21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:02 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

SBI, PNB, HDFC और ICICI Bank के ATM से पैसा निकालने के नियम में हुआ बदलाव, देना पड़ेगा चार्ज, जानें डिटेल

Advertisement

ATM Cash Withdrawal Charges: देश के सभी सार्वजनिक बैंक अपने ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित संख्या में एटीएम से लेनदेन की मुफ्त सुविधा देते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

ATM Cash Withdrawal Charges: देश के सभी सार्वजनिक बैंक अपने ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित संख्या में एटीएम से लेनदेन की मुफ्त सुविधा देते हैं. अगर कोई भी ग्राहक एक महीनें में तय मुफ्त इस्तेमाल की सीमा को पार कर जाता है तो उसको प्रत्येक बार एटीएम के इस्तेमाल पर, चाहे इस्तेमाल वित्तीय हो या गैर-वित्तीय, चार्ज देना होता है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के नये गाइडलाइन के अनुसार किसी भी बैंक के ग्राहक को अधिकतम निकासी की राशि पर ज्यादा से ज्यादा 21 रुपये तक चार्ज देना होता है. बता दें कि अधिकांश बैंकों के द्वारा एक महीने में एटीएम से अधिकतम 5 मुफ्त लेनदेन की इजाजत होती है. एक बात ये भी समझने की है कि ट्रांजेक्शन की लिमिट अगले महीने कैरी नहीं होती है. मतलब, इस महीने अगर दो बात एटीएम इस्तेमाल किया तो अगले महीने आठ बार नहीं, केवल पांच बार ही मुफ्त इस्तेमाल के लिए मिलेगा.

- Advertisement -

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम

पंजाब नेशनल बैंक मेट्रो और गैर मेट्रो क्षेत्र में अपने एटीएम पर हर महीने आप पांच लेनदेन मुफ्त में कर सकते हैं. इसके बाद के वित्तीय हो या गैर-वित्तीय इस्तेमाल पर ग्राहकों को 10 रुपये का चार्ज देना होता है. अन्य बैंकों के एटीएम पर पीएनबी मेट्रो सिटी में तीन और गैर-मेट्रो सिटी में पांच मुफ्त लेनदेन की सुविधा देती है. इसके बाद ग्राहकों को वित्तीय लेनदेन के लिए 21 रुपये प्लस टैक्स और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 9 रुपये प्लस टैक्स का भुगतान करना होता है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 25,000 रुपये से अधिक की औसत मासिक शेष राशि के लिए अपने एटीएम पर पांच मुफ्त लेनदेन प्रदान करता है. इसमें गैर-वित्तीय और वित्तीय दोनों शामिल है. इस सीमा से अधिक वित्तीय लेनदेन के लिए एसबीआई एटीएम पर जीएसटी के साथ 10 रुपये का शुल्क वसूलती है. जबकि, अन्य बैंकों के एटीएम पर, ये प्रति लेनदेन 20 रुपये प्लस जीएसटी है.

ICICI बैंक एटीएम

ICICI Bank अपने बैंक के एटीएम धारकों को महीने में गैर-मेट्रो क्षेत्रों में 5 और 6 मेट्रो क्षेत्रों में 3 मुफ्त लेनदेन की सुविधा देती है. उसके बाद, आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर प्रत्येक गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 8.5 रुपये और प्रत्येक वित्तीय लेनदेन के लिए 21 रुपये का शुल्क लिया जाता है.

HDFC Bank ATM

HDFC Bank के ATM पर हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन की सीमा है. गैर-बैंक एटीएम के लिए मेट्रो क्षेत्रों में इसकी सीमा 3 लेनदेन और गैर-मेट्रो क्षेत्रों में 5 लेनदेन है. सीमा पार होने के बाद ग्राहकों से प्रत्येक वित्तीय लेनदेन के लिए 21 रुपये और प्रत्येक गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 8.5 रुपये शुल्क लिया जाएगा.

डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना चाहती है बैंक

डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए बैंकों के द्वारा कई उपाय किये जा रहे हैं. इसके तहत लोगों को कैश लेन बनाने के लिए बैंक अपने एप भी प्रदान कर रहे हैं. इसके अलावा गूगल पे से लेकर पेटीएम तक इस मामले में लोगों की मदद कर रहे हैं.

क्या है डिजिटल लेनदेन

डिजिटल लेनदेन एक प्रकार का वित्तीय लेन-देन प्रक्रिया है जिसमें वित्तीय लेन-देन की समर्थन और प्रबंधन को आसान और तकनीकी बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्मों, आधारित तंत्रों और तकनीकों का उपयोग किया जाता है. इसका मतलब है कि वित्तीय लेन-देन, पैसे का हस्तांतरण, पैसे की वसूली, या पैसे की भुगतान की प्रक्रिया को इलेक्ट्रॉनिक तरीकों से संचालित किया जाता है. डिजिटल लेनदेन ने वित्तीय सेवाओं की प्रक्रियाओं को सरल, तेज़, और सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

Also Read: Reliance Jio में 41 हजार लोगों ने छोड़ी नौकरी, जानें क्या है कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की बड़ी वजह
डिजिटल लेनदेन के क्या हैं फायदे

डिजिटल लेनदेन विभिन्न तरीकों में किया जा सकता है जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट, यूपीआई (आधार-आधार इंटरफेस), आदि. यह व्यक्तिगत या व्यवसायिक लेन-देन को आसान और सुरक्षित बनाता है. इस लेनदेन के लिए आपकी पर्सनल और वित्तीय जानकारी की सुरक्षा प्रमुख होती है. डिजिटल तंत्रों में जानकारी की सुरक्षा और डेटा एनक्रिप्शन के उपायों का उपयोग किया जाता है. डिजिटल लेनदेन के बिना किसी पेपर की आवश्यकता नहीं होती है, जिससे पेपरलेस ट्रांजेक्शन्स की प्रक्रिया बढ़ती है और पर्यावरण को बचाने में मदद मिलती है.

Also Read: Business News Live: डिश टीवी का पहली तिमाही का मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़ा, मनोज डोभाल सीईओ नियुक्त

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें