![मुकेश अंबानी के घर पधारे गणपति बप्पा, दीपिका पादुकोण से लेकर सलमान-शाहरुख तक हुए शामिल, देखें तस्वीर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ea66ca8c-fd08-441f-a747-5d11f67eeabb/19091_pti09_19_2023_000400b.jpg)
Ganesh Chaturthi: पूरे भारत में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जा रहा है. मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ में भी गणपति बप्पा का आगमन हुआ. इस आयोजन को अंबानी के घर पर हषोउल्लास के साथ मनाया गया. पूरे परिवार ने एक साथ भगवान की आरती उतारी.
![मुकेश अंबानी के घर पधारे गणपति बप्पा, दीपिका पादुकोण से लेकर सलमान-शाहरुख तक हुए शामिल, देखें तस्वीर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/aeec8e7a-a787-4917-9811-ab2df07c9ef4/ambani4.jpg)
Ganesh Chaturthi: मुकेश अंबानी के घर आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर व्यापार जगत के तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुए. आयोजन में आकाश अंबानी के अनंत अंबानी काफी ज्यादा लोगों के साथ एक्टिव दिखे.
![मुकेश अंबानी के घर पधारे गणपति बप्पा, दीपिका पादुकोण से लेकर सलमान-शाहरुख तक हुए शामिल, देखें तस्वीर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/9c45077d-e4cd-4c06-8c49-3a1d433dfbc7/ambani3.jpg)
Ganesh Chaturthi: इसके साथ ही, गणेश भगवान की पूजा की पूरी जिम्मेदारी नीता अंबानी खुद देख रहीं थी. उनके साथ घर के बच्चे भी लगे हुए थे. सभी आयोजन में आने वाले गर गेस्ट को खुद अटेंड कर रहे थे.
![मुकेश अंबानी के घर पधारे गणपति बप्पा, दीपिका पादुकोण से लेकर सलमान-शाहरुख तक हुए शामिल, देखें तस्वीर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/938a83e8-961d-40b3-b2e0-6c4f7da6b43c/ambani5.jpg)
Ganesh Chaturthi: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी खान, सास सविता छिब्बर, बेटी सुहाना और बेटे अबराम संग नजर आए. इसके अलावा सलमान खान अपनी भतीजी अलिजेह के साथ इस उत्सव में शामिल हुए थे.
![मुकेश अंबानी के घर पधारे गणपति बप्पा, दीपिका पादुकोण से लेकर सलमान-शाहरुख तक हुए शामिल, देखें तस्वीर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d404610d-6e94-4749-a518-f9df4658b63e/ambani6.jpg)
Ganesh Chaturthi: भगवान गणेश की पूजा में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ शामिल हुईं. जबकि, रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे.
![मुकेश अंबानी के घर पधारे गणपति बप्पा, दीपिका पादुकोण से लेकर सलमान-शाहरुख तक हुए शामिल, देखें तस्वीर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/41493d71-63e2-41c8-a9b4-d352abd80dc4/ambani2.jpg)
Ganesh Chaturthi: मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ में आयोजित कार्यक्रम में हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हुए. इस दौरान अंबानी हमेशा की तरह एक अच्छे होस्ट की भूमिका में नजर आए. वो लगातार लोगों से मिलते रहे और देर रात तक व्यस्त दिखे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.