ऐसे में एक से अधिक भाषाओं की जानकारी होना मार्केट में आपके लिए अच्छी संभावनाएं विकसित कर सकता है. भाषा पर पकड़ होने के साथ-साथ संवाद को आसान बनाने के लिए आपको डिजिटल मीडिया यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ई-मेलिंग आदि को भी समझना होगा. इसके लिए ऑनलाइन लर्निंग कोर्सेज आपके लिए मददगार साबित होंगे.

बढ़ाएं रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति

तकनीक के इस दौर में एक ही मार्केटिंग स्ट्रेटजी को अपनाकर किसी प्रोडक्ट की मांग को अधिक दिनों तक बनाये रखना संभव नहीं है. इसी के चलते आज नियोक्ता ऐसे लोगों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो प्रोडक्ट की सेल को बढ़ाने के लिए नये दृष्टिकोण और नये विचारों की कल्पना कर सकें. खुद में इस कौशल को निखारने के लिए आपको कर्मचारी नहीं, बल्कि एंटरप्रेन्योर की तरह अपने प्रोडक्ट के बारे में सोचना होगा. जिस प्रोडक्ट पर आप काम कर रहे हैं, उसे लेकर देश-विदेश में क्या प्रतिक्रिया है, लोगों में उसकी कितनी डिमांड है, कस्टमर्स प्रोडक्ट के प्रति क्या नजरिया रखते हैं, ऐसे पहलुओं को समझने की कोशिश करें. प्रतिदिन कुछ नया सीखने की कोशिश करें, इससे आपकी क्रिएटिवटी को बढ़ावा मिलेगा.

डिजिटल साक्षरता की ओर बढ़ाएं कदम

मॉडर्न वर्कप्लेस में टेक्नोलॉजी पर निर्भरता काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य सहयोगी टूल का उपयोग करने के तौर-तरीकों को समझें. यदि संभव हो तो काम के साथ-साथ किसी उपकरण के प्रयोग में हो रही छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने का तरीका भी सीखें. अक्सर देखा जाता है कि लोग डिजिटल लिट्रेसी की कमी के चलते आगे बढ़ने के अच्छे अवसरों को खो बैठते हैं. ऐसे में आप डिजिटल लिट्रेसी की ओर कदम बढ़ाकर आप पूरा आत्मविश्वास के साथ इन अवसरों का लाभ सकते हैं.

आपके लिए बेहद आवश्यक है टीमवर्क

अपनी रोजगार योग्यता को बढ़ाने के लिए आपको न केवल यह सिद्ध करना होगा कि आप एक टीम प्लेयर हैं, बल्कि दूसरों को साथ लेकर चलने की योग्यता में भी निपुर्ण होना होगा. अपनी टीम के हर व्यक्ति के साथ आपको सकारात्मक संबंधों का निर्माण करना होगा. संयुक्त लक्ष्य हासिल करने के लिए आपकी मेहदत के साथ-साथ आपकी टीम का योगदान भी महत्वपूर्ण है. टीमवर्क से कोई भी काम कम वक्त में पूरा हो जाता है. जब कई लोग किसी एक समस्या का समाधान ढूंढने की कोशिश करते हैं तो बेहतर विचार सामने आते हैं. इनमें सबसे बढ़िया विचार के आधार पर योजना बना कर उसे अंजाम दिया जा सकता है. ऐसे में खुद में टीम को साथ लेकर काम करने का गुण विकसित करें.

स्किल्स निखारने में मददगार आदतें

– पढ़ने की आदत विकसित करें. इसके लिए पसंदीदा पुस्तकों की मदद लें.

– लेखन कौशल को मजबूत बनाएं. इसके लिए किसी एक विषय का चयन करें, जिसमें आप की रुचि है और इसके बारे में लिखें.

– अपने दोस्तों का एक ग्रुप बनाएं और उनके साथ हालिया घटी मुख्य घटनाओं पर चर्चा करें.

– जिस व्यवसाय में आपकी रुचि है, उसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए समाचार पत्र पढ़ें और इंटरनेट ब्राउज करें.

– खुद को टेक्नोफ्रेंडली बनाएं. नयी भाषा सीखें. आज की वैश्विक दुनिया में द्विभाषी कर्मचारियों को निश्चित तौर पर प्रमुखता दी जाती है.

– जब भी संभव हो कॉलेज की गतिविधियों में शामिल हों और काॅलेज के कार्यक्रमों की आयोजन समिति का हिस्सा बनें. इन पहलों से आप टीम कार्य के मूल्यों, नेतृत्व कौशल, कम्युनिकेशन कौशल सीख पायेंगे और आपके भविष्य के निर्माण में ये बहुत काम आयेंगे.

Posted : Abhishek.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें