18.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 07:28 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Indian Railway News Update: जल्द ही 6 स्पेशल ट्रेन शुरू करेगी रेलवे, यहां देखें पूरी लिस्ट और टाइम-टेबल…

Advertisement

Indian Railway Latest Update नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कई रूट पर स्पेशल ट्रेनें (Special Train) चलाने की घोषणा की है. यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे करीब तीन जोड़े स्पेशल ट्रेने चलाने वाला है. इसके लिए टिकटों की बुकिंग 20 और 21 फरवरी से शुरू हो जायेगी. मुख्य रूप से मुंबई सेंट्रल-नयी दिल्ली, इंदौर-अमृतसर, बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन, इंदौर-चंडीगढ़, इंदौर-ऊधमपुर और इंदौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला रूट पर स्पेशल ट्रेनें दौड़ेंगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

  • इंडियन रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का किया एलान.

    - Advertisement -
  • कई रूट पर साप्ताहिक और दैनिक रूप ये चलेंगी स्पेशल ट्रेनें.

  • स्पेशल ट्रेनों में एसी कोच के साथ रहेंगे स्पीलर कोच.

Indian Railway Latest Update नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कई रूट पर स्पेशल ट्रेनें (Special Train) चलाने की घोषणा की है. यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे करीब तीन जोड़े स्पेशल ट्रेने चलाने वाला है. इसके लिए टिकटों की बुकिंग 20 और 21 फरवरी से शुरू हो जायेगी. मुख्य रूप से मुंबई सेंट्रल-नयी दिल्ली, इंदौर-अमृतसर, बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन, इंदौर-चंडीगढ़, इंदौर-ऊधमपुर और इंदौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला रूट पर स्पेशल ट्रेनें दौड़ेंगी.

ट्रेन संख्या 09307, इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल (साप्ताहिक) 25 फरवरी से चलेगी. यह ट्रेन इंदौर से सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजकर 05 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी. डाउन ट्रेन संख्या 09308, चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल (साप्ताहिक) 26 फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार को चंडीगढ़ से शाम 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी. यह ट्रेन देवास, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर जंक्शन, मुरैना, आगरा छावनी, मथुरा जंक्शन, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मेरठ सिटी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी तथा अम्बाला छावनी जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी.

ट्रेन संख्या 09332, इंदौर-कोचुवेली स्पेशल (साप्ताहिक) 23 फरवरी से चलेगी. यह ट्रेन इंदौर से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 9:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन अपराह्न 3:05 बजे कोचुवेली पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09331 प्रत्येक शुक्रवार को कोचुवेली से सुबह 11:10 बजे रवाना होगी और रविवार सुबह 4:40 बजे इंदौर पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में, ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, वड़ोदरा, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, चिपलुन, रत्नागिरि, कुडल, थिविम, मडगांव, करवार, उडुपी, मंगलौर, कासरगोड में रुकेगी.

ट्रेन संख्या 09217, बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल (दैनिक) 24 फरवरी से बांद्रा टर्मिनस से रोजाना दोपहर 1:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7:20 बजे वेरावल पहुंचेगी. जबकि ट्रेन नंबर 09218 रोजाना सुबह 11:50 बजे वेरावल से रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 5:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में ट्रेन बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वलसाड, वापी, बिलिमोरा, नवसारी, सूरत, कोसम्बा, अंकलेश्वर, भरूच, आणंद, वड़ोदरा, नडियाद, महेमावदाद खेड़ा रोड, विरामगाम, मणिनगर, अहमदाबाद, लखतर में रुकेगी.

ट्रेन संख्या 09239 हापा-बिलासपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) 27 फरवरी से चलेगी. यह ट्रेन हर शनिवार को हापा से सुबह 9:55 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को दोपहर 3:00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09240 हर सोमवार को सुबह 10:45 बजे बिलासपुर से रवाना होगी और मंगलवार को अपराह्न 3:30 बजे हापा पहुंचेगी. यह ट्रेन एक मार्च से चलेगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन राजकोट, वांकानेर, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, विरामगाम, आनंद, वडोदरा, नडियाद, भरूच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया दुर्ग और रायपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन संख्या 09241, इंदौर-उधमपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) 22 फरवरी से चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को इंदौर से 11:30 बजे रवाना होगी और मंगलवार को सुबह 10:50 बजे उधमपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09242 प्रत्येक बुधवार को उधमपुर से सुबह 11:10 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार सुबह 11:15 बजे इंदौर पहुंचेगी. यह ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, भवानीमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, शकूरबस्ती, रोहतक, जींद, जाखल, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन संख्या 09337, इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल (साप्ताहिक) 28 फरवरी से चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को इंदौर से शाम 20:20 बजे रवाना होगी और दिल्ली सराय रोहिल्ला तक जायेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09338 प्रत्येक सोमवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से अपराह्न 3:00 बजे रवाना होगी और मंगलवार सुबह 8:30 बजे इंदौर पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में ट्रेन फतेहाबाद चंद्रावती गंज, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी. रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन शुरू करने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें