![Epfo: अगर नहीं किया ये काम तो पीएफ से पैसा निकालना हो जाएगा मुश्किल, अभी जानें पूरी बात 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/0de09540-7624-4db8-bb38-e514576e7b90/pf2.jpg)
EPFO: अगर आप नौकरी पेशा हैं तो हर महीने आपके सैलरी से एक हिस्सा कटकर पीएफ खाते में जाता होगा. पीएम खाता में पैसा जमा करने के कई बड़े फायदे हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से आपके जमा राशि पर सालाना आधार पर ब्याज भी दिया जाता है.
![Epfo: अगर नहीं किया ये काम तो पीएफ से पैसा निकालना हो जाएगा मुश्किल, अभी जानें पूरी बात 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/4aee74d2-2112-42d1-90e2-44dac1c7508b/pf4.jpg)
पीएफ खाते में जमा पैसे के खाताधारक किसी जरूरत के समय निकाल सकता है. मगर, इसके लिए आपके खाते में पूरी जानकारी अपडेट होनी चाहिए.
![Epfo: अगर नहीं किया ये काम तो पीएफ से पैसा निकालना हो जाएगा मुश्किल, अभी जानें पूरी बात 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/442d606e-b8da-437c-a3ea-3c0bed6d12fc/pf5.jpg)
ईपीएफओ ने साफ कर दिया है कि खाता धारक को अपने एकाउंट में आधार अपडेट करना जरूरी है. इसके साथ ही, अगर आपके खाते में नॉमिनी का नाम अपडेट नहीं है तो आप बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं.
![Epfo: अगर नहीं किया ये काम तो पीएफ से पैसा निकालना हो जाएगा मुश्किल, अभी जानें पूरी बात 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d0380ba9-78d4-41c1-924c-386d6c1cadcf/pf7.jpg)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में नॉमिनी जोड़ना जरूरी है क्योंकि यह उपभोक्ता की सुरक्षा और समृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. नॉमिनी जोड़ना उपभोक्ता और उनके परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा और सहायता प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण और उचित तरीका है.
Also Read: Indian Railways: ट्रेन में नहीं चला एसी तो रेलवे देगा रिफंड, जानें कैसे![Epfo: अगर नहीं किया ये काम तो पीएफ से पैसा निकालना हो जाएगा मुश्किल, अभी जानें पूरी बात 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e32164ce-738e-4305-a1e0-10faa4cabb16/pf3.jpg)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाते में अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम नॉमिनी के रुप में अपडेट करना होता है.
Also Read: ICICI Lombard को जीएसटी ने भेजा 1728 करोड़ का टैक्स नोटिस, औंधे मुंह गिरे शेयर के दाम![Epfo: अगर नहीं किया ये काम तो पीएफ से पैसा निकालना हो जाएगा मुश्किल, अभी जानें पूरी बात 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/875aa545-a879-4d49-84c5-081d76cfacc5/pf4.jpg)
अगर, आपने एक से ज्यादा कंपनियों में काम किया है तो अपने खाते को मर्ज करना जरूरी है. आपका खाता मर्ज नहीं होगा तो आपको दो नुकसान होगा. एक तो आपको सालाना आधार पर मिलने वाला ब्याज कम मिलेगा. दूसरा कि आप आपने खाते से पैसे की निकासी नहीं कर पायेंगे.
Also Read: Life Certificate: पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र देने अब नहीं जाना पड़ेगा बैंक,केंद्र सरकार ने दिया ये बड़ा आदेश![Epfo: अगर नहीं किया ये काम तो पीएफ से पैसा निकालना हो जाएगा मुश्किल, अभी जानें पूरी बात 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/5f228469-b024-4cfd-8d6f-17ad8d405f6b/pf5.jpg)
ये सभी जानकारी आप ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाकर अपडेट कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.