13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 06:29 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IOC का ‘छोटू’ हो गया छात्रों और मजदूरों का यह पसंदीदा गैस सिलेंडर, जानिए इसकी खासियत

Advertisement

LPG Small Cylinder : देश में 5 किलो की रसोई गैस वाला छोटा सिलेंडर 21वीं सदी की शुरुआत के पहले से ही प्रवासी मजदूर, छात्र और बीपीओ कर्मचारियों के लिए बड़े काम की चीज है, जिसे उपभोक्ताओं और बिक्रेताओं के बीच छोटू के नाम से पुकारा जाता था. अब इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आधिकारिक तौर पर इसका नाम 'छोटू' रख दिया है. हालांकि, इस छोटे सिलेंडर को करीब सात साल पहले कंपनियों द्वारा आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए वर्ष 2013 के दौरान बाजार में उतारा गया, लेकिन अनधिकृत तौर पर यह 21वीं सदी की शुरुआत के पहले से ही बाजार में उपलब्ध है और यह किरासन तेल वाले स्टोव के मुकाबले अधिक प्रचलित हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

LPG Small Cylinder : देश में 5 किलो की रसोई गैस वाला छोटा सिलेंडर 21वीं सदी की शुरुआत के पहले से ही प्रवासी मजदूर, छात्र और बीपीओ कर्मचारियों के लिए बड़े काम की चीज है, जिसे उपभोक्ताओं और बिक्रेताओं के बीच छोटू के नाम से पुकारा जाता था. अब इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आधिकारिक तौर पर इसका नाम ‘छोटू’ रख दिया है. हालांकि, इस छोटे सिलेंडर को करीब सात साल पहले कंपनियों द्वारा आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए वर्ष 2013 के दौरान बाजार में उतारा गया, लेकिन अनधिकृत तौर पर यह 21वीं सदी की शुरुआत के पहले से ही बाजार में उपलब्ध है और यह किरासन तेल वाले स्टोव के मुकाबले अधिक प्रचलित हुआ.

- Advertisement -

जिस समय देश में एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए लोगों को महीनों इंतजार करना पड़ता था, उस समय अपनी माय-माटी से सैकड़ों मील दूर काम करने गए प्रवासी मजदूर, अच्छी उच्च शिक्षा ग्रहण करने गए छात्र और घर-परिवार से दूर रहकर काम करने वाले बीपीओ कर्मचारियों के लिए 5 किलो वाला यह छोटा सिलेंडर बड़े काम का था और संभवत: आज भी है. उस समय छात्र, प्रवासी मजदूर, आईटी प्रोफेशनल, बीपीओ में काम करने वालों जैसे लोगों को खाना बनाने के लिए ईंधन का जुगाड़ करने में बड़ी दिक्कत होती थी. उन्हीं के लिए 5 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर बाजार में उतारा गया था.

7 साल पहले आधिकारिक तौर पर उतारा गया था 5 किलो का गैस सिलेंडर

यह बात दीगर है कि आज की तारीख में एलपीजी सिलेंडर लोगों के घरों तक पहुंच जा रहा है, लेकिन 20 साल पहले इसे पाने के लिए लोगों को नाकों चने चबाने पड़ते थे. कनेक्शन के लिए नंबर लगाना आसान नहीं था. नंबर आने पर ही उपभोक्ताओं को कनेक्शन मिलता था. इससे बड़ा दुख तो यह था कि सिलेंडर खाली होने पर उसे रिफिल कराना आसान नहीं है. ऐसे में 5 अक्टूबर 2013 को छात्रों, प्रवासी मजदूरों, आईटी प्रोफेशनल्स के लिए अनधिकृत रूप से काम वाले इस 5 किलो वाले सिलेंडर को आधिकारिक तौर पर देश के चार महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई) के पेट्रोल पंपों के जरिए बिक्री के लिए उतारा गया.

छोटे साइज को लेकर नाम रखा गया ‘छोटू’

आम तौर पर परिवार के सबसे छोटे बालक को घर-समाज के लोग ‘छोटू’ के नाम से पुकारा जाता है. करीब-करीब यह स्थिति इस 5 किलो वाले छोटे गैस सिलेंडर की भी है. आकार में छोटा होने की वजह से बाजार और उपभोक्ताओं के बीच इसका नाम ‘छोटू’ पड़ गया. वैसे तो बाजार में हलवाइयों के लिए 19 किलो और आम घरों के लिए 14.2 किलो का सिलेंडर आता है, लेकिन छात्रों और कामगारों की सुविधा को के लिए 5 किलो का गैस सिलेंडर निकाला गया.

इंडियन ऑयल ने कर दिया आधिकारिक नाम

मजे की बात तो यह है कि 5 किलो वाले इस सिलेंडर का नाम बाजार और उपभोक्ताओं के बीच ‘छोटू’ पड़ गया, तो एलपीजी सिलेंडर वितरण करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने अब अपने 5 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का आधिकारिक नाम ही ‘छोटू’ रख दिया है. कंपनी ने 11 दिसंबर 2020 यानी इसी शु्क्रवार को इसकी घोषणा की है. आईओसी का कहना है कि यह छोटा सिलेंडर विभिन्न बिक्री केंद्रों पर आसानी से उपलब्ध है. अच्छी बात यह है कि वजन में हल्का होने की वजह से इसे कहीं ले जाने के लिए रिक्शा या स्कूटर या फिर बाइक की भी जरूरत नहीं है. हाथ में लटकाइए और चल दीजिए.

बिना प्रूफ के मिलता है कनेक्शन

इस ‘छोटू’ सिलेंडर की खासियत यह है कि इसका कनेक्शन लेने के लिए आपको किसी प्रकार का दस्तावेज जमा नहीं कराना होगा. यह केवल आपको केवल पहचान पत्र दिखाने के बाद ही मिल जाएगा. ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि प्रवासी जब किसी नए शहर में जाते हैं, तो उनके पास वहां का एड्रेस प्रूफ या उससे संबंधित अन्य दस्तावेज नहीं होते.

आसान है रिफिल कराना

‘छोटू’ गैस सिलेंडर लेना जितना आसान है, उतना ही आसान इसके रिफिल कराना भी है. यह इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से लेकर इंडेन के एलपीजी वितरक और आपके पड़ोस के किराना स्टोरों में भी यह उपलब्ध है. आमतौर पर एलपीजी के डीलर का दफ्तर तो कहीं-कहीं होता है, लेकिन किराना स्टोर तो हर गली-मोहल्ले में दिख जाएगा. इसलिए इसकी उपलब्धता किराना स्टोर में भी की गई है.

Also Read: LPG Cylinder Booking: HP, Bharat Gas और Indane रसोई गैस सिलिंडर बुकिंग पर ऐसे मिलेगा 500 रुपये तक का Cashback

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें