13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:56 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में तीनों के बाद लौटी हरियाली, सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,650 के पार

Advertisement

Share Market Opening: सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 0.91 प्रतिशत यानी 650.98 अंक चढ़कर 71,837.84 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 0.91 प्रतिशत यानी 194.25 बढ़कर 21,656.50 पर कारोबार कर रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों के बाद उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 0.91 प्रतिशत यानी 650.98 अंक चढ़कर 71,837.84 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 0.91 प्रतिशत यानी 194.25 बढ़कर 21,656.50 पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में आज बाजार पूरी तरह से रिकवरी के मूड में दिख रहा है. बीएसई सेंसेक्स के तीस शेयरों में से इंडसइंड बैंक को छोड़कर बाकी 29 शेयर हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. टेक इंडेक्स के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. टेक महिंद्र सुबह 9.18 बजे करीब 2.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था. विप्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस और टीसीएस भी कराब एक प्रतिशत से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. टाइटन, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

- Advertisement -
Also Read: Stocks to Watch: RIL, HUL, REC, Paytm, Tata Steel, Jet समेत इन शेयरों पर होगी बाजार की नजर, तैयार कर लें लिस्ट
Undefined
Share market: भारतीय शेयर बाजार में तीनों के बाद लौटी हरियाली, सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,650 के पार 2

कैसा था एशिया का बाजार

बाजार खुलने से पहले सुबह 7:40 बजे गिफ्ट निफ्टी 28 अंक ऊपर 21,555 पर दिख रहा था. इस बीच, एशिया में निक्केई 1.5 फीसदी और कोस्पी 1 फीसदी चढ़ा. दूसरी ओर, ASX200 और हैंग सेंग में 0.7 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई. वॉल स्ट्रीट सूचकांकों में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.54 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 0.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी और टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट में 1.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ तेजी आई. इससे आज घरेलू बाजार को बल मिलने की संभावना है. ऐसे में बाजार में इन शेयरों पर नजर होगी.

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान जिंक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, वन 97 कम्युनिकेशंस, सेंट्रल बैंक, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, आरबीएल बैंक, तेजस नेटवर्क, अतुल, वेंड्ट (इंडिया), सीईएससी, अवंतेल.

कैसा था कल का बाजार

बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 314 अंक लुढ़क गया. एचडीएफसी बैंक में लगातार बिकवाली और टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में बिक्री से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 313.90 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,186.86 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 835.26 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 109.70 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,462.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 286.4 अंक तक गिर गया था. हाल की तेजी के बाद बाजार में यह गिरावट आई है. बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को रिकॉर्ड 73,427.59 अंक पर और निफ्टी 22,124.15 अंक तक चला गया था. तीन दिन में सेंसेक्स 2,141 अंक यानी तीन प्रतिशत नीचे आया है, जबकि निफ्टी 635 अंक यानी 2.89 प्रतिशत टूटा है. सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, टाइटन, इंडसइंड बैंक, नेस्ले और मारुति प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं. एचडीएफसी बैंक में गिरावट का सिलसिला जारी रहा तथा इसमें 3.26 प्रतिशत की और गिरावट आई. बुधवार को इसमें आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का वित्तीय परिणाम बाजार उम्मीद के अनुरूप नहीं होने से बैंक का शेयर टूटा है. सेंसेक्स में कुल गिरावट में अकेले एचडीएफसी बैंक का योगदान 305 अंक रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें