भाजपा की जबरदस्त जीत से 78 पैसे उछलकर रुपये ने भी लहराया परचम, डेढ साल के उच्चतम स्तर पर

मुंबई : उत्तर प्रदेश में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद अमेरिकी मुद्रा डॉलर की बिकवाली से रुपया मंगलवार को 78 पैसे की जोरदार उछाल के साथ करीब डेढ़ साल के उच्चतम स्तर 65.82 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचकर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली भारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2017 7:55 PM

मुंबई : उत्तर प्रदेश में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद अमेरिकी मुद्रा डॉलर की बिकवाली से रुपया मंगलवार को 78 पैसे की जोरदार उछाल के साथ करीब डेढ़ साल के उच्चतम स्तर 65.82 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचकर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली भारी सफलता से लोगों को उम्मीद बंधी है कि मोदी सरकार प्रमुख आर्थिक सुधारों को मजबूती से आगे बढ़ा पायेगी, जिससे बाजार धारणा बेहद मजबूत हो गयी.

पिछले सप्ताह के आखिरी दिनों के घटनाक्रम के बाद सटोरियों और निर्यातकों की भारी डॉलर कटान से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 66.20 पर काफी मजबूत खुला, जो बीते शुक्रवार को 66.60 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. दोपहर के कारोबार में रुपया 65.76 रुपये प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर को छू गया और अंत में यह 78 पैसे अथवा 1.17 फीसदी की जोरदार तेजी दर्शाता 65.82 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह छह नवंबर, 2015 के बाद का सबसे ऊंचा बंद स्तर है.

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक भी मंगलवार को 496.40 अंकों की तेजी दर्शाता 29,442.63 अंक पर बंद हुआ. इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने कारोबार के लिए डॉलर-रुपये की संदर्भ दर 66.1800 रुपये प्रति डॉलर और यूरो-रुपये के लिए 70.4354 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी. अंतरमुद्रा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version