![आप बस करें ये काम, सरकार घर बैठे करायेगी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानें कैसे 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/87472b15-6719-4cf1-ad05-27193572dbd2/pm5.jpg)
Ayushman Bharat Card: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा जरूरतमंदों के लिए महत्वकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भव की शुरूआत वर्ष 2018 में की गयी है. इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंदों का सरकार के द्वारा पांच लाख रुपये तक का मु्फ्त इलाज कराया जाता है. इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसलिए सरकार के द्वारा कार्ड बनाने के तीसरे चरण की शुरूआत कर दी गयी है.
![आप बस करें ये काम, सरकार घर बैठे करायेगी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानें कैसे 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0918a36c-299b-44b6-8dab-bd24d3141390/pm4.jpg)
Ayushman Bharat Card: केंद्र सरकार के द्वारा तीसरे चरण में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और सरल बना दिया गया है. आवेदन करने वालों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान सेल्फ वेरीफिकेशन मोड की शुरूआतकी गयी है. आवेदन करने वाला, OTP, आइरिस, फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन के जरिए तुरंत अपना वेरिफिकेशन करा सकता है. इससे कार्ड बनने की प्रक्रिया काफी तेज हो गयी है.
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ ले सकते हैं या नहीं, जानें कैसे चेक कर सकते हैं स्टेटस![आप बस करें ये काम, सरकार घर बैठे करायेगी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानें कैसे 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ec5380dc-2fb7-4f3b-8e51-26913a77c8a4/pm3.jpg)
Ayushman Bharat Card: बेहतर बात ये है कि योजना के तहत अस्पतालों की गुणनवक्ता को देखकर ही उन्हें आयुष्मान भारत के साथ निबंधित किया जाता है. इसके साथ ही, आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्टर्ड रोगी का इलाज करने से अस्पताल मना नहीं कर सकते हैं. कोई अस्पताल ऐसा करता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि, अगर अस्पताल के पास इलाज की सुविधा न हो या उसके पास रोग से संबंधित डॉक्टर नहीं हो वो किसी दूसरे अस्पताल में रेफर कर सकता है.
![आप बस करें ये काम, सरकार घर बैठे करायेगी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानें कैसे 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ab1ef92f-9288-488b-ab54-adc6164f1f6e/pm2.jpg)
Ayushman Bharat Card: इस सेवा लाभ उठाने लिए आपको beneficiary.nha.gov.in पोर्टल पर पहुंचकर सीधे आवेदन करना होगा. यहां मांगी गयी जानकारी देकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. इसके बाद परिवार के हर सदस्य के लिए पांच-पांच लाख का बीमा मिल जाएगा.
![आप बस करें ये काम, सरकार घर बैठे करायेगी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानें कैसे 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/3ad74cbc-11db-4869-9810-712a36381085/pm1.jpg)
Ayushman Bharat Card: आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए आपके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज जो केंद्र सरकार के द्वारा जारी किया गया हो होना चाहिए. इसके बाद सरकार आपके द्वारा भेजा गया रिक्वेस्ट वेरिफाई किया जाएगा. इसके आधार पर आपका नाम आयुष्मान से जोड़ दिया जाएगा.
![आप बस करें ये काम, सरकार घर बैठे करायेगी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानें कैसे 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/1a5dd33e-4d10-4af7-ac4a-145cfb1fac8a/pm.jpg)
Ayushman Bharat Card: आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाने या किसी दिक्कत की स्थिति में केंद्र और राज्य स्तरीय दो हेल्पलाइन भी मदद के लिए उपलब्ध हैं. कोई भी व्यकित मदद के लिए नेशनल हेल्थ मिशन के हेल्पलाइन नंबर 180018004444 पर काल कर सकते हैं. इसके अलावा राज्य स्तरीय हेल्पलाइन भी डायल किया जा सकता है.
![आप बस करें ये काम, सरकार घर बैठे करायेगी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानें कैसे 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/483cf097-fe9a-4862-9f8f-69768e042712/ayushman_bharat_golden_card.jpg)
Ayushman Bharat Card: इस कार्ड के जरिए आप किसी भी तरह की बीमारी का इलाज करा सकते हैं. सरकार योजना के तहत लाभुक के अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च को भी कवर मिलता है. इसके तहत मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज, ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च, आदि को कवर किया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.