![Tata Group के इस शेयर ने 3 महीने में निवेशकों का किया पैसा डबल, जानें क्या है कंपनी का बिजनेस 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/9b057384-6efd-4f9f-8db5-521682e2dec3/tata3.jpg)
Tata group: टाटा ग्रुप के शेयरों में निवेशकों की खास दिलचस्पी होती है. कंपनी के ज्यादातर शेयरों ने निवेशकों को झोली भर कर रिटर्न दिया है. बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने भी टाटा ग्रुप को लेकर विश्वास जताया था. पिछले चार सालों में टाटा ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों ने अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की है.
![Tata Group के इस शेयर ने 3 महीने में निवेशकों का किया पैसा डबल, जानें क्या है कंपनी का बिजनेस 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b6ffbf6a-24d4-4ff6-ac22-e1ab4f3eec64/tata4.jpg)
Tata Group: टाटा ग्रुप में एक ऐसा स्टॉक है जो तीन महीने में मल्टीबैगर बनकर उभरा है. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment Corporation) के शेयर पिछले सप्ताह के ट्रेडिंग सेशन में करीब 47 प्रतिशत ज्यादा उछला है. आज सुबह कंपनी के शेयर 3242 रुपये पर खुला था. इसके बाद सुबह 10.15 मिनट पर 3251.95 रुपये पर पहुंच गया.
![Tata Group के इस शेयर ने 3 महीने में निवेशकों का किया पैसा डबल, जानें क्या है कंपनी का बिजनेस 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/33b5e9de-d09c-48de-9ffc-ff7793c7fa19/tata1.jpg)
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन दोपहर 01.05 बजे 1.20 प्रतिशत यानी 38.30 रुपये की तेजी के साथ 3232.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप करीब 16.37 हजार करोड़ का है.
Also Read: तीन दिनों में 30 परसेंट चढ़ा ये मल्टीबैगर शेयर, अभी भी है कमाई का मौका![Tata Group के इस शेयर ने 3 महीने में निवेशकों का किया पैसा डबल, जानें क्या है कंपनी का बिजनेस 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/7e26901e-a961-461f-adf8-b431ae05ea1d/tata5.jpg)
बता दें कि टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन टाटा ग्रुप की एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. ये कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के इन्वेस्टमेंट कंपनी कैटेगरी के अंतर्गत रजिस्टर्ड है. कंपनी काफी लंबी अवधि से इक्विटी शेयर, डेट इन्स्ट्रूमेंट्स, लिमिस्टेड एंड अनलिस्टेड और कंपनियों के इक्विटी संबंधित सिक्युरिटीज में इन्वेस्टमेंट कर रही है.
![Tata Group के इस शेयर ने 3 महीने में निवेशकों का किया पैसा डबल, जानें क्या है कंपनी का बिजनेस 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/c2cff78d-8e6b-4055-82ee-404ba7caed4f/tata6.jpg)
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के आय का बड़ा जरिया डिविडेंड, ब्याज और इन्वेस्टमेंट की बिक्री से मिलने वाला मुनाफा है. पिछले 52 सप्ताह में कंपनी के शेयर अधिकतम 3521 रुपये की ऊंचाई पर गए हैं. जबकि, इसी अवधि में न्यूनतम 1,730 रुपये तक गया है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने शानदार प्रॉफिट भी कमाया किया था.
![Tata Group के इस शेयर ने 3 महीने में निवेशकों का किया पैसा डबल, जानें क्या है कंपनी का बिजनेस 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/acf07fea-f472-4f0a-9f4b-64467cf325ce/tata7.jpg)
वर्तमान में टाटा ग्रुप की ज्यादातर कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इसमें सबसे बेहतर प्रदर्शन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के स्टॉक का है. आज कंपनी के शेयर 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 3370 रुपये पर एनएसई पर कारोबार कर रहे हैं. पिछले सप्ताह कंपनी के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण टीसीएस की बाजार हैसियत 109.77 करोड़ रुपये बढ़कर 12,26,093.23 करोड़ रुपये हो गयी.
![Tata Group के इस शेयर ने 3 महीने में निवेशकों का किया पैसा डबल, जानें क्या है कंपनी का बिजनेस 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/c2afd7c4-e2de-43eb-9d94-dfd519510cc0/Sensex.jpg)
टाटा ग्रुप की इस्पात कंपनी टाटा स्टील का भी प्रदर्शन काफी अच्छा है. कंपनी के शेयर 1.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 118.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप टाटा डॉट कॉम के अनुसार 143358.58 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.