26.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:51 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

SBI की इस स्कीम में एकमुश्त निवेश पर हर महीने होगी अच्छी इनकम, जानिए कैसे होगा फायदा

Advertisement

SBI Annuity Deposit Scheme : एसबीआई की इस योजना के तहत जमाकर्ता को मूलधन के साथ-साथ इस पर ब्याज भी दिया जाता है. यह ब्याज खाते में बचे पैसे पर हर तिमाही में चक्रवृद्धि ब्याज दर पर गणना की जाती है इस समय जब अनिश्चितता का माहौल है, तो ऐसे समय में एकमुश्त निवेश के लिए यह बेहतर स्कीम साबित हो सकती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

  • विशेष परिस्थितियों में बैलेंस अमाउंट के 75 फीसदी राशि के ओवरड्राफ्ट या कर्ज की सुविधा

  • योजना के तहत जमाकर्ताओं को मूलधन के साथ-साथ इस पर दिया जाता ब्याज का लाभ

  • योजना में निवेश करने पर बचत खाते से अधिक दरों पर ब्याज मिलता है

SBI Annuity Deposit Scheme : क्या आप हर महीने अच्छी इनकम हासिल करने के लिए किसी योजना में एकमुश्त निवेश करने जा रहा हैं? अगर हां, तो आप देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई की एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम के बारे में विचार कर सकते हैं. बैंक की इस स्कीम के तहत जमाकर्ताओं को एकमुश्त रकम डिपॉजिट करनी पड़ती है. इसके बाद उसे यह पैसा एक निर्धारित पीरियड के बाद मासिक किश्त यानी ईएमआई के रूप में वापस मिलती है.

आपको यह भी बता दें कि एसबीआई की इस योजना के तहत जमाकर्ता को मूलधन के साथ-साथ इस पर ब्याज भी दिया जाता है. यह ब्याज खाते में बचे पैसे पर हर तिमाही में चक्रवृद्धि ब्याज दर पर गणना की जाती है इस समय जब अनिश्चितता का माहौल है, तो ऐसे समय में एकमुश्त निवेश के लिए यह बेहतर स्कीम साबित हो सकती है.

इसका कारण यह है कि इस पर बचत खाते से अधिक दरों पर ब्याज मिलता है. योजना के तहत टर्म डिपॉजिट्स पर जिस दर से ब्याज मिलता है, वही इसमें भी मिलता है. इस योजना का हिस्सा कोई भी भारतीय नागरिक बन सकता है और एकल या संयुक्त तौर पर भी योजना के हिस्सा बन सकते हैं.

योजना की खासियत

  • योजना के तहत ग्राहक एक ही बार एकमुश्त राशि का भुगतान करना है.

  • निर्धारित पीरियड के बाद जमाकर्ता को मासिक किश्त के रूप में मूलधन और ब्याज मिलता है.

  • योजना की डिपॉजिट पीरियड 36 महीना, 60 महीना, 54 महीना या 120 महीना है.

  • स्कीम का लाभ एसबीआई की किसी भी शाखा उठाया जा सकता है.

  • योजना में न्यूनतम 25 हजार रुपये तक जमा कर सकते हैं.

  • मिनिमम एन्यूटी 1 हजार रुपये है.

  • टर्म डिपॉजिट्स की ब्याज दरें इस योजना पर भी लागू.

योजना का लाभ

  • एसबीआई के कर्मचारी और पेंशनर्स को 1 फीसदी से अधिक ब्याज मिलेगा.

  • वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी से अधिक ब्याज दिया जाएगा.

  • एन्यूटी का भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने निर्धारित तारीख से किया जाएगा

  • अगर किसी महीने वह तारीख (29, 30 और 31) नहीं आता है, तो उसके अगले महीने के एक तारीख को एन्यूटी मिलेगी.

  • एन्यूटी का भुगतान टीडीएस काटकर लिंक्ड बजत खाते या चालू खाते में क्रेडिट किया जाएगा.

  • योजना में नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है.

लोन की सुविधा

  • विशेष परिस्थितियों में एन्यूटी के बैलेंस अमाउंट के 75 फीसदी तक की राशि का ओवरड्राफ्ट या कर्ज की सुविधा मिल सकती है.

  • लोन या ओवरड्राफ्ट लेने के बाद एन्यूटी पेमेंट लोन अकाउंट में क्रेडिट होगा.

  • यूनिवर्सल पासबुक इश्यू किया जाएगा.

  • योजना को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं.

  • जमाकर्ता की मृत्यु की स्थिति में समय से पूर्व बंद करने की अनुमति है.

  • इसके अलावा 15 लाख रुपये तक की जमाओं के लिए भी समय पूर्व भुगतान की अनुमति है.

  • टर्म डिपॉजिट के मुताबिक इस योजना में प्री-मेच्योर पेनाल्टी लगती है.

Also Read: SBI ने कारोबारी भुगतान के लिए लॉन्च किया योनो मर्चेंट, जानिए क्या है इसकी खासियत…

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें