![Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने अपने बेटे के लिए दुबई में खरीदा सबसे महंगा घर, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/5442c569-b9f6-4e30-847a-9c58b017a35e/ambani2.jpg)
भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुबई शहर में सबसे बड़ी रेसिडेंसिल संपत्ति खरीदने वाले शख्स हैं.यह बीच-साइड मेंशन पाम-शेप्ड आर्टिफिशियल आईलैंड के नॉर्थन पार्ट में स्थित है.
![Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने अपने बेटे के लिए दुबई में खरीदा सबसे महंगा घर, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/adbfee50-8310-4c9c-bbcb-29fd23b8c507/ambani3.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश अंबानी के इस नए लग्जरी विला में 10 बेडरूम, निजी स्पा और इनडोर और आउटडोर पूल भी हैं. इसके अलावा विला में जिम और प्राइवेट थिएटर के लिए अलग से स्पेस भी है.
![Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने अपने बेटे के लिए दुबई में खरीदा सबसे महंगा घर, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/257d8396-14e1-4d2a-9572-2626b34af047/ambani4.jpg)
समुद्र किनारे स्थित यह हवेली कृतिम द्वीपसमूह के उत्तरी भाग में स्थित है. यह इलाका करोड़पति और अरबपतियों को आकर्षित कर रहा है. वहां की सरकार लंबी अवधि के लिए गोल्डन वीजा की पेशकश की है. इसके लिए तहत विदेशी कारोबारियों और पैसे वाले लोगों को नियमों में ढील मिल रही है.
![Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने अपने बेटे के लिए दुबई में खरीदा सबसे महंगा घर, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/64803cb0-5119-4295-add7-61eac0085cae/ambani5.jpg)
जानकारी के मुताबिक, करोड़ों रुपये की इस डील को गुप्त रखा गया है. इसकी सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे. मुकेश अंबानी का प्राथमिक निवास मुंबई में ही रहेगा. बता दें कि मुकेश अंबानी का परिवार इस समय मुंबई की 27 मंजिला एंटीलिया में रहता है.
![Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने अपने बेटे के लिए दुबई में खरीदा सबसे महंगा घर, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/f80b9cc6-ec4d-4b73-8aec-1f3811fcded7/ambani6.jpg)
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया भारत के सबसे मशहूर इमारतों में से एक है. इस घर में तीन हेलीपैड, 186 कारों के लिए पार्किंग और 50 सीटों वाला एक मूवी थिएटर है. एंटीलिया में एक बॉलरूम और 9 एलिवेटर्स भी हैं
Also Read: Atal Bridge: तस्वीरों में देखें कैसा दिखता है साबरमती पर बना ‘अटल ब्रिज’Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.