21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:24 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

22 साल पीछे जाने वाला है शेयर बाजार! Jefferies के ग्लोबल हेड ने मार्केट क्रैश करने की जतायी आशंका

Advertisement

Share Market News: Jefferies के क्रिस्टोफर वुड का मानना है कि शेयर मार्केट्स में हाल में आयी भारी गिरावट का दौर अभी थमने वाला नहीं है. आने वाले दिनों में शेयर बाजारों में अभी और गिरावट देखी जायेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Share Market News: हाल के दिनों में शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी गिरावट देखी गयी है. कई बार 1000 अंक से अधिक की गिरावट सेंसेक्स (Sensex) में देखा गया है. बाजार के जानकार मानते हैं कि शेयर बाजार में 22 साल पहले जैसे हालात बनते दिख रहे हैं. यानी वर्ष 2000 में जिस तरह मार्केट क्रैश (Share Market Crash) हो गया था, आने वाले दिनों में बाजार में वैसी ही गिरावट देखने को मिल सकती है.

- Advertisement -

क्या कह रहे हैं क्रिस्टोफर वुड

ये आशंका जतायी है जेफरीज (Jefferies) के ग्लोबल इक्विटीज हेड क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) ने. क्रिस्टोफर वुड ने कहा है कि हाल के दिनों में आपने बाजार में जो गिरावट देखी है, वह तो शुरुआत भर है. आने वाले दिनों में इसमें भी बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. इस वक्त टेक शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.

डॉटकॉम शेयरों में गिरावट

क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) ने टेक शेयरों में आयी इस गिरावट को वर्ष 2000 में ग्लोबल लेवल पर आयी भारी गिरावट से जोड़ते हुए कहा है कि उस वक्त भी इसी तरह पहले डॉटकॉम शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी थी. इसके कुछ ही महीनों बाद पूरा बाजार बैठ गया था. क्रिस्टोफर वुड ने हाल में वीकली न्यूजलेटर जारी किया. इसके कंटेंट को पढ़ना और समझना बेहद जरूरी है.

Also Read: Share Market Update: वैश्विक धुन पर झूम रहा बाजार, उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 145 अंक टूटा
S&P500 इंडेक्स भी धड़ाम

वीकली न्यूजलेटर में कहा गया है कि आज की स्थिति को वर्ष 2000 में न्यूयॉर्क एक्सचेंज सहित दुनिया भर के बाजारों में आयी भारी गिरावट से जोड़कर देखा जा सकता है. 22 साल पहले सबसे पहले डॉटकॉम कंपनियों (DotCom Companies) के शेयर धड़ाम हो गये थे. बाकी बाजार उस दौरान अस्थिरता के साथ कारोबार कर रहा था. बाद में सभी ने देखा गया कि कैसे 6 महीने के भीतर S&P500 इंडेक्स भी धड़ाम हो गये.

रुकने वाली नहीं है गिरावट- क्रिस्टोफर वुड

क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) स्पष्ट कह रहे हैं कि शेयर बाजारों में गिरावट का जो दौर आया है, अभी वह रुकने वाला नहीं है. क्रिस्टोफर ने कहा, ‘आज की जो स्थति है, वह मुझे वर्ष 2000 की याद दिलाती है. मुझे ऐसा लगता है कि बाजार में जो गिरावट का दौर चल रहा है, वह अभी रुकने वाला नहीं है. बल्कि, धीरे-धीरे इसका असर अब दूसरे सेक्टर में भी देखने को मिल सकता है.’

क्या करें निवेशक

क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) ने भले बाजार में आने वाले दिनों में गिरावट का दौर बने रहने की आशंका जतायी हो, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स बहुत निराश नहीं हैं. उनका कहना है कि निवेशकों को इस समय आय में अच्छी ग्रोथ वाली मार्केट लीडर कंपनियों के साथ बने रहने की जरूरत है.

Also Read: ब्लैक मंडे के बाद शेयर बाजार बम-बम, सोना चमका-चांदी कमजोर, जानें डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल
टेक कंपनियों में भारी बिकवाली का दौर

पिछले एक-दो महीने से ऐसा देखा जा रहा है कि अमेरिका और भारत सहित दुनिया भर में टेक कंपनियों (Tech Companies) या नये जमाने की कंपनियों के शेयरों (New Age Companies Share) में लगातार बिकवाली हो रही है. अमेरिका में लगभग सभी प्रमुख टेक कंपनियों (Tech Companies) को शामिल करने वाला इंडेक्स Nasdaq 100 पिछले कुछ महीनों में 16 फीसदी से भी अधिक लुढ़क चुका है.

भारत की टेक कंपनियों का हाल

पेटीएम (Paytm), जोमैटो (Zomato), कार ट्रेड (Car Trade) और पीबी फिनटेक (PB Fintech) समेत भारत की नये जमाने की कई कंपनियों के शेयर अपने निम्नतम स्तर यानी सबसे निचले स्तर या उसके आसपास कारोबार कर रहे हैं. इन कंपनियों में से कई कंपनियों के शेयर अपने आईपीओ इश्यू प्राइस (IPO Issue Price) से भी नीचे चले गये हैं. यह बेहद चिंता की बात है.

अमेरिका में फेसबुक को सबसे ज्यादा नुकसान

अब बात अमेरिका के शेयर बाजार (US Share Market) की करें, तो यहां फेसबुक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कुछ सप्ताह पहले तक सोशल मीडिया साइट फेसबुक (Facebook) 1 लाख करोड़ डॉलर से अधिक की कंपनी थी. तब यह दुनिया की छठी सबसे बड़ी कंपनी हुआ करती थी. लेकिन अब इसकी मार्केट वैल्यू 565 अरब डॉलर रह गयी है. विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में यह खिसककर 11वें नंबर पर आ गयी है. इस तरह कहें, तो फेसबुक के शेयर होल्डर्स की कीमत घटकर आधी रह गयी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें