13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 06:45 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Hindi Day Special: हिंदी भाषा के साथ भविष्य को दें विस्तार

Advertisement

सितंबर महीने की 14 तारीख को हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी भारतीय परंपरा का अंग रही है. यह भारत की 22 आधिकारिक भाषाओं में से एक है और दुनिया में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे स्थान पर है. हिंदी दिवस के पहले हम बता रहे इस भाषा से जुड़े कुछ लोकप्रिय अवसरों के बारे में...

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रीति सिंह परिहार

- Advertisement -

वर्तमान में दुनिया भर में 7 हजार से अधिक भाषाएं हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि इनमें सबसे अधिक बोली जानेवाली भाषाएं कौन-सी हैं. वर्ल्ड लैंग्वेज डेटाबेस के 22वें संस्करण एथनोलॉग में बताया गया है कि दुनिया भर की 20 सबसे ज्यादा बोली जानेवाली भाषाओं में छ: भारतीय भाषाएं हैं, जिनमें हिंदी तीसरे स्थान पर है. एथनोलॉग के अनुसार दुनिया भर में 61.5 करोड़ लोग हिंदी का इस्तेमाल करते हैं. बीते कुछ दशकों में हिंदी की लोकप्रियता करियर के लिहाज से भी बढ़ी है. आप हिंदी भाषा के साथ एक सुरक्षित व सफल करियर पथ पर आगे बढ़ सकते हैं.

हिंदी शिक्षक

हिंदी भाषा या हिंदी साहित्य के शिक्षक/ लेक्चरर के तौर पर आप खुद को आगे बढ़ा सकते हैं. योग्य हिंदी शिक्षकों के लिए सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में नौकरी के अवसर हैं. बीए (हिंदी) के बाद बीएड कर आप स्कूल शिक्षक के तौर पर जॉब हासिल कर सकते हैं. आप अगर हिंदी साहित्य में एमए करके पीएचडी कर लेते हैं और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) पास कर लेते हैं, तो कॉलेज या विश्वविद्यालय में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर जॉब शुरू कर सकते हैं. डिजिटल मीडिया के प्रसार और ई-लर्निंग के प्रति बढ़ते रुझान के इस दौर में ऑनलाइन हिंदी शिक्षकों की भी काफी मांग है.

अनुवादक

केंद्र व राज्य सरकार के कई विभागों एवं संस्थानों में हिंदी अनुवादक के पद होते हैं. इस पद पर चयन के बाद धीरे-धीरे अनुभव और आयु के अनुसार अनुवादक को पदोन्नति का मौका मिलता है. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन में सफलता हासिल कर केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों /संगठनों में नौकरी पा सकते हैं. कई सरकारी एवं गैर सरकारी एजेंसियां, प्रकाशन विभाग, नेशनल बुक ट्रस्ट, चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट आदि में बड़े पैमाने पर अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद का काम होता है. इनके अलावा कई प्रकाशक जैसे, पेंग्विन, सेज पब्लिकेशन, राजकमल प्रकाशन आदि अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं से हिंदी में अनुवाद कराते हैं.

राजभाषा अधिकारी

हिंदी भारत की राजभाषा है और सभी सरकारी संस्थानों एवं मंत्रालयों में राजभाषा अधिकारी की नियुक्ति की जाती है. सरकारी बैंकों, बीमा कंपनियों में भी राजभाषा अधिकारी के पद होते हैं. हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन, साथ में ग्रेजुएशन स्तर पर एक विषय के तौर पर अंग्रेजी की पढ़ाई या संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन स्तर पर हिंदी और अंग्रेजी की पढ़ाई करनेवाले अभ्यर्थी राजभाषा अधिकारी बनने की तैयारी कर सकते हैं.

वॉयस ओवर आर्टिस्ट

आप अगर साफ और सही हिंदी बोल लेते हैं और आपकी आवाज अच्छी है, आपके पास बोलने का कौशल है, तो वॉयस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं. फिल्मों, रेडियो स्टेशनों, पॉडकास्ट, विज्ञापनों की डबिंग में वॉयस-ओवर कलाकारों की आवश्यकता होती है. ओटीटी प्लेटफार्म आने के बाद से हॉलीवुड एवं अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों और कार्यक्रमों की हिंदी डबिंग में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही हिंदी के वॉयस ओवर आर्टिस्टों के लिए काम करने के अवसर बढ़े हैं.

पत्रकारिता

आपकी अगर हिंदी बोलने, लिखने में अच्छी पकड़ है, तो आप हिंदी पत्रकारिता में आगे बढ़ सकते हैं. प्रिंट मीडिया, न्यूज चैनल, रेडियो और वेब जर्नलिज्म तक एक बड़ा कार्यक्षेत्र है, जो हिंदी भाषा में काम करता है. हिंदी जर्नलिज्म में करियर बनाने के लिए हिंदी भाषा के साथ ही अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद की दक्षता और खबरों की समझ भी जरूरी है. बीए के बाद पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म, एमए इन जर्नलिज्म, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म, पीजी डिप्लोमा इन मास मीडिया में कोई एक कोर्स कर हिंदी जर्नलिज्म के क्षेत्र में जॉब हासिल कर सकते हैं और समय के साथ अपने काम के जरिये पहचान भी.

पटकथा लेखक व गीतकार

हिंदी में गीत, कहानी और संवाद लिखने की काबिलियत आपको गीतकार, पटकथा व संवाद लेखक के तौर पर आगे बढ़ने का मौका दिलाती है. हिंदी लेखकों में अमृतलाल नागर, मनोहर श्याम जोशी, कमलेश्वर समेत कई प्रतिष्ठित नाम हैं, जो साहित्य लेखन एवं पत्रकारिता के साथ फिल्म एवं टेलीविजन लेखन में भी दखल रखते थे. हिंदी में पटकथा, संवाद एवं गीत लिखने वालों के लिए फिल्म व टेलीविजन इंडस्ट्री एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म में पहचान बनाने के अच्छे अवसर हैं.

कॉपी राइटर

फिल्म एवं टेलीविजन, विज्ञापन इंडस्ट्री, रेडियो एवं पत्रिकाओं में हिंदी भाषा के कॉपीराइटर के लिए काम करने के अच्छे विकल्प हैं. कॉपी राइटर की मुख्य काम किसी विचार को शब्दों में बुनना होता है. कॉपी राइटर विज्ञापन, रेडियो, फिल्म व टीवी के लिए स्क्रिप्ट, जिंगल, स्लोगन, पंचलाइन आदि लिखते हैं और इस काम के लिए उन्हें अच्छा भुगतान किया जाता है. कल्पना एवं विस्मयकारी लेखन कौशल के संयोजन से आप एक बेहतरीन कॉपी राइटर बन सकते हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें