27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:22 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeBusiness118 अंक टूट कर खुला सेंसेक्स, 7950 के नीचे निफ्टी

118 अंक टूट कर खुला सेंसेक्स, 7950 के नीचे निफ्टी

मुंबई : देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख देखने को मिला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह117.85 अंकों कीगिरावट के साथ 25922.85 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.05 अंकों कीगिरवाट के साथ 7950केनीचे खुला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे 258.87 अंकों यानि 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,781.83 पर, जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 73.25 अंकों यानि 0.92 प्रतिशत कीगिरावट के साथ 7,912.50 पर करोबार करते देखे गये.

इससे पहले भारतीय बाजारों मेंशुक्रवारकेकारोबार के दौरान लगातार आठवें दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा था. बीएसई का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 86 अंक लुढक कर 25,893 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 25 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में 7,954 अंक पर पहुंच गया.

वहीं गुरुवार को घरेलू बाजार में लगातार सातवें दिन गिरावट का दौर जारी रहा था. किसी प्रमुख घटनाक्रम के अभाव तथा नोटबंदी की वजह से तिमाही नतीजों पर प्रभाव पड़ने की आशंका के बीच सेंसेक्स करीब 263 अंक के नुकसान से 26,000 अंक से नीचे आ गया. मार्च, 2015 के बाद यह सेंसेक्स में गिरावट का सबसे लंबा सिलसिला है. वैश्विक स्तर पर भी बाजारों में गिरावट आयी. निफ्टी 8,000 अंक से नीचे करीब एक महीने के निचले स्तर पर आ गया. निफ्टी में यह जून, 2015 के बाद गिरावट का सबसे लंबा सिलसिला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें