13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:20 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Business News Today : बीएमडब्ल्यू इंडिया की बिक्री 2022 में 19,263 इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर

Advertisement

Business News Updates : बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के संशोधित नियम लागू हो जाने से भारत में रेफ्रिजेटर की कीमतों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन बैंक ने एमसीएलआर आधारित ब्याज दर में करीब 0.25 फीसदी तक का इजाफा किया है. साह पॉलीमर्स के आईपीओ को दूसरे दिन 2.37 गुना अभिदान मिला है. जोमैटो के सह-संस्थापक, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कारोबार की ताजा खबरों को जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बीएमडब्ल्यू इंडिया की बिक्री 2022 में 19,263 इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर

लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया की 2022 में भारत में लग्जरी कारों और मोटरसाइकिल की बिक्री अपने रिकॉर्ड स्तर 19,263 इकाई पर पहुंच गई. बीएमडब्लयू ग्रुप इंडिया ने बयान में कहा कि पिछले साल बीएमडब्ल्यू और मिनी दोनों ब्रांड की कारों की ग्राहकों को आपूर्ति 35 प्रतिशत बढ़कर 11,981 इकाई रही. यह इसकी अबतक की सर्वाधिक बिक्री रही. इस दौरान बीएमडब्ल्यू इंडिया की बिक्री 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,268 इकाइयों पर पहुंच गई. वहीं, मिनी इंडिया की बिक्री भी 11 प्रतिशत बढ़कर 713 इकाई हो गई.

- Advertisement -

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 126 अंक और चढ़ा

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को नये वर्ष के दूसरे कारोबारी दिन भी तेजी बनी रही और बीएसई सेंसेक्स 126 अंक से अधिक के लाभ में रहा. वैश्विक बाजारों में कुल मिलाकर मजबूत रुख का घरेलू बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 126.41 अंक यानी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 61,294.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,343.96 अंक तक गया और नीचे में 61,004.04 तक आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.10 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,232.55 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, विप्रो, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे.

ई-बसों की निविदा में निकली कीमत डीजल के मुकाबले 29 फीसदी कम

सार्वजनिक क्षेत्र की कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने मंगलवार को कहा कि 6,465 इलेक्ट्रिक बसों के लिए जो कीमत निकली है, वह डीजल बसों की परिचालन लागत से 29 फीसदी कम है. बिजली मंत्रालय के चार उपक्रमों के संयुक्त उद्यम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की पूर्ण अनुषंगी सीईएसएल ने बयान में कहा कि इस एकीकृत निविदा में देश के छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली, तेलंगाना, हरियाणा, सूरत (गुजरात), केरल और अरुणाचल प्रदेश में इलेकट्रिक वाहनों की मांग शामिल है. राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक बस कार्यक्रम (एनईबीपी) के तहत यह पहली निविदा है. शहर के भीतर (इंटरासिटी) परिचालन के लिए 12 मीटर बस के लिए सबसे कम कीमत 54.3 रुपये प्रति किलोमीटर सामने आई. वहीं, एक शहर से दूसरे शहर (इंटरसिटी) के लिए 12 मीटर बस को लेकर मूल्य 39.8 रुपये किलोमीटर निकला.

रेटगेन ट्रैवल्स करेगी अमेरिकी कंपनी अडारा का अधिग्रहण

सॉफ्टवेयर सेवाप्रदाता रेटगेन ट्रैवल्स अमेरिका की उपभोक्ता आसूचना सूचना प्रौद्योगिकी फर्म अडारा इंक का 1.61 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण करेगी. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. रेटगेन ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि यह पूरा लेनदेन नकद में होगा. उसने परिसंपत्ति खरीद समझौता के क्रियान्वयन की तारीख से एक महीने के भीतर इस अधिग्रहण के पूरा हो जाने की उम्मीद जताई है. कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण उपभोक्ताओं को जोड़ने एवं वॉलेट साझा विस्तार पर केंद्रित एकीकृत मंच रेवमैक्स बनाने की संकल्पना के अनुरूप है. इससे यात्रा की मंशा से संबंधित आंकड़ों का व्यापक स्रोत तैयार करने में मदद मिलेगी. वर्ष 2009 में स्थापित अडारा इंक यात्रा एवं आतिथ्य से जुड़ी अग्रणी कंपनियों को उपभोक्ताओं के संभावित रुख के बारे में जानकारी मुहैया कराती है.

