![Pm किसानों के लिए अच्छी खबर, चुनाव से पहले बैंक अकाउंट में आएंगे इतने रुपये, जानिए पूरी डिटेल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/fa6f81b6-6154-49aa-bc51-479526f60e6c/0__1_.jpg)
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना कि 15वीं किस्त को लेकर किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच किसानों को केंद्र सरकार द्वारा बड़ा तोहफा मिल सकता है. जिसमें अब 6 हजार की जगह 8 हजार रुपये किसानों को किस्त दिया जाएगा.
![Pm किसानों के लिए अच्छी खबर, चुनाव से पहले बैंक अकाउंट में आएंगे इतने रुपये, जानिए पूरी डिटेल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/50e42908-915b-47df-89b1-89bb7545fdd7/q__1_.jpg)
अब किसानों मिलेगा इतना रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाले 6 हजार रुपये को बढ़ाकर अब 8 हजार रुपये करने की पूरी तैयारी है. फिलहाल इसके बारे में अभी कोई आधिकारी जानकारी नहीं है.
Also Read: मुख्यमंत्री किसान राहत योजना का मार्च से नहीं मिला फंड, देवघर के 35 हजार किसानों को नहीं हुआ भुगतान![Pm किसानों के लिए अच्छी खबर, चुनाव से पहले बैंक अकाउंट में आएंगे इतने रुपये, जानिए पूरी डिटेल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/14bbf99a-819e-451f-bc27-b767742aa43e/ke__1_.jpg)
अब 4 किस्त में मिलेंगे रुपये
गौरतलब है कि अगर पीएम किसान की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार किया जाता है तो किसानों को हर 3 महीने पर 2 हजार रुपये की एक किस्त दी जाती है.
![Pm किसानों के लिए अच्छी खबर, चुनाव से पहले बैंक अकाउंट में आएंगे इतने रुपये, जानिए पूरी डिटेल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/fbdbcbb1-1020-44a9-90e7-b76f3ab2ef75/_______1_.jpg)
PM किसान के लिए आवेदन
आप पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर सबसे पहले जाए.
![Pm किसानों के लिए अच्छी खबर, चुनाव से पहले बैंक अकाउंट में आएंगे इतने रुपये, जानिए पूरी डिटेल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/38959abd-e6ae-4b00-a06b-ab28af7f42fc/______1_.jpg)
यहां पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. आवेदन करने के लिए भाषा सेलेक्ट करें और आप शहरी क्षेत्र के किसान हैं तो Urban Farmer Registration को सेलेक्ट करें और अगर ग्रामीण हैं तो Rural Farmer Registration को सेलेक्ट करें.
![Pm किसानों के लिए अच्छी खबर, चुनाव से पहले बैंक अकाउंट में आएंगे इतने रुपये, जानिए पूरी डिटेल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/35ada86f-cd5b-4e9a-8af7-be930de50ed4/_______1_.jpg)
इसके बाद आधार नंबर, फोन नंबर, राज्य को सेलेक्ट करें. यहां अपनी जमीन का विवरण भरें. अपने सहायक दस्तावेज अपलोड करें और सेव कर से ऊपर क्लिक करें. फिर आपके सामने captcha कोड आएगा. जिसे भरना होगा. फिर Get OTP पर जाएं समिट करें.
![Pm किसानों के लिए अच्छी खबर, चुनाव से पहले बैंक अकाउंट में आएंगे इतने रुपये, जानिए पूरी डिटेल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/1d123ea6-6536-4cf1-9a47-c2485de1ecf6/k__1_.jpg)
पीएम किसान मेल आईडी
बता दें पीएम किसान योजना संबंधी समस्या के लिए आप किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी मेल कर सकते हैं. इसके अलावा किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.