![Lic Fintech: प्रोजेक्ट डाइव से मिलेगी सरकारी बीमा कंपनी को नयी उड़ान, एलआईसी के अध्यक्ष ने बतायी ये बात 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/c5d5b2ba-0955-4155-a602-3b5f15f60848/LIC_IPO.jpg)
LIC Fintech: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, जीवन बीमा निगम (LIC) एक फिनटेक इकाई की स्थापना करने का प्लान बना रही है. इस बारे में एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने जानकारी दी. एलआईसी ने संपूर्ण डिजिटल परिवर्तन परियोजना DIVE (डिजिटल इनोवेशन एंड वैल्यू एन्हांसमेंट) शुरू की है. साथ ही, परियोजना को चलाने के लिए एक सलाहकार नियुक्त किया है.
![Lic Fintech: प्रोजेक्ट डाइव से मिलेगी सरकारी बीमा कंपनी को नयी उड़ान, एलआईसी के अध्यक्ष ने बतायी ये बात 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/30c96120-8004-4989-a263-9403743062e2/LIC_ULIP.jpg)
सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि हमारा उद्देश्य परियोजना DIVE के माध्यम से अपने सभी हितधारकों, ग्राहकों, मध्यस्थों, विपणन लोगों और हर किसी के लिए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ डिजिटल पहल प्राप्त करना है. गौरतलब है कि शुक्रवार को कंपनी के शेयर में करीब 10 प्रतिशत की तेजी आयी थी. आने वाले दिनों में शेयर बाजार में एलआईसी के स्टॉक में ऐसी तेजी बरकरार रह सकता है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्योंकि कंपनी ने नई योजनाओं पर काम करने की घोषणा की है.
![Lic Fintech: प्रोजेक्ट डाइव से मिलेगी सरकारी बीमा कंपनी को नयी उड़ान, एलआईसी के अध्यक्ष ने बतायी ये बात 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/b4f5e11b-608c-426d-9167-a966ba82c8a7/LIC_IPO.jpg)
साथ ही, कई नए प्लान दिसंबर में आने वाले हैं. सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि प्रयासों का उद्देश्य कंपनी में व्यापक स्तर पर बदलाव लाना है. एलआईसी चाहती है कि उसके सभी स्टेकहोल्डर्स, ग्राहकों, एजेंटों के लिए श्रेणी की सबसे अच्छी डिजिटल पहलें शुरू हो.
Also Read: LIC कर्मचारियों-एजेंट्स को मिला बड़ा तोहफा, मिलेगा ग्रेच्युटी-फैमिली पेंशन जैसे कई फायदे, जानें डिटेल![Lic Fintech: प्रोजेक्ट डाइव से मिलेगी सरकारी बीमा कंपनी को नयी उड़ान, एलआईसी के अध्यक्ष ने बतायी ये बात 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/8a881a80-296e-43ae-81df-4905bb6d34d0/LIC_IPO.jpg)
हाल ही में एलआईसी के द्वारा निवेशकों के लिए आईपीओ लाया गया था. इसमें करीब 73.38 लाख लोगों ने आवेदन किया था. इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 949 रुपये का था. हालांकि, शुक्रवार की उछाल के बाद भी ये करीब बाजार मूल्य से 30 प्रतिशत तक नीचे है. शुक्रवार को एलआईसी के शेयर 677.70 रुपये पर बंद हुआ था.
![Lic Fintech: प्रोजेक्ट डाइव से मिलेगी सरकारी बीमा कंपनी को नयी उड़ान, एलआईसी के अध्यक्ष ने बतायी ये बात 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-06/8458d9d7-78ff-4a20-af37-59e500c33453/1.jpg)
सिद्धार्थ मोहंती ने अपनी फिनटेक योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य के लिए बीमा कंपनी ने कुछ फिनटेक कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है. फिनटेक कंपनियों को प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन के लिए कॉरपोरेट एजेंट बनाया गया है. अब एलआईसी अपनी खुद की फिनटेक कंपनी शुरू करने की योजना बना रही है.
![Lic Fintech: प्रोजेक्ट डाइव से मिलेगी सरकारी बीमा कंपनी को नयी उड़ान, एलआईसी के अध्यक्ष ने बतायी ये बात 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/e3046b62-13a8-4ad2-bdac-28c28fbc17fb/Life_Insurance.jpg)
सरकार का साथ होने के कारण एलआईसी के निवेशकों के लिए लीडरशीप की भूमिका पर फिलहाल कोई खतरा नहीं दिखता है. कंपनी की तैयारियों को देखते हुए बाजार रिएक्ट कर रहा है. समझा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कंपनी और अच्छा परफॉर्म कर सकती है. इससे निवेशकों को रिटर्न के बेहतर मौका मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.