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आवासीय परियोजना के लिए गुड़गांव में नौ एकड़ जमीन खरीदी

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हरियाणा के गुड़गांव में नौ एकड़ जमीन खरीदी है. उसका अनुमान है कि यहां आवासीय परियोजना के विकास से उसे 2,500 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलेगा. कंपनी ने 29 दिसंबर को शेयर बाजारों को इस बारे में सूचित किया. हालांकि, सौदे के मूल्य के बारे में जानकारी नहीं दी गई. बाजार सूत्रों के अनुसार, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने यह नौ एकड़ जमीन 300 करोड़ रुपये में खरीदी थी. इसमें बताया गया कि इस भूमि पर 16 लाख वर्गफुट की आवासीय परियोजना का विकास किया जाएगा. परियोजना का अनुमानित राजस्व करीब 2,500 करोड़ रुपये होगा. यह जगह रणनीतिक रूप से गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन से आसान पहुंच के साथ स्थित है, जिसे दक्षिणी पेरिफेरल रोड भी कहा जाता है. गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने पिछले साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि कंपनी भविष्य में परियोजनाओं के विकास पर एक अरब डॉलर का निवेश करेगी. कंपनी सीधे या भूस्वामियों के साथ भागीदारी में आक्रामक तरीके से जमीन के टुकड़ों का अधिग्रहण कर रही है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की दिसंबर तिमाही में ऋण वृद्धि 21.81 फीसदी रही

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में कर्ज 21.81 प्रतिशत बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह बताया. बैंक का 31 दिसंबर, 2021 के अंत में बकाया ऋण 1.29 लाख करोड़ रुपये था. आलोच्य अवधि में बैंक की जमा राशि 11.69 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2.08 लाख करोड़ रुपये हो गई, यह इससे एक साल पहले की समान अवधि में 1.86 लाख करोड़ रुपये रही थी. इस दौरान चालू खाता, बचत खाता (कासा) कुल जमा राशि का 52.50 प्रतिशत रहा.

मारुति सुजुकी इंडिया का 2022 में निर्यात 28 फीसदी बढ़ा

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) का निर्यात 2022 में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,63,068 इकाई रहा है जो कंपनी का अब तक का सर्वाधिक निर्यात है. कंपनी का पिछला उच्चतम निर्यात 2021 में 2,05,450 इकाई था. कंपनी ने कहा कि पिछले साल सबसे ज्यादा निर्यात किए गए मॉडल- डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो, बलेनो और ब्रेजा थे. एमएसआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेयूची ने कहा कि लगातार दूसरे साल निर्यात में दो लाख का आंकड़ा पार करना हमारे उत्पादों के भरोसे, गुणवत्ता, विश्वसनीयता, प्रदर्शन और जेब के अनुकूल होने को दर्शाता है. उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि वैश्विक ग्राहकों के लिए उत्पादों के निर्माण के भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

साल 2024-25 तक 22,900 करोड़ रुपये की 44 बंदरगाह परियोजनाओं पर काम करेगी सरकार

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को कहा कि बंदरगाह अवसंरचना के लिए निजी-सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) क्षेत्र में निवेश का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और मंत्रालय 2024-25 तक 44 परियोजनाओं पर काम करेगा जिनमें कुल 22,900 करोड़ रुपये का निवेश होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार प्रमुख बंदरगाहों पर तनावग्रस्त सार्वजनिक-निजी भागीदारी से निपटने के लिए दिशा-निर्देशों पर काम कर रही है। इसके अलावा भारत में पोत निर्माण उद्योग को समर्थन देने के लिए नीतियां भी लाई है.

माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला ने क्लाउड को बताया बड़ा बदलाव लाने वाली तकनीक

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला ने क्लाउड को ‘बड़ा बदलाव लाने वाली’ बताते हुए कहा कि इस प्रौद्योगिकी को बहुत तेजी से अपनाया जा रहा है. इस समय सत्या नडेला भारत आए हुए हैं. अपने भारत दौरे में नडेला इस हफ्ते दिल्ली और बेंगलुरु जाएंगे तथा महत्वपूर्ण ग्राहकों, स्टार्टअप, डेवलपर, शिक्षाविदों और छात्रों से मुलाकात करेंगे. मंगलवार को मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए उन्होंने क्लाउड और कृत्रिम मेधा को आवश्यक बताते हुए कहा कि ये आर्थिक वृद्धि को गति देने में सहायक होंगी. नडेला ने कहा कि क्लाउड अभी आरंभिक से मध्यम दौर में है और यह बड़ा बदलाव लाने वाली है. उन्होंने कहा कि क्लाउड को बहुत तेजी से अपनाया जा रहा है.

अशनीर ग्रोवर के साथ विवाद के बाद भारतपे के सीईओ सुहैल समीर ने अपना पद छोड़ा

भारतपे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहैल समीर ने पद छोड़ दिया है। समीर का कंपनी के पूर्व संस्थापक अशनीर ग्रोवर के साथ विवाद हुआ था. भारतपे ने एक बयान में कहा कि समीर सात जनवरी 2023 से रणनीतिक सलाहकार के रूप में सेवाएं देंगे. इसमें आगे कहा गया कि मौजूदा मुख्य वित्तीय अधिकारी नलिन नेगी को अंतरिम सीईओ निुयक्त किया गया है.

