![Sbi का धांसू स्पेशल एफडी प्लान, मिलेगा सोच से ज्यादा ब्याज और जमा राशि पर आसान लोन, जानें डिटेल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d699af04-d876-4848-bf3b-aadd8f88411c/SBI.jpg)
SGRTD: अगर आप अपनी गाढ़ी कमाई को किसी सुरक्षित निवेश करके बेहतर रिटर्न पाने का विकल्प खोज रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा एक विशेष एफडी योजना की शुरूआत की गयी है.
![Sbi का धांसू स्पेशल एफडी प्लान, मिलेगा सोच से ज्यादा ब्याज और जमा राशि पर आसान लोन, जानें डिटेल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/f690e687-0716-4267-8395-cd28b6272bc7/d2.jpg)
भारतीय स्टेट बैंक ने पर्यावरण-अनुकूल पहलों और परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए धन जुटाने के लिए SBI Green Rupee Term Deposit (SGRTD) लॉन्च किया गया है. इस एफडी से Green Finance Ecosystem को बढ़ावा मिलने में मदद मिलेगी.
Also Read: बिना प्रोसेसिंग फीस के सस्ती ब्याज दर पर कार लोन दे रहा SBI, ये है लास्ट डेट![Sbi का धांसू स्पेशल एफडी प्लान, मिलेगा सोच से ज्यादा ब्याज और जमा राशि पर आसान लोन, जानें डिटेल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/75b4e892-f22a-4a93-b675-c18a6c364c4d/d3.jpg)
एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने कहा कि इस योजना की पेशकश करके, हम 2070 तक अपने देश को शुद्ध कार्बन शून्य बनाने, सभी के लिए एक हरित और पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार वित्तीय भविष्य को बढ़ावा देने के भारत सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
![Sbi का धांसू स्पेशल एफडी प्लान, मिलेगा सोच से ज्यादा ब्याज और जमा राशि पर आसान लोन, जानें डिटेल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/33270f15-a51d-43d4-b050-c0e82558600d/sa2.jpg)
एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट योजना निवासी व्यक्तियों, गैर-व्यक्तियों और एनआरआई ग्राहकों के लिए खुली है. इसमें निवेशक को तीन अलग-अलग अवधियों में से चुनने की सुविधा प्रदान करता है. निवेशक अपने पैसे 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन के लिए एफडी करा सकते हैं.
![Sbi का धांसू स्पेशल एफडी प्लान, मिलेगा सोच से ज्यादा ब्याज और जमा राशि पर आसान लोन, जानें डिटेल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/7fabaa4b-48f7-4988-81f4-c4319fba8be5/sa4.jpg)
वर्तमान में, यह योजना शाखा नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध है, और इसे जल्द ही अन्य डिजिटल चैनलों जैसे योनो और इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं (INB) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना में खुदरा जमा के लिए 1111 दिन- 6.65%, 1777 दिन- 6.65% और 2222 दिन-6.40% ब्याज दर मिलेगा.
![Sbi का धांसू स्पेशल एफडी प्लान, मिलेगा सोच से ज्यादा ब्याज और जमा राशि पर आसान लोन, जानें डिटेल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/bf9d4338-878b-4a15-b68d-861bbb042f70/sa5.jpg)
एसबीआई ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट (एसजीआरटीडी) के थोक जमा के लिए ब्याज दर 1111 दिन- 6.15%, 1777 दिन- 6.15% और 2222 दिन- 5.90% निवेशकों को दिया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिक, कर्मचारी, कर्मचारी वरिष्ठ नागरिक जनता के लिए लागू दर पर अतिरिक्त ब्याज दर दिया जा रहा है. वहीं, एनआरआई वरिष्ठ नागरिक/एनआरआई कर्मचारी पात्र नहीं हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.