16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:15 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Business News Live: तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में 319 अंक की बढ़त, NIFTY 20,192 के पार

Advertisement

Business News Live: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजार लगातार ग्यारहवें दिन तेजी के साथ कारोबार कर सकता है. ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स भी हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि, कोर महंगाई में आयी गिरावट से अमेरिकी बाजार में भी तेजी देखने को मिली थी. डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डिमांड बढ़ने की उम्मीद से क्रूड में एक बार फिर से उबाल बढ़ गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में 319 अंक की बढ़त, NIFTY 20,192 के पार

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह से तेजी देखने को मिली. क्लोजिंग बेल के समय सेंसेक्स लगातार 11वें दिन 319.63 अंक की बढ़त के साथ 67,838.63 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी भी 89.25 अंक चढ़कर 20,192.35 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

- Advertisement -

एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज ने स्वचालित औद्योगिक समाधान प्रदान करने के लिए कैंटियर के साथ की साझेदारी

एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज ने विभिन्न क्षेत्रों की औद्योगिक कंपनियों को स्वचालित विनिर्माण समाधान प्रदान करने के लिए सिंगापुर स्थित कैंटियर के साथ साझेदारी की है. कंपनी की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, साझेदारी के तहत संस्थाएं सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस और खाद्य प्रसंस्करण सहित विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों को सीधे स्वचालित विनिर्माण समाधान प्रदान करेंगी.

आगामी वर्ष में कमजोर होगी वैश्विक अर्थव्यवस्था, अर्थशास्त्रियों को भारत में वृद्धि का भरोसा

अधिकतर अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि राजनीतिक तथा वित्तीय अस्थिरता के बीच आने वाले वर्ष में वैश्विक अर्थव्यवस्था कमजोर होगी, जबकि 90 प्रतिशत से अधिक अर्थशास्त्री दक्षिण एशिया खासकर से भारत में मध्यम या मजबूत वृद्धि को लेकर आश्वस्त हैं. एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की नवीनतम ‘चीफ इकोनॉमिस्ट आउटलुक’ रिपोर्ट के अनुसार, देश में रियल एस्टेट बाजार में मुद्रास्फीति कम होने और नरम रुख के संकेतों से चीन के लिए संभावनाएं कम हो गई हैं. दुनिया राजनीतिक और वित्तीय अस्थिरता से जूझ रही है. करीब 10 में से छह का मानना है कि वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को पूरा करने की दिशा में प्रगति को कमजोर कर देगा, जबकि 74 प्रतिशत का कहना है कि भू-राजनीतिक तनाव का भी यही असर होगा.

त्योहारी सीजन में 90,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है ऑनलाइन शॉपिंग

आगामी त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन बिक्री में सालाना आधार पर 18-20 प्रतिशत की वृद्धि होने के साथ ही इसके 90,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई. मार्केट रिसर्च फर्म रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स के अनुसार, आगामी त्योहारी सीजन संभावित रूप से मार्जिन के मामले में अब तक का सबसे सफल सीजन हो सकता है. रेडसीर ने कहा कि हमारा अनुमान है कि भारत ईटेलिंग के 2023 त्योहारी महीने का जीएमवी (सकल व्यापारिक मूल्य) करीब 90,000 करोड़ रुपये रहेगा जो पिछले साल के त्योहारी महीने की बिक्री से 18-20 प्रतिशत अधिक है. कंपनी के अनुसार, ऑनलाइन खरीदारी करने वाले करीब 14 करोड़ लोगों के इस त्योहारी महीने के दौरान कम से कम एक बार ऑनलाइन खरीदारी करने की उम्मीद है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कर रहा है कारोबार

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहा. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के बीच सकारात्मक घरेलू बाजार का लाभ रुपये को मिला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ा जारी होने के बाद डॉलर मजबूत हुआ. आंकड़ा उम्मीद से अधिक बताया गया है और घरेलू इकाई पर इसका असर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.02 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में 83.07 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर आ गया. यह पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट है। बृहस्पतिवार को रुपया 83.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.28 पर आ गया.

टाटा मोटर्स की चालू वित्त वर्ष में ईवी के लिए अलग बिक्री नेटवर्क स्थापित करेगी

टाटा मोटर्स चालू वित्त वर्ष में अपने इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों के लिए अलग बिक्री नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. कंपनी पर्यावरण अनुकूल मॉडल का विकल्प चुनने वाले खरीदारों को अलग अनुभव देना चाहती है. मुंबई स्थित वाहन कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपने नेक्सॉन ईवी तथा नेक्सॉन (आंतरिक दहन इंजन) के पूर्ण नए संस्करण पेश किए. कंपनी ने कहा कि वह उन कुछ शहरों में नई दुकानों के जरिये एक प्रयोग करेगी जहां इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री बढ़ी है.

‘मार्केटिंग’ क्षेत्र के 75 प्रतिशत पेशेवर एआई को मानते हैं रचनात्मक टूलकिट का हिस्सा

भारत में 75 प्रतिशत विपणन (Marketing) और रचनात्मक (Creative) क्षेत्र के पेशेवर कृत्रिम मेधा (AI) को अपनी ‘टूलकिट’ का एक अनिवार्य हिस्सा मानते हैं. एक अध्ययन रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. कैन्वा की ओर से किए गए अध्ययन में बताया गया है कि कार्यस्थल पर विपणनकर्ता रचनात्मकता और उत्पादन बढ़ाने के लिए कैसे एआई को अपना रहे हैं. अध्ययन में शामिल 10 में से सात लोगों ने कहा कि एआई से उनके दल की रचनात्मकता बेहतर हुई है. लगभग 72 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि एआई की वजह से हर सप्ताह उनका दो से तीन घंटे का समय बच रहा है. कैन्वा की ब्रांड विपणन प्रमुख नैटली श्वार्ट्ज ने कहा कि हमारे निष्कर्ष इस बात की पुष्टि करते हैं कि एआई-संचालित उपकरण विपणनकर्ताओं के लिए रचनात्मकता और उत्पादकता में एक नई जान डाल रहे हैं. भारत में इस क्षेत्र में एआई की स्वीकार्यता बहुत ज्यादा है. इस अध्ययन में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, ब्राजील, मेक्सिको और ऑस्ट्रेलिया के लगभग 4,500 लोगों को शामिल किया गया था.

रिकार्ड हाई पर खुला NIFTY, सेंसेक्स में भी दिखी तेजी, Siyaram Silk Mills 7% उछला

भारतीय शेयर बाजार लगातार ग्यारहवें दिन हरे के निशान के साथ खुला है. प्री-ओपनिंग में NIFTY एक रिकार्ड हाई पर जाकर खुला है. वहीं सेंसेक्स में भी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी 20,150 के आसपास खुला है. जबकि, बीएसई सेंसेक्स 202 अंक की बढ़त के साथ 67,721.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ‘बिड़ला ओपस’ ब्रांड नाम से पेंट कारोबार में उतरी

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को पेंट कारोबार के लिए अपने ब्रांड ‘बिड़ला ओपस’ का अनावरण किया. इस क्षेत्र में आदित्य बिड़ला समूह की मूल कंपनी 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है. आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने बयान में कहा कि बिड़ला ओपस को चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बाजार में उतारा जाएगा। यह सजावटी पेंट खंड में कारोबार करेगी. ग्रासिम ने पिछले साल पेंट कारोबार स्थापित करने के लिए अपने नियोजित निवेश को दोगुना कर 10,000 करोड़ रुपये कर दिया था. कंपनी यहां एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स, कंसाई नेरोलैक पेंट्स और अक्ज़ो नोबल इंडिया सहित मौजूदा कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करेगी. बयान के अनुसार, कंपनी ने छह स्थानों- हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में विनिर्माण संयंत्र स्थापित किए हैं. इनकी कुल क्षमता 133.2 करोड़ लीटर प्रतिवर्ष (एमएलपीए) होगी और यह देशभर के मांग केंद्रों को सेवा प्रदान करेगी.

रूस में ‘फंसे’ 60 करोड़ डॉलर से रूसी कच्चा तेल खरीदने का विकल्प तलाश रही हैं भारतीय कंपनियां

भारतीय पेट्रोलियम कंपनियां रूस में फंसे 60 करोड़ डॉलर के अपने लाभांश से उस देश (रूस) से ही कच्चा तेल खरीदने की संभावनाएं तलाश रही हैं. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. भारत की शीर्ष चार पेट्रोलियम कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक इकाई, ऑयल इंडिया लिमिटेड और ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) रूसी तेल और गैस क्षेत्रों में अपने निवेश से अर्जित लाभांश आय को नहीं ला सकी हैं. वह पैसा रूस में उनके बैंक खातों में पड़ा हुआ है, लेकिन यूक्रेन युद्ध के बाद पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर लगाए गए सख्त प्रतिबंधों के कारण इस राशि को भारत नहीं लाया जा सका है. भारत के लिए रूस इस समय कच्चे तेल के प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में उभरा है. भारत की कच्चे तेल की कुल खरीद में रूस की हिस्सेदारी 33 प्रतिशत से अधिक है. अधिकारियों ने कहा कि एक विकल्प यह है कि रूसी बैंकों के खातों में पड़े पैसे को कच्चा तेल खरीदने वाली कंपनियों को ऋण के रूप में दिया जा सकता है. ये इकाइयां भारत में ऋण चुका सकती हैं.

मारुति ने वितरकों को वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने के लिए इंडियन बैंक से हाथ मिलाया

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपने वितरकों को वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने के लिए इंडियन बैंक के साथ भागीदारी की है. देश की प्रमुख वाहन कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने बयान में कहा कि दोनों पक्षों के बीच इस बारे में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं. इससे कंपनी के देशभर में 4,000 वितरकों को सशक्त किया जा सकेगा और उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए वित्तपोषण के विकल्प उपलब्ध होंगे. एमएसआईएल के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि इंडियन बैंक के साथ यह गठबंधन वितरकों के साथ संबंधों को मजबूत करेगा और ग्राहकों के लिए कार खरीदने का एक सहज अनुभव सुनिश्चित करेगा.

गिफ्ट निफ्टी दे रहा मजबूत संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरूआत

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजार लगातार ग्यारहवें दिन तेजी के साथ कारोबार कर सकता है. ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स भी हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि, कोर महंगाई में आयी गिरावट से अमेरिकी बाजार में भी तेजी देखने को मिली थी. डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डिमांड बढ़ने की उम्मीद से क्रूड में एक बार फिर से उबाल बढ़ गया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें