24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Gold 950 रुपये सस्ता, एक दिन में औंधेमुंह गिरी चांदी

Advertisement

Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोमवार को सोने का भाव (Gold Price) 950 रुपये की गिरावट के साथ 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी (Silver) का भाव भी 4,500 रुपये औंधेमुंह लुढ़ककर 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर की मांग में कमी की वजह से चांदी में इतनी बड़ी गिरावट आई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Gold Price Today: सोना-चांदी (Gold-Silver) के गहने खरीदने और इन दोनों बहुमूल्य धातुओं में निवेश करने वालों के लिए बेहतरीन खबर है और वह यह कि देश के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं की डिमांड में आई कमी की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना की कीमत (Gold Price) में करीब 950 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ गई. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price) में 4,500 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

- Advertisement -

दिल्ली में सोना 71,050 रुपये के स्तर पर

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Bullion Association) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोमवार को सोने का भाव (Gold Price) 950 रुपये की गिरावट के साथ 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले सप्ताह शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 99.9% शुद्धता वाला सोना (Gold) 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोना का भाव भी 1,650 रुपये लुढ़ककर 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. शनिवार को यह 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत में 4,500 रुपये की जोरदार गिरावट

इसके साथ ही, दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी (Silver) का भाव भी 4,500 रुपये औंधेमुंह लुढ़ककर 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर की मांग में कमी की वजह से चांदी में इतनी बड़ी गिरावट आई. यह 2024 में चांदी की कीमतों (Silver Price) में किसी एक कारोबारी दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है. पिछले सत्र में यह 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें: ITR में खर्च का फर्जी दावा किया तो पड़ेगा भारी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी हिदायत

कस्टम ड्यूटी में कटौती से लगातार टूट रहा सोना

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में जिंस शोध के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि पिछले सप्ताह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने बजट में कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) को 15% से घटाकर 6% करने की घोषणा की, जिसका घरेलू मोर्चे पर असर पड़ा. उन्होंने कहा कि आयात शुल्क में कटौती के बाद भारत में सोने का प्रीमियम (Gold Premium) एक दशक के हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों (International Market) में सोना 10.60 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,438.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह सभी का ध्यान फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की नीतिगत बैठक, अमेरिकी उपभोक्ता भरोसे, कारखाना ऑर्डर और रोजगार बाजार के आंकड़ों पर रहेगा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक मंगलवार को शुरू होगी और बुधवार को समाप्त होगी.

ये भी पढ़ें: IPO: 2 अगस्त से शेयर मार्केट में मचेगा धमाल, ओला के आईपीओ पर भाविश अग्रवाल का बड़ा ऐलान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें