19 C
Ranchi
Friday, February 21, 2025 | 01:52 am
19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कौन है अनुष्का, Anti Bullying App बनाकर किया कमाल, मिली 50 लाख रुपये की फंडिंग

Advertisement

Anti Bullying App बनाने वाली 13 साल की अनुष्का (Anoushka Jolly) ने किया कमाल. कवच ऐप (Kavach App) का मकसद लोगों को बुलिंग के बारे में जानकारी देना है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

एंटी बुलिंग ऐप (Anti Bullying App) बनाकर एक 13 साल की एक लड़की ने कमाल कर दिया है. भारत की इस लड़की ने 50 लाख रुपये की फंडिंग भी हासिल की है. इस लड़की का नाम अनुष्का जॉली (Anoushka Jolly) है. उसने महज 13 साल की उम्र में एक ऐप बनाया है, जिसको नाम दिया है- कवच (Kavach).

शार्क टैंक इंडिया ने की फंडिंग

कवच की जनक अनुष्का जॉली (Anoushka Jolly) ने अपना आइडिया शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जजों के सामने रखा था. जजों को यह आइडिया इतना पसंद आया कि उन्होंने अनुष्का जॉली को 50 लाख रुपये का मोटा फंड देने का ऐलान कर दिया. हालांकि, कवच ऐप (Kavach App) का मकसद बेहद सिंपल है.

स्टूडेंट्स को जागरूक करता है ‘कवच’ ऐप

अनुष्का (Anoushka Jolly) का कहना है कि कवच ऐप (Kavach App) का मकसद लोगों को बुलिंग के बारे में जानकारी देना है. खासकर बच्चों को इसके प्रति जागरूक करना है. अनुष्का ने बताया कि इस ऐप के जरिये देश भर के स्कूलों तक पहुंचकर उनके बच्चों को एंटी बुलिंग के बारे में बताया जायेगा. वन-ऑन-वन टॉक और वेबिनार के जरिये शिक्षकों एवं स्टूडेंट्स को बुलिंग के खिलाफ जागरूक किया जायेगा.

Also Read: Cyber Crime: कोरोना काल में रिकॉर्ड 151 फीसदी बढ़े साइबर हमले, हर कंपनी को हुआ 27 करोड़ रुपये का नुकसान
दोस्त ने चिढ़ाया, तो बना दिया एंटी बुलिंग ऐप

अनुष्का जॉली (Anoushka Jolly Kavach App) ने खुद बताया कि जब उसके दोस्तों ने उसे चिढ़ाया, तो उसने एंटी बुलिंग ऐप बनाया. इसके बाद उसने एंटी बुलिंग स्क्वायड (Anti Bullying Squad – ABS) तैयार किया. इसके जरिये उसने अब तक 100 से ज्यादा स्कूल-कॉलेजों के 2,000 से ज्यादा बच्चों की मदद की है. उसके ऐप से शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों को भी मदद मिली.

इस वजह से अनुष्का ने बनाया कवच ऐप (Kavach App)

अनुष्का (Anoushka Jolly) पिछले तीन साल से एंटी बुलिंग स्क्वायड (ABS) चला रही है. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) की रिपोर्ट की मानें, तो अनुष्का ने इस ऐप को बनाने की वजह भी बतायी. उसने बताया कि एंटी बुलिंग की घटनाओं की शिकायत कहीं दर्ज नहीं होती. इसलिए इसका शिकार होने वाले लोगों को समाधान भी नहीं मिलता. यहीं से उसे ‘कवच’ ऐप बनाने की प्रेरणा मिली. उसने शार्क टैंक इंडिया को अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया. शार्क टैंक को आइडिया पसंद आया और जजों ने अनुष्का के कवच ऐप के लिए 50 लाख रुपये की फंडिंग करने का ऐलान किया.

Also Read: Cyber Fraud : कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च करना पड़ा महंगा, अकाउंट से उड़े 76 हजार रुपये
शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में आये 50 हजार एप्लीकेशन

उल्लेखनीय है कि शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में 50,000 आवेदन आये थे. इनमें से 198 कैंडिडेट को सेलेक्ट किया गया है. उनका आइडिया सुनने के बाद उनके लिए फंडिंग की जाती है. भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देने का यह एक प्लेटफॉर्म है, जहां हर उम्र के लोग अपने आइडिया के साथ पहुंचे हैं.

Kavach का उद्देश्य

एंटी बुलिंग ऐप कवच का उद्देश्य देश भर के स्कूलों के बच्चों तक पहुंचना है. उन्हें बुलिंग (Bullying) के बारे में जागरूक करना है. कवच (Kavach) की मदद से स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स किसी भी बुलिंग की घटना की रिपोर्ट कर सकेंगे. रिपोर्ट करने वाला शख्स चाहे तो अपनी पहचान छुपाकर भी बुलिंग की रिपोर्ट कर सकता है. इसके बाद स्कूल और काउंसलर को ऐसी घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का मौका मिल जायेगा.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें