Inspirational Story: एक कहावत है- किस्मत (Destiny) के खेल निराले. सच में किसी इंसान की किस्मत (Fate) कब पलटी मार जाये, कोई कह नहीं सकता. कभी भी कुछ भी हो सकता है. किस्मत बदलते ही राजा (King) जहां रंक हो जाता है, वहीं रंक (Pauper) भी राजा बन जाता है. इसका ताजा उदाहरण चीन (China) में देखने को मिला है. यहां के एक करोड़पति बिजनेसमैन (Millionaire Businessman) दिवालिया (Bankrupt) होकर ठेले पर ग्रिल्ड सॉसेज बेचने लगे हैं. आश्चर्य की बात यह है कि कुछ साल पहले तक वह कई रेस्टोरेंट्स की चेन के मालिक थे. उनकी कहानी आजकल चीन में वायरल (Viral) हो रही है और लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. आइए जानें-
चीन के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन में एक पूर्व मिलियनेयर कारोबारी तांग जियान (Tang Jian) 6.4 मिलियन डॉलर (52 करोड़ रुपये से अधिक) का कर्ज चुकाने के लिए सड़क किनारे ग्रिल्ड सॉसेज बेच रहे हैं.
Also Read: UIDAI की राज्य सरकारों को सलाह- आधार लेते समय उसे वेरिफाई जरूर करेंस्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तांग जियान एक समय में कई रेस्टोरेंट्स की चेन के मालिक थे और 36 साल की उम्र तक उन्होंने काफी संपत्ति खड़ी कर ली थी. लेकिन साल 2005 में उन्होंने लैंडस्केप इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी पूरी संपत्ति गंवा दी और दिवालिया हो गए.
![Tang Jian: सड़क किनारे कबाब बेच रहा बिजनेस टायकून, बुरे वक्त में लड़ने का हौसला देगी यह कहानी 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/9b12a7d0-2bb3-49d5-b474-27c2cd04992b/tang_jian_restaurant_story.jpg)
52 वर्षीय तांग जियान पर अब भी लगभग 52 करोड़ रुपये का कर्ज है. लेकिन जियान को उम्मीद है कि वह यह रकम ग्रिल्ड सॉसेज बेचकर चुका देंगे. चीन के पूर्वी शहर हांगझोउ में उन्होंने स्ट्रीट वेंडर का स्टॉल लगाया है. उनके इस हार न माननेवाले जज्बे की चीनी जनता तारीफ कर रही है.
तांग जियान की बातें नोट कर लीजिए
तांग जियान कहते हैं- हम सब जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करते हैं. हमें हार न मानने की भावना के साथ सभी चुनौतियों का सामना करना चाहिए. हमें कठिनाइयों का शांति से सामना करना और साहस के साथ आगे बढ़ना सीखना होगा. मैं अपना कर्ज कब चुका पाऊंगा? इस बात को लेकर अनिश्चित था. लेकिन मुझे विश्वास था कि मैं ऐसा कर सकता हूं.
Also Read: Tata Sons के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने युवा उद्यमियों को दी यह कीमती सलाह, आप भी जानेंDisclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.