जीवीके हवाई अड्डा, एमआईएएल के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला निचली अदालत में भेजा गया

जीवीके समूह की कंपनियों, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) और अन्य के खिलाफ मुंबई में हवाई अड्डा परिचालन में 705 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितताओं का मामला यहां की एक विशेष अदालत ने मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत को स्थानांतरित कर दिया. इस मामले की जांच रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा कि भ्रष्टाचार के कथित मामले की जांच में सरकारी अधिकारियों की भूमिका नहीं मिली है. जांच एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश ए एस सैय्यद के समक्ष आवेदन देकर कहा था कि जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड, एमआईएएल और अज्ञात सरकारी अधिकारियों तथा अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई ने कहा कि उसकी जांच में किसी सरकारी अधिकारी की भूमिका नहीं मिली है, इसलिए प्राथमिकी तथा मामले से संबंधित अन्य दस्तावेज मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में स्थानांतरित किए जाएं.

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.69 पर खुला

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला और मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.69 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी की वजह से रूपये की बढ़त सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.69 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले महज नौ पैसे की बढ़त दर्शाता है. अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को 17 पैसे की गिरावट के साथ 82.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत बढ़कर 103.55 पर आ गया. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.30 फीसदी गिरकर 85.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में हुई गिरावट

एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख और विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 159.01 अंक गिरकर 61,008.78 अंक पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 47.65 अंक टूटकर 18,149.80 अंक पर था. सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, नेस्ले और एचडीएफसी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स में बढ़त हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे.

जोमैटो के सह-संस्थापक, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार ने इस्तीफा दिया

खाना ऑर्डर करने का ऑनलाइन मंच जोमैटो लिमिटेड के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पाटीदार जोमैटो के शुरूआती कुछ कर्मचारियों में शामिल थे और उन्होंने कंपनी के लिए मूल प्रौद्योगिकी प्रणाली का निर्माण किया था. जोमैटो ने कहा कि कंपनी को आगे बढ़ाने में उनका योगदान अमूल्य रहा है. हालांकि, कंपनी ने उनके इस्तीफे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी. पिछले साल नवंबर में कंपनी के एक और सह-संस्थापक, मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था. गुप्ता साढ़े चार साल पहले ज़ोमैटो में शामिल हुए थे. उन्हें 2020 में कंपनी के खाद्य वितरण व्यवसाय के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) पद से पदोन्नति देकर सह-संस्थापक बनाया गया था.

पीएम गतिशक्ति मंच पर 12 मंत्रालय आंकड़ों के एकीकरण के चरण में

स्वास्थ्य और पंचायती राज सहित सामाजिक क्षेत्र के 12 मंत्रालय पीएम गतिशक्ति पहल के साथ आंकड़ों के एकीकरण को लेकर अग्रिम चरण में हैं. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर को लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने के लिए एक एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास के उद्देश्य से गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) की शुरूआत की. देश में प्रभावी और एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक प्रौद्योगिकी आधारित उपकरण बनाने की योजना है. पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली सभी ‘लॉजिस्टिक’ और संपर्क से जुड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पीएम गति शक्ति पहल के तहत गठित नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) के माध्यम से संचालित किया जाता है.

साह पॉलीमर्स के आईपीओ को दूसरे दिन 2.37 गुना अभिदान

विभिन्न उत्पादों के लिये पैकेजिंग समाधान उपलब्ध कराने वाली साह पॉलीमर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के दूसरे दिन सोमवार को 2.37 गुना अभिदान मिला. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 56,10,000 शेयरों की पेशकश पर 1,33,06,420 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 7.46 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशक खंड में 2.94 गुना अभिदान मिला. वहीं पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के हिस्से को 39 फीसदी अभिदान मिला है. आईपीओ के तहत 1.02 करोड़ नये शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.

इंडियन बैंक ने एमसीएलआर आधारित ब्याज दर 0.25 फीसदी तक बढ़ाई

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने सोमवार को विभिन्न अवधि के ऋणों के लिए कोष की सीमान्त लागत (एमसीएलआर) आधारित ब्याज दर में 0.25 फीसदी तक की वृद्धि की. इंडियन बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि यह बढ़ोतरी तीन जनवरी से लागू होगी. एक साल की अवधि की मानक एमसीएलआर को 8.20 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी किया जाएगा. एक साल की एमसीएलआर के आधार पर ही वाहन, व्यक्तिगत और आवास ऋण की दरें तय की जाती हैं. एक दिन की एमसीएलआर दर को भी 0.25 फीसदी बढ़ाकर 7.75 फीसदी किया जाएगा, जबकि एक महीने से लेकर छह महीने की अवधि के ऋण पर एमसीएलआर दर को 0.20 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा.

बीईई स्टार रेटिंग के संशोधित नियम लागू, बढ़ सकते हैं रेफ्रिजरेटर के दाम

बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) की तरफ से उपकरणों को दिये जाने ‘स्टार रेटिंग’ के संशोधित नियम एक जनवरी से लागू होने से रेफ्रिजरेटर के दाम पांच फीसदी तक बढ़ सकते हैं. गोदरेज अप्लाइंसेस, हायर और पैनासॉनिक जैसे विनिर्माताओं के मुताबिक नए नियमों को लागू करने पर अलग-अलग मॉडल के आधार पर उपभोक्ताओं पर दो से पांच फीसदी तक का अतिरिक्त भार पड़ सकता है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें