25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

टाटा स्टील के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 20 फीसदी बोनस, 11 सितंबर को अकाउंट में आ जाएंगे पैसे

Advertisement

टाटा स्टील में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दुर्गा पूजा से पहले बोनस समझौता हो गया है. इस बार उम्मीद से ज्यादा प्रबंधन ने दिया है. इस बार 20 फीसदी बोनस मिलने जा रहा है. हालांकि, इस बार गुडविल अमाउंट नहीं मिलेगा. इस मद में पिछले साल 20 हजार रुपये मिले थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

टाटा स्टील के कर्मचारियों की सोमवार को बल्ले-बल्ले हो गई. इस बार उम्मीद से ज्यादा बोनस मिल गया है. जी हां, फॉर्मूला के हिसाब से कर्मचारियों को 17 से 18 फीसदी बोनस मिलना था, लेकिन यूनियन के नेताओं ने प्रबंधन पर दबाव बनाया और इसे 20 फीसदी कराने में सफल रहे. यानी इस बार टाटा स्टील के कर्मचारियों को 20 फीसदी बोनस मिलेगा. टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन ने सोमवार को बोनस समझौते का ऐलान किया. टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के साथ सुबह 11 बजे एमडी ऑफिस में सालाना बोनस को लेकर यूनियन के साथ वार्ता हुई. इसके बाद इसकी घोषणा की गई. बताया गया है कि बोनस की राशि 11 सितंबर को कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

- Advertisement -

न्यूनतम 42561 और अधिकतम 4.61 लाख रुपए बोनस

समझौते के मुताबिक, इस बार 11,676 कर्मचारियों को बोनस मिलेगा. इसके लिए कंपनी 314.70 करोड़ रुपए खर्च करेगी. जमशेदपुर और ट्यूब्स के कर्मचारियों को 186.51 करोड़ रुपए बोनस मिलेंगे. एक कर्मचारी को औसतन 1,59,738 रुपए बोनस मिलेगा. फुल अटेंडेंस वाले एनएस सीरीज के कर्मचारियों को न्यूनतम 42,561 रुपए बोनस मिलेगा. वहीं, एक्चुअल अटेंडेंस वाले एनएस सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 1,21,718 रुपए बोनस मिलेंगे. ओल्ड सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 4,61,019 रुपए बोनस मिलेगा.

17 से 18 फीसदी बोनस मिलने की थी संभावना

इस साल टाटा स्टील के कर्मचारियों को 17 से 18 प्रतिशत बोनस मिलने की संभावना थी. 17 से 18 प्रतिशत बोनस समझौता होने पर बोनस मद में कर्मचारियों के बीच 280 से 290 करोड़ रुपए बंटते. हालांकि, यूनियन कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस दिलाने पर अड़ गई और प्रबंधन को उनकी मांग माननी पड़ी. बोनस की गणना नेट प्रोफिट, प्रोडक्टिविटी और सेफ्टी हैं. इस साल सेफ्टी मानदंड में राशि कटेगी, पिछले साल सेफ्टी में पूरी राशि मिली थी.

पिछले साल मिला था 317.57 करोड़ रुपए

वर्ष 2022 में टाटा स्टील में बोनस की कुल राशि 317.57 करोड़ और 47.42 करोड़ रुपये गुडविल अमाउंट मिलाकर कुल 364.93 करोड़ रुपये बंटे थे. 317.51 करोड़ की राशि टाटा स्टील जमशेदपुर सहित देश के सारे लोकेशन की थी. इन सारे लोकेशनों के कुल कर्मचारियों की संख्या पिछले साल 23710 थी, जिनके बेसिक और डीए की राशि 1587 करोड़ हो रही थी. इस बोनसेवल सैलरी की 20 प्रतिशत राशि 377.51 करोड़ थी. इसमें से टाटा स्टील जमशेदपुर और ट्यूब डिवीजन का बोनस 188.64 करोड़ रुपये था, जबकि 2021 में यह राशि 158.31 करोड़ रुपये थी. इसी तरह जमशेदपुर और ट्यूब्स के कर्मचारियों को पिछले साल बोनस के रूप में 30 करोड़ ज्यादा मिले थे, अभी भी बोनस पुराने फॉर्मले के अनुसार होगा. जबकि 2021 में 270.28 करोड़ रुपये थी.

Also Read: टाटा स्टील के इन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, जानें किस आधार पर मिलेगा इसका फायदा

पुराने फॉर्मूले के आधार पर होगा बोनस समझौता

इस साल भी टाटा स्टील में बोनस पुराने फॉर्मूले के आधार पर होगा. टाटा स्टील में बोनस फाॅर्मूला वर्ष 2023-2024 तक के लिए बना हुआ है. इसके तहत प्रॉफिट का 1.5 फीसदी, प्रोफिटेबिलिटी पर प्रॉफिट प्रति टन सेलेबल स्टील, प्रोडक्टिविटी प्रति टन क्रूड स्टील का एक व्यक्ति प्रति वर्ष उत्पादन करना और सेफ्टी यानी एलटीआइआर के आधार पर वर्ष 2024 तक का समझौता होगा. वर्ष 2012 के पहले भी प्रतिशत के आधार पर बोनस समझौता होता था. वर्ष 2012 के बाद से फॉर्मूला आधारित बोनस समझौता हुआ. इस फॉर्मूला में एक शर्त थी कि बोनस का अमाउंट (प्रति कर्मचारी) 20 प्रतिशत से ज्यादा होता है, तो फॉर्मूला की बजाय 20 प्रतिशत बोनस लागू होगा. टाटा स्टील में प्रॉफिट शेयरिंग बोनस का प्रावधान है.

20 फीसदी से अधिक बोनस का नहीं है प्रावधान

वित्तीय वर्ष 2021-22 में टाटा स्टील को 41,749 करोड़ बोनस हुआ था. फॉर्मूला के तहत कुल प्रॉफिट का 1.5 प्रतिशत बोनस में दिया गया. यानी बोनस राशि 626 करोड़ रुपये थी. अन्य मद में भी करीब 150 करोड़ रुपये मिलते, जो कुल राशि 50 प्रतिशत से ज्यादा था. कानूनन 20 प्रतिशत से ज्यादा बोनस का प्रावधान नहीं है, इसलिए पुराना फॉर्मूला पूर्ण रूप से लागू नहीं हो पाया. कंपनी को हुए बेहतर मुनाफा पर बेहतर बोनस के मौके को यूनियन छोड़ना नहीं चाह रही थी, इसलिए प्रबंधन के सामने 20 हजार रुपये प्रति कर्मचारी नकद (गुडविल अमाउंट) गिफ्ट की डिमांड रखी गई, प्रबंधन ने यूनियन के साथ समझौता करते हुए तय किया कि यह फॉर्मूला वर्ष 2023-24 तक लागू रहेगा.

Also Read: टाटा स्टील ग्रोथ शॉप में पिछले साल की तुलना में इस बार कम बोनस, पर अधिकतम व न्यूनतम राशि में हुआ इजाफा

टाटा ग्रोथ शॉप में भी आज होगा समझौता

पूर्व से चल रही परंपरा के अनुसार, सोमवार को टाटा ग्रोथ शॉप कर्मचारियों के सालना बोनस पर समझौता हुआ है. पिछले साल टाटा ग्रोथ शॉप प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए समझौता के अनुसार, कंपनी के 267 कर्मियों के बीच 3.49 करोड़ रुपये बोनस की राशि बंटी थी. जिसमें न्यूनतम बोनस 72,624 रुपये और 20,000 रुपये गुडविल अमाउंट जबकि अधिकतम बोनस राशि 3,35,692 रुपये और 20,000 रुपये गुडविल अमाउंट थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें