16.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 03:35 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Diwali Dhamaka, Dhanteras Offers 2020: त्योहार में वाहनों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, ऑटोमोबाइल सेक्टर में होगी धन की बारिश

Advertisement

धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर ने रफ्तार भरी है. डिमांड के अनुसार गाड़ियां नहीं मिल रही है. कोरोना काल में पहला ऐसा सेक्टर है, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dhanteras Offers: धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर ने रफ्तार भरी है. डिमांड के अनुसार गाड़ियां नहीं मिल रही है. कोरोना काल में पहला ऐसा सेक्टर है, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. पिछले साल से 25 से 30 प्रतिशत मार्केट ग्रोथ हुआ. दुर्गोत्सव में लगभग 1500 टू ह्वीलर व 730 फोर ह्वीलर की डिलिवरी दी गयी. धनतेरस में तीन गुणा अधिक गाड़ी की बिक्री का अनुमान है. कोरोना संक्रमण से बचने व ट्रांसपोर्टिंग का किराया बढ़ने से लोग अपनी गाड़ी में सफर करना ज्यादा फायदेमंद समझ रहे हैं. लिहाजा गाड़ियों की डिमांड बढ़ गयी है. कुछ मॉडल दीपावली के बाद देने की शर्त पर बुकिंग ली जा रही है.

10 लाख तक के रेंज की गाड़ियों की अधिक डिमांड : धनतेरस में 10 लाख तक की रेंज की गाड़ियों की अधिक डिमांड है. इसके लिए बैंक से फाइनेंस भी कराया जा रहा है. शोरूम संचालकों के अनुसार कोरोना काल में हर दिन छोटी गाड़ियां की डिलिवरी हो रही है. मारुति की अल्टो, एक्सप्रेसो, स्वीफ्ट, डिजायर, क्रेटा, वेन्यू, अर्बन क्रूजर, आइ-20, सोनेट, सेल्टॉस की डिमांड है.

डिमांड के अनुसार कंपनी से नहीं मिल रही गाड़ी : डिमांड के अनुसार कंपनी से गाड़ी नहीं मिल रही है. मारुति डिजायर, अर्टिका व ब्रेजा की खूब डिमांड है. लेकिन कंपनी से डिमांड के अनुसार गाड़ी नहीं मिल रही है. हुंडई का क्रेटा, वेन्यू, महिंद्रा का स्कॉपियो व बोलेरो के कुछ मॉडल की यही स्थिति है. डिजायर में स्मार्ट टेक्नोलॉजी व मजबूत बॉडीमारुति की डिजायर की खूब डिमांड है.

एक तो बजट में आता है और मजबूत बॉडी के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी भी है. गाड़ी में रिवर्स पार्किंग कैमरा लगा है. स्मार्ट इंफोरमेंशन सिस्टम है. गुगल मैप है. सुरक्षा के हिसाब से भी दो एयर बैग और क्रंबल जोन है. एलइडी प्रोजेक्टर हेड लैंप के साथ आता है. स्मार्ट की व रिमोट कंट्रोल सिस्टम है. इसका माइलेज 24 किमी प्रति लीटर है.

स्कार्पियो में है क्रम्बल जोन बॉडी : स्कार्पियो की डिमांड लगातार बढ़ रही है. डिमांड के अनुसार लोगों को गाड़ी नहीं मिलती है. इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी है. क्रम्बल जोन बॉडी है. गाड़ी क्रैश करने पर सवार व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करती है. एयर बैग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है. इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम है. एक्सयूभी 300 के सभी ह्वील में डिस्क ब्रेक है. विंडो पावर व सात एयर बैग हैं. फ्रंट सेंसर है और ड्यूल जोन एसी है.

इको स्पोर्ट्स : गाड़ी क्रैश होने पर अनलॉक हो जाता है दरवाजा : फोर्ड ने नयी फीचर के साथ इको स्पोर्ट्स मॉडल उतारा है. सेफ्टी को लेकर खास फीचर दिये गये हैं. अगर गाड़ी क्रैश होती है, तो चारों दरवाजे अनलॉक हो जाते है. एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है. 122 बीएचपी का पावर है. इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम है. चारों पहिया को कंट्रोल करता है. आवश्यकता पर गाड़ी की छत भी खुलती है. वाॅयस कमांड सिस्टम भी है.

छह एयर बैग के साथ लांच हुई आइ-20 : ह्युंडई की नयी मॉडल आइ-20 छह एयर बैग के साथ लाॅन्च हुई है. इसमें नये-नये फीचर दिये गये हैं. साढ़े दस इंच की स्क्रिन मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ है. गाड़ी में सेंसर लगा और बैक कैमरा भी है. हाइ स्ट्रेंथ स्टील बॉडी है. इसकी कीमत साढ़े सात से 10 लाख के बीच है.

Also Read: इस दिवाली पटाखों से करें परहेज, लॉकडाउन खत्म होते ही तीन गुना बढ़ा प्रदूषण, पटाखे और बढ़ायेंगे

डिमांड के अनुसार नहीं मिल रहीं गाड़ियां : धनतेरस में अच्छा कारोबार की उम्मीद है. बुकिंग चल रही है. डिमांड के अनुसार कंपनी से गाड़ी नहीं मिल रही है. कई मॉडल आउट ऑफ मार्केट हो गये हैं.

अनीश डोकानिया, एमडी मॉडल फ्यूल्स

धनतेरस में 1200 गाड़ी की डिलीवरी करने का लक्ष्य रखा गया है. कुछ मॉडल की खूब डिमांड है. दीपावली के बाद गाड़ी देने की शर्त पर बुकिंग ली जा रही है.

गोपाल चटर्जी, ब्रांड हेड रिलायबल

लॉक डाउन के बाद नयी गाड़ी सीमित आ रही है. क्रेटा व वेन्यू की खूब डिमांड है. आइ-20 नये फीचर के साथ लांच हुईहै. धनतेरस तक 300 गाड़ी बेचने का लक्ष्य है.

कौशल चौबे, सेल्स जीएम लिब्रा हुंडई

धनतेरस में अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है. विभिन्न मॉडल पर 65 हजार तक की छूट है. धनतेरस तक 100 गाड़ी बेचने का लक्ष्य रखा गया है.

मो इमरान, मार्केटिंग मैनेजर, धनबाद टोयटाा

Also Read: Unlock 6 Guidelines: अब जितनी सीट, उतने यात्री, नहीं देना होगा ज्यादा भाड़ा, ये है नई गाइडलाइंस

क्या हैं ऑफर

मारुति डिजायर 42,000

ब्रेजा 46,000

स्वीफ्ट 37,000

एक्सप्रेसो 47,000

बेलेनो 23,500

अलटो 40,000

सियाज 56,000

स्कार्पियो 60,000

सेंट्रो 45,000

नियोस 25,000

आइ-20 30,000

फोर्ड 20,000

गलांजा 35000

इयारिश 50,000

इनोवा 65,000

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: दीपावली और छठ में झारखंड से होकर गुजरेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, जानिये वन- वे में चलेंगी कौन- कौन सी ट्रेन, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें