Multibagger Stocks: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. होली की छुट्टी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल दिखे. हालांकि, इस बीच कई ऐसे मल्टीबैगर कम पैसे वाले स्टॉक थे जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. नये वित्त वर्ष से शामिल होने से पहले आपको ऐसी कंपनियों के बारे में जान लेना चाहिए जिन्होंने निवेशकों को लॉग टर्म में 496 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. आइये जानते हैं इन पांच कंपनियों के बारे में.
![Multibagger Stocks: पांच कंपनियां जिन्होंने निवेशकों को एक साल में दिया बंपर रिटर्न, जानें डिटेल 1 Multibagger Stock1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/multibagger-stock1-1024x576.jpg)
Shakti Press
शक्ति प्रेस के स्टॉक में कल गिरावट देखने को मिली. कंपनी के शेयर 4.99 प्रतिशत यानी 1.77 रुपये गिरकर 33.69 रुपये पर बंद हुए. जबकि, पिछले छह महीने में कंपनी ने निवेशकों को 183.59 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. वहीं, सालाना आधार पर भी 183 प्रतिशत का ही रिटर्न है. समझा जा रहा है कि आने वाले सालों में कंपनी निवेशकों को और बेहतर रिटर्न दे सकती है.
![Multibagger Stocks: पांच कंपनियां जिन्होंने निवेशकों को एक साल में दिया बंपर रिटर्न, जानें डिटेल 2 Multibagger Stock2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/multibagger-stock2-1024x576.jpg)
Gyan Developers and Builders
ज्ञान डेवलपर्स एंड बिल्डर ने पिछले छह महीने में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. कंपनी के निवेशकों ने इससे केवल छह महीने में ही 309.78 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है. जबकि, सालाना आधार पर कंपनी ने 372 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. एक साल पहले 27 मार्च को कंपनी के स्टॉक की कीमत 5.86 रुपये थी. हालांकि, पिछले पांच सालों में कंपनी के स्टॉक से निवेशकों की 346.85 प्रतिशत की कमाई हुई है.
![Multibagger Stocks: पांच कंपनियां जिन्होंने निवेशकों को एक साल में दिया बंपर रिटर्न, जानें डिटेल 3 Multibagger Stock3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/multibagger-stock3-1024x576.jpg)
Marsons Ltd
मार्सन्स लिमिटेड के स्टॉक ने पिछले पांच दिनों में 5.54 प्रतिशत यानी 1.89 रुपये रिटर्न निवेशकों को दिया है. वहीं, कंपनी के स्टॉक ने एक महीने में 41.62 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है. जबकि, छह माही आधार पर 542.86 प्रतिशत और सालाना आधार पर 496.03 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को प्राप्त हुआ है. 36 रुपये वाले इस स्टॉक की कीमत 27 मार्च 2023 को 6.04 रुपये थी.
![Multibagger Stocks: पांच कंपनियां जिन्होंने निवेशकों को एक साल में दिया बंपर रिटर्न, जानें डिटेल 4 Multibagger Stock4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/multibagger-stock4-1024x576.jpg)
Kisan Mouldings Ltd
किसान मोल्डिंग्स लिमिटेड के स्टॉक में मंगलवार को दो प्रतिशत यानी 1.14 रुपये की तेजी देखने को मिली थी. पिछले पांच दिनों में इसने निवेशकों को 8.20 प्रतिशत यानी 4.41 रुपये का रिटर्न दिया है. वहीं, एक महीने में निवेशकों ने झोली भरकर 49.65 प्रतिशत का रिटर्न पाया है. पिछले छह महीने में कंपनी के स्टॉक ने 305.29 रुपये का रिटर्न पाया है. जबकि, सालाना आधार पर कंपनी ने 766.07 प्रतिशत का सुपर बंपर रिटर्न दिया है.
![Multibagger Stocks: पांच कंपनियां जिन्होंने निवेशकों को एक साल में दिया बंपर रिटर्न, जानें डिटेल 5 Multibagger Stock5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/multibagger-stock5-1024x576.jpg)
Madhusudan Securities
मधुसूदन सिक्योरिटीज के स्टॉक में मंगलवार को अपर स्रिकट लगा था. कंपनी के स्टॉक ने छहमाही आधार पर निवेशकों को 141.95 रुपये का रिटर्न दिया है. जबकि, सालाना आधार पर 136.38 प्रतिशत और पांच सालों में 759.88 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों से मिला है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.