23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Cyrus Mistry का अंतिम संस्कार कैसे होगा? बिल्कुल अलग है पारसी धर्म का तरीका, आसमान को सौंप देते हैं शव

Advertisement

Cyrus Mistry Funeral: सायरस मिस्त्री का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवार को सौंपा गया है. साइरस के कुछ रिश्तेदार विदेश में भी रहते हैं, ऐसे में मंगलवार को मिस्त्री का अंतिम संस्कार किया जा सकता है. साइरस मिस्‍त्री पारसी समुदाय से हैं. पारसी समुदाय में अंतिम संस्कार का तरीका काफी अलग है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Cyrus Mistry Last Rites

- Advertisement -

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री का रविवार को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) गुजरात के उदवाड़ा पवित्र धर्म स्थान पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने दर्शन किये और कुछ देर तक रुकने के बाद मुंबई के लिए रवाना हुए थे, तभी बीच रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि मर्सिडीज के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. मिस्त्री के साथ पारसी समुदाय के ही तीन और लोग मौजूद थे जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. सायरस मिस्त्री का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवार को सौंपा गया है. साइरस मिस्त्री के कुछ रिश्तेदार विदेश में भी रहते हैं, ऐसे में मंगलवार को मिस्त्री का अंतिम संस्कार किया जा सकता है.

Last Rite Rituals Of Zoroastrians

अंतिम संस्‍कार का तरीका बिलकुल अलग

आपको बता दें कि साइरस मिस्‍त्री पारसी समुदाय से हैं. वह पारसी समाज के लिए हमेशा दान करते रहे. रविवार को भी वह धार्मिक स्थान से दर्शन कर लौट रहे थे. हादसे को लेकर पारसी समुदाय के लोग शोक में डूब गए हैं. बात करें मिस्त्री की अंतिम क्रिया की, तो हजारों साल पहले पर्शिया (ईरान) से भारत आये पारसी समुदाय में शव के अंतिम संस्कार का तरीका अन्‍य समुदायों से काफी अलग है. इसमें शव को न तो हिंदू धर्म की तरह जलाया जाता है और न ही मुस्लिम या ईसाई धर्मावलंबियों की तरह दफनाया जाता है. हालांकि साइरस मिस्‍त्री का अंतिम संस्‍कार किस पद्धति से होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

Also Read: Cyrus Mistry की जान 70 लाख की Mercedes कार भी नहीं बचा पाई, जानें इसकी कीमत और फीचर्स के डीटेल्स
How Will Cyrus Mistry Be Cremated?

पारसी धर्म के अनुसार होगा सायरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार?

चर्चा है कि सायरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार पारसी धर्म के अनुसार किया जा सकता है. इस धर्म में अंतिम संस्कार का तरीका बिलकुल अलग होता है. जहां हिंदू धर्म में लोग शव को अग्नि या जल को सौंपते हैं, वहीं ईसाई और मुस्लिम शव को धरती की गोद में दफन करते हैं. इन सब से अलग, पारसी धर्म की मान्यता के अनुसार अग्नि, जल और धरती तीनों ही पवित्र होते हैं. धार्मिक मान्यतानुसार, शव को जलाने से अग्नि तत्व अपवित्र हो जाता है, इसे नदी में प्रवाहित करने से जल तत्व और दफनाने से पृथ्वी तत्व प्रदूषित होता है. इसलिए इस धर्म में मृत्यु के बाद शव को आसमान को सौंप देने का प्रावधान है.

What Are Towers of Silence or Dakhma?

टावर ऑफ साइलेंस या दखमा क्या है?

आपको बता दें कि दुनियाभर में पारसी समुदाय की आबादी लगभग 1 लाख के आसपास है. इनमें से आधे से अधिक लोग मुंबई और गुजरात में ही रहते हैं. जिन जगहों पर पारसी समुदाय के लोगों की संख्या ज्यादा होती है, वहां सुदूर किसी निर्जन स्थान पर शव के अंतिम संस्कार के लिए टावर ऑफ साइलेंस (Tower of Silence) होते हैं. इसे दखमा (Dakhma) भी कहते हैं. यह जमीन से ऊंचाई पर बना एक पक्का और गोलाकार ढांचा होता है, जिसकी चोटी पर शव को रख दिया जाता है. यहां शव को सूरज की रोशनी में छोड़ दिया जाता है. इसके बाद शव को गिद्ध, चील और कौवे खा जाते हैं. पारसी समुदाय में मृत शरीर के अंतिम सेस्कार का यह तरीका सबसे पवित्र माना जाता हैं. हालांकि, सायरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार इसी पद्धति से होगा या नहीं, यह बात अभी साफ नहीं है.

Also Read: Ratan Tata के भाई से हुई है Cyrus Mistry की बहन की शादी, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें