16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:24 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

ICICI ऋण धोखाधड़ी : Decade Achiever से सीबीआई की हिरासत तक,चंदा कोचर की जिंदगी में कैसे आया ये बदलाव

Advertisement

चंदा कोचर पर यह आरोप है कि उन्होंने बैंक के सीईओ पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग किया और अपने पति को आर्थिक लाभ पहुंचाया. चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकाॅन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत ने एक डील की थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

ICICI Bank Fraud Case : सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट ने आज ऋण धोखाधड़ी मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के फाउंडर वेणुगोपाल धूत की सीबीआई रिमांड 29 दिसंबर तक बढ़ा दी. चंदा कोचर और उसके पति दीपक कोचर को सीबीआई ने सोमवार को रात को गिरफ्तार किया था.

- Advertisement -

क्यों हुई है गिरफ्तारी

चंदा कोचर पर यह आरोप है कि उन्होंने बैंक के सीईओ पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग किया और अपने पति को आर्थिक लाभ पहुंचाया. चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकाॅन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत ने एक डील की थी और बैंक से 3250 करोड़ का लोन लिया था. इस लोन को दिलाने में चंदा कोचर की अहम भूमिका थी. इस लोन को पास कराने में आरबीआई के नियमों का उल्लंघ किया गया. मामले की जांच एजेंसी सीबीआई ने चंदा कोचर और दीपक कोचर के अलावा दीपक कोचर द्वारा संचालित नूपावर रिन्यूएबल्स (एनआरएल), सुप्रीम एनर्जी, वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड तथा वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को भारतीय दंड संहिता की धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2019 के तहत दर्ज प्राथमिकी में आरोपी बनाया है.

आरबीआई के नियमों का हुआ उल्लंघन

3250 करोड़ लोन को मंजूरी आरबीआई की ऋण नीति का उल्लंघन करके दी गयी, इस ऋण मंजूरी के बदले वेणुगोपाल धूत ने सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एसईपीएल) के माध्यम से नूपावर रिन्यूएबल्स में 64 करोड़ रुपये का निवेश किया और 2010 से 2012 के बीच हेरफेर करके पिनेकल एनर्जी ट्रस्ट को एसईपीएल ट्रांसफर किया. पिनेकल एनर्जी ट्रस्ट तथा एनआरएल का प्रबंधन दीपक कोचर कर रहे थे.

वर्षों तक Ideal Woman के रूप में नजर आयीं थीं चंदा कोचर

चंदा कोचर भले ही आज सीबीआई की हिरासत में हों और उनपर धोखाधड़ी का मामला चल रहा हो, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब चंदा कोचर आदर्श और सशक्त महिला के रूप में जानी जाती थी और उनकी इस पहचान पर मुहर फोर्ब्स और इंडिया टुडे जैसी पत्रिकाओं ने मुहर भी लगायी थी. 2005 में फाॅर्चून ने उन्हें पावरफुल बिजनेस वूमन की लिस्ट में शामिल किया था. 2009 में फोर्ब्स ने उन्हें विश्व की सौ शक्तिशाली महिलाओं में 20वां स्थान दिया था. वहीं 2010 में उन्हें 10 स्थान दिया गया था. बिजनेस टुडे की मोस्ट पावर वूमेन की लिस्ट में उन्हें वर्ष 2011 में जगह मिली. ग्लोबस फाइनांस की लिस्ट में उन्हें 50 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया था. 2014 में एसोचैम ने उन्हें डिकेट एचीवर अवार्ड से भी सम्मानित किया था. वहीं 2011 में उन्हें पद्मभूषण भी दिया गया था.

आईसीआईसीआई बैंक को शिखर तक पहुंचाया

चंदा कोचर ने 1990 के दशक में आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना में अहम रोल निभाया. 1993 में उन्हें कोर टीम मेंबर के रूप में नियुक्त किया गया था जिनपर बैंक स्थापित करने की जिम्मेदारी थी. उन्हें 1994 में सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) और फिर 1996 में उप महाप्रबंधक (डीजीएम) बनाया गया था. 1996 में कोचर ने ICICI बैंक के नवगठित इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री ग्रुप का नेतृत्व किया, जिसका उद्देश्य बिजली, दूरसंचार और परिवहन के क्षेत्रों में काम करना और विशेषज्ञता हासिल करना था. इसके बाद चंदा कोचर ने मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गयीं. 2006 में कोचर आईसीआईसीआई बैंक की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर बनीं. 2009 में चंदा कोचर बैंक की सीईओ बनीं. 2018 में ऋण धोखाधड़ी मामले के सामने आने के बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा.

Also Read: कांग्रेस स्थापना दिवस पर राहुल गांधी का ये वीडियो हुआ वायरल, जानें क्यों सोनिया गांधी ने झटका उनका हाथ…

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें