15.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 09:36 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

LPG Price Today : गैस सिलेंडर की कीमत में लगी आग, घरेलू के साथ कमर्शियल भी महंगा, सब्सिडी का पैसा लेने के लिए करें यह आसान काम

Advertisement

LPG Price Hike : आम जनता पर एक और महंगाई की मार पडी है. जी हां… पेट्रोल-डीजल ( petrol-diesel price ) की महंगाई से त्रस्त लोगों को सरकारी तेल कंपनियों ( Goverment oil companies ) ने गुरुवार को झटका देने का काम किया है. तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर ( domestic gas cylinders ) और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ( commercial gas cylinders ) के दामों में वृद्धि की है. इस नई बढ़ोतरी की बात करें तो इसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर जहां 25.50 रुपए महंगा हो चुका है, वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के कीमतों में 84 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

LPG Price Hike : आम जनता पर एक और महंगाई की मार पडी है. जी हां… पेट्रोल-डीजल ( petrol-diesel price ) की महंगाई से त्रस्त लोगों को सरकारी तेल कंपनियों ( Goverment oil companies ) ने गुरुवार को झटका देने का काम किया है. तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर ( domestic gas cylinders ) और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ( commercial gas cylinders ) के दामों में वृद्धि की है. इस नई बढ़ोतरी की बात करें तो इसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर जहां 25.50 रुपए महंगा हो चुका है, वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के कीमतों में 76 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

आपको बता दें कि इससे पहले तेल कंपनियों ने एक जून को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. लेकिन, 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 122 रुपए घटकर 1488.50 रुपए प्रति सिलेंडर की गई थी. यहां चर्चा कर दें कि एक मई को गैस कंपनियों ने कमर्शियल यूज में आने वाले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 45 रुपये की कटौती करने का काम किया था. उस वक्त इसके भाव घटकर 1610.50 रुपये पर आ गए थे. वहीं अप्रैल की शुरुआत में घरेलू रसोई गैस 10 रुपये सस्ती की गई थी.

बढ़ रही कीमतें : साल 2021 की बात करें तो इस साल घरेलू गैस की कीमत में बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. कंपनियों ने जनवरी में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन 4 फरवरी को कीमत में 694 रुपये से 25 रुपये बढ़कर यह 719 रुपए का हो गई. उसके बाद 15 फरवरी को कीमत में 50 रुपए की वृद्धि की गई. फिर 25 फरवरी को 25 रुपये के उछाल के साथ इसकी कीमत 794 रुपये हो गई. एक मार्च को घरेलू गैस की कीमत में फिर 25 रुपए की तेजी आई. अप्रैल में कीमत में 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

Also Read: SBI Latest Update : एसबीआई के ग्राहकों को बड़ा झटका, बैंक अब इन सेवाओं के लिए भी पैसा पैसा वसूलेगा
गैस सब्सिडी का पैसा लेने के लिए घर बैठे करें बस यह काम

क्या आपके खाते में एलपीजी यानी रसोई गैस की सब्सिडी सरकार की ओर से डाली जा रही है. यदि इस सवाल का जवाब आप नहीं जानते तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां… यदि रसोई गैस की सब्सिडी की जानकारी आपको नहीं है तो आइए आपको बताते हैं आप कैसे इसकी जानकारी ले सकते हैं. हम आपको कुछ स्टेप में गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में आ रहा है या नहीं पता करने का आसान तरीका आज बताते हैं…

जानें यह आसान उपाय

-सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट ओपन कर लें.

-फिर फोन के ब्राउजर पर जाएं और www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन कर लें.

-इसके बाद आपको दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी. जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक कर दें.

-इसके बाद एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा.

-इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन नजर आयेग जिसे टैप कर दें.

-यदि आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करने की जरूरत है.

-यदि आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करने की जरूरत है. वेबसाइट पर लॉगइन कर लें.
-इसके बाद जो विंडो ओपन होगा उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प आपको नजर आएगा. इस पर टैप कर दें.

-टैप करने के बाद आपको यहां से यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है.

-वहीं, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करने की जरूरत है. यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कराने में सक्षम हैं.

-इसके अलावा यदि आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह कराने का काम करें.

-यही नहीं 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज कराने में आप सक्षम हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें