15.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 04:27 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जनवरी से ग्रामीणों को 10 रुपये में मिलेगा एलईडी बल्ब, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों के चुनिंदा जिलों से होगी शुरुआत

Advertisement

Gramin Ujala Yojana : देश के ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है. मोदी सरकार जनवरी 2021 से ग्रामीण इलाकों के लोगों को केवल रियायती दरों पर एलईडी बल्ब मुहैया कराने के लिए एक नई ग्रामीण उजाला योजना की शुरुआत करने जा रही है. सरकार की इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले प्रति परिवार 10 रुपये की रियायती दर पर तीन से चार एलईडी बल्ब दिए जाएंगे. चरणबद्ध तरीके से लागू होने वाली इस नई योजना के तहत सरकार फिलहाल पूरे देश में करीब 60 करोड़ एलईडी बल्ब का वितरण करेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Gramin Ujala Yojana : देश के ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है. मोदी सरकार जनवरी 2021 से ग्रामीण इलाकों के लोगों को केवल रियायती दरों पर एलईडी बल्ब मुहैया कराने के लिए एक नई ग्रामीण उजाला योजना की शुरुआत करने जा रही है. सरकार की इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले प्रति परिवार 10 रुपये की रियायती दर पर तीन से चार एलईडी बल्ब दिए जाएंगे. चरणबद्ध तरीके से लागू होने वाली इस नई योजना के तहत सरकार फिलहाल पूरे देश में करीब 60 करोड़ एलईडी बल्ब का वितरण करेगी.

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से होगी शुरुआत

सरकार की इस योजना की शुरुआत सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत देश के पांच शहरों से करेगी. ऊर्जा दक्षता को गांवों में ले जाने और बिजली बिल में कमी के जरिये वहां रहने वालेलोगों की बचत बढ़ाने के इरादे से यह योजना शुरू की जा रही है.

15 से 20 करोड़ परिवार को मिलेगा एलईडी

मीडिया में योजना से जुड़े एक सूत्र के हवाले से आ रही खबर के अनुसार, ग्रामीण उजाला योजना नाम से कार्यक्रम जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह से शुरू किया जा सकता है. इसके तहत देश के लगभग 15 से 20 करोड़ ग्रामीण परिवार के बीच 60 करोड़ एलईडी बल्ब बांटने की योजना है.

वाराणसी, आरा समेत इन शहरों में लागू होगा पहला चरण

सूत्र ने यह भी बताया कि योजना चरणबद्ध तरीके से लागू होगी. शुरू में इसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी , बिहार के आरा, महाराष्ट्र के नागपुर, गुजरात के वडनगर और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया जाएगा. उसने कहा कि योजना को अगले तीन महीने यानी अप्रैल तक पूरे देश में लागू करने की योजना है. इस योजना के तहत 10 रुपये प्रति एलईडी की दर से 15 से 20 करोड़ परिवार को 3 से 4 बल्ब दिये जाने का लक्ष्य है.

70 रुपये में 36.50 करोड़ से अधिक बंट गए हैं एलईडी बल्ब

बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उपक्रम (एनटीपीसी, पीएफसी, आरईसी और पावरग्रिड) की संयुक्त उद्यम कंपनी अभी उजाला कार्यक्रम के तहत 70 रुपये प्रति बल्ब की दर से 36.50 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब बांट चुकी है, लेकिन इसमें से 20 फीसदी बल्ब ही ग्रामीण क्षेत्रों में बांटे जा सके हैं.

क्या है फायदा

ग्रामीण उजाला कार्यक्रम के लाभ के बारे में सूत्र ने कहा कि इस योजना के लागू होने से करीब 9324 करोड़ यूनिट सालाना बिजली की बचत होगी, जबकि 7.65 करोड़ टन सालाना कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी. उसने कहा कि इस योजना से ऊर्जा बचत के रूप में करीब 50,000 करोड़ रुपये सालाना बचत का अनुमान है. सूत्र ने कहा कि इससे जहां लोगों की बिजली बिल के रूप में पैसे की बचत होगी, वहीं एक सतत और बेहतर जीवन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही एलईडी बल्ब की मांग बढ़ने से निवेश भी बढ़ेगा.

Also Read: LIC Jeevan Akshay : बस, एक किस्त जमा कराइए और जीवन भर पाते रहिए 4,000 रुपये की मासिक पेंशन, जानिए कैसे?

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें