16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

एटीएम से पैसा निकालते समय भूल कर ना करें यह गलती, जानें ये सुरक्षित तरीका

Advertisement

जब भी आप एटीएम (ATM) में पैसे निकालने जाते हैं आप हमेशा इस बात को लेकर सतर्क रहते हैं कि पैसे निकालने समय आपसे कोई गलती नहीं हो जाए. पिन नंबर (PIN Number) गलत ना हो जाये. स्क्रीन पर जो ऑप्शन दिखते हैं उन्हें हम सिलेक्ट करने में गलती नहीं कर दे इस तरह की कई दुविधा दिमाग में चलती है. साथ ही कई बार आप देखते होंगे की पैसे नहीं निकाल पाने की सूरत में दूसरे लोगों से पूछते हैं, आपके साथ भी भी ऐसा हुआ होगा की आप एटीएम से पैसे निकालने में असमर्थ है फिर आपको किसी से मदद लेनी पड़ी हो. पर एटीएम से पैसे निकालने के लिए दूसरों से पूछने पर ठगी के चांस बढ़ जाते हैं. जिनके साथ भी इस तरह की समस्या होती है उनके लिए यह बेहद जरूरी खबर है, क्योंकि इसे पढ़ने के बाद आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जब भी आप एटीएम में पैसे निकालने जाते हैं आप हमेशा इस बात को लेकर सतर्क रहते हैं कि पैसे निकालने समय आपसे कोई गलती नहीं हो जाए. पिन नंबर गलत ना हो जाये. स्क्रीन पर जो ऑप्शन दिखते हैं उन्हें हम सिलेक्ट करने में गलती नहीं कर दे इस तरह की कई दुविधा दिमाग में चलती है. साथ ही कई बार आप देखते होंगे की पैसे नहीं निकाल पाने की सूरत में दूसरे लोगों से पूछते हैं, आपके साथ भी भी ऐसा हुआ होगा की आप एटीएम से पैसे निकालने में असमर्थ है फिर आपको किसी से मदद लेनी पड़ी हो. पर एटीएम से पैसे निकालने के लिए दूसरों से पूछने पर ठगी के चांस बढ़ जाते हैं. जिनके साथ भी इस तरह की समस्या होती है उनके लिए यह बेहद जरूरी खबर है, क्योंकि इसे पढ़ने के बाद आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं होगी.

- Advertisement -

एटीएम से पैसे निकालने के समय आपको अपना एटीएम कार्ड का चार अंको का पासवर्ड याद होना चाहिए. इसके जरिये ही आप सुरक्षित तरीके से पैसे निकाल सकते हैं. एटीएम से पैसे निकालने पर इन बातों का रखें ख्याल

जब आप एटीम कियोस्क के अंदर जाते हैं तो सबसे पहले देखे की मशीन में एटीएम कार्ड कहां डाला जाता है. यहां पर लाइट ब्लिंक कर रही होती है. जहां पर एटीएम को डालना होता है या स्वाइप( अंदर डालकर बाहर) करना होता है, आज कल एटीएम में कार्ड अंदर रह जाता तो घबराने की जरूरत नहीं है. पैसे निकलने के बाद एटीएम फिर से बाहर निकाल सकते हैं.

Also Read: Aadhaar Card/UIDAI Latest Updates : ऐसे पाएं अपना PVC कार्ड, बस करें यह छोटा सा काम

एटीएम कार्ड डालते वक्त इस बात का ध्यान रखें की जिस तरफ चिप लगा हुआ है वो सिरा मशीन के अंदर रहेगा. ऐसा करने पर एटीएम के ऊपर बनी काली पट्टी नीचे की तरफ रहेगी.

एटीएम कार्ड को मशीन में डालने के बाद आपको स्क्रीन पर कई विक्लप आयेंगे. पर इन विकल्पों में पैसे निकालने के लिए बैंकिग का ऑप्शन को चुनना पड़ता है.

इसके बाद आपको अपनी भाषा चुनने का विकल्प स्क्रीन पर दिखाई पड़ता है. जिसे आप अपने सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं.

इस विकल्प को चुनने के बाद स्क्रीन पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे. इसमें आपको पैसे निकालने के लिए कैश विड्रॉल के आप्शन को चुनना होगा. अगर एटीएम मशीन टच स्क्रीन वाली है तो इस ऑपशन पर टच से क्लिक करें अगर बटन वाली है तो ऑप्शन के सामने वाला बटन दबाएं.

कैश विड्रॉल के आप्शन को चुनने के बाद आपको अमाउंट सिलेक्ट करने या भरने का विकल्प मिलेगा. जहां पर जितने पैसे लिकालना चाहते हैं. उतनी राशि भर सकते हैं. इसके बाद यहां इस बात का जरूर ध्यान रखें की एटीएम से पैसे निकालने की आपकी लिमिट क्या है.

Also Read: 7th Pay Commission Latest Updates: DA में बढ़ोतरी को मिल गई हरी झंडी! जानिए किन्हें होगा फायदा और कैसे

इसके बाद आपको अपना सिलेक्ट करने का ऑप्शन आयेगा. अगर आपका अकाउंट करंट अकाउंट है तो करंट अकाउंट सिलेक्ट करे और अगर आपका अकाउंट सेविंग अकाउंट है तो सेविंग को चुनना होगा.

इस स्टेप को पार करने के बाद आप अपना चार अंको का पासवर्ड डालें.पासवर्ड डालने के बाद कंफर्म बटन पर क्लिक करें.

ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर आपको ट्रांजेक्शन इन प्रोग्रेस लिखा हुआ नजर आएगा. चंद सेकेंड्स में एटीएम मशीन से आपके पैसे निकल आएंगे.

इसके बाद जब आपका पैस निकल जायेगा तब एटीएम मशीन के स्कीन पर कैंसल के ऑप्शन या क्लियर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके स्क्रीन पर कलेक्ट योर कार्ड का ऑप्शन आयेगा. फिर आपका कार्ड आ जायेगा. या फिर अपना कार्ड निकाल सकते हैं.

कार्ड निकालने के साथ ही आपका ट्रांजेक्शन पूरा हो जायेगा. एटीएम से पैसे निकालने का यह सबसे सुरक्षित तरीका है. इसके साथ ही एटीएम कियोस्क के अंदर लिखे गये दिशानिर्देश का पालन करें. ध्यान रखें कि हरएक बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के अलग अलग तरीके होते हैं, इसलिए स्क्रीन पर आ रहे विकल्पों को ध्यान से पढ़े और सही विकल्प का चयन करें.